Megaceclo p tablet uses in hindi: मेगासेक्लो पी टैबलेट (Megaceclo p tablet) एक दर्द निवारक दवा है, जिसका निर्माण एरिस्टो फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Aristo Pharmaceuticals Private Limited) द्वारा किया जाता है। इस टैबलेट का उपयोग रूमेटॉइड आर्थराइटिस, एंकीलोजिंग स्पोंडिलाइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी स्थितियों में दर्द व सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग कई अन्य चीजों के लिए किया जाता है। इसकी सारी जानकारी आपको आगे विस्तार से मिल जाएगी। साथ ही साथ आप इसके फायदे और अन्य चीजों के बारे में भी जान सकेंगे।
मगर उससे पहले यह जान लीजिये कि मेगासेक्लो पी टैबलेट (Megaceclo p tablet) में पैरासिटामोल (325मि.ग्रा) और एसिक्लोफेनाक (100मि.ग्रा) नामक साल्ट होता है। पैरासिटामोल एक दर्द निवारक दवा है। जबकि एसिक्लोफेनाक एक गैर-स्टेरॉयड सम्बन्धी सूजन-रोधी दवा है। इस टैबलेट का उपयोग आपको कभी भी डॉक्टर से राय लेने के बाद करना चाहिए। ताकि किसी भी तरह के साइड इफेक्ट से बचा जा सके। ऐसे में अब आइए इस टैबलेट के उपयोग और लाभ आदि के बारे में बारीकी से जानते हैं।
मेगासेक्लो पी टैबलेट का उपयोग – Megaceclo P Tablet Uses in Hindi
मेगासेक्लो पी टैबलेट (Megaceclo p tablet) एक दर्द मिटाने वाली टैबलेट है, जिसका उपयोग मुख्यत: कई तरह के दर्द से राहत दिलाने के लिए किया जाता है। इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
1) कई तरह के दर्द में राहत दिलाने के लिए –
इस टैबलेट का उपयोग कई तरह के दर्द में किया जाता है। इसका उपयोग मांसपेशियों में दर्द, पीठ में दर्द, दांत में दर्द या कान और गले में दर्द के लिए भी किया जाता है। मगर इसे डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इस्तेमाल करना चाहिए। वरना कई साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं।
2) रूमेटॉइड आर्थराइटिस –
इसका उपयोग रूमैटॉइड अर्थराइटिस के इलाज के लिए भी किया जाता है, जोकि एक जलन वाला अर्थराइटिस है। यह जोड़ों को प्रभावित करता है। इससे कलाई, उंगलियों, कोहनी, घुटनों, और एड़ियों में दर्द और सूजन हो जाता है। इसके विपरीत कई बार जोड़ पूरी तरह से खराब हो जाते हैं।
3) एंकीलोजिंग स्पोंडिलाइटिस –
एरिस्टो फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही इस टैबलेट का उपयोग एंकीलोजिंग स्पोंडिलाइटिस के इलाज में भी किया जाता है। यह एक सूजन संबंधी बीमारी है, जो समय के साथ रीढ़ की हड्डियों को आपस में जोड़ सकती है। इससे रीढ़ की हड्डी काफी कम लचीली हो जाती है और झुकी हुई मुद्रा हो सकती है।
4) ऑस्टियोआर्थराइटिस –
इन सब के अलावा इसका उपयोग ऑस्टियोआर्थराइटिस को सही करने के लिए भी किया जाता है। यह गठिया का सबसे आम रूप होता है, जोकि जोड़ों में मौजूद उपास्थि के समय के साथ खराब होने से होता है। जोड़ों में मौजूद उपास्थि हड्डियों के सिरों को ढकती है और घर्षण रहित गति की अनुमति देती है। मगर इसके खराब होने की वजह से हड्डियां आपस में रगड़ने लगती हैं और जोड़ों की हलचल कम हो जाती है।
Read Also: ग्रिलिंक्टस सिरप के उपयोग | मल्टीविटामिन के उपयोग | लीफोर्ड टैबलेट के उपयोग
मेगासेक्लो पी टैबलेट के फायदे – Megaceclo P Tablet Benefits in Hindi
मेगासेक्लो पी टैबलेट (Megaceclo p tablet) का उपयोग करने से सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि इससे जोड़ों और मांसपेशियों को प्रभावित करने वाली स्थितियों में दर्द, जलन और सूजन से थोड़े समय के लिए राहत मिलती है। इसका उपयोग करने से कई तरह के दर्द में आराम मिलता है। इसका उपयोग करने से मांसपेशियों में दर्द, पीठ में दर्द, दांत में दर्द या कान और गले में दर्द से राहत मिलती है।
इसके अलावा इसका उपयोग करने से रूमेटॉइड आर्थराइटिस, एंकीलोजिंग स्पोंडिलाइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस में भी राहत मिलता है। मगर इसका उपयोग डॉक्टर से राय लेने के बाद करना चाहिए। ताकि कोई साइड इफेक्ट न हो। चूंकि इसका उपयोग करने से मतली, उल्टी, पेट दर्द, भूख न लगना, सीने में जलन और दस्त आदि की समस्या हो सकती है।
Read Also: ओफ़्लॉक्सासिन टेबलेट के फायदे | डिफ्लैजाकॉर्ट टैबलेट के फायदे | मेट्रोगिल टैबलेट के फायदे
मेगासेक्लो पी टैबलेट को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs About Megaceclo P Tablet
उत्तर: इस टैबलेट का उपयोग रूमेटॉइड आर्थराइटिस, एंकीलोजिंग स्पोंडिलाइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी स्थितियों में दर्द व सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। साथ ही साथ इसका उपयोग मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द, दांत दर्द व कान और गले में दर्द से राहत दिलाने के लिए भी किया जाता है। मगर इसे डॉक्टर से राय लेने के बाद ही उपयोग करना चाहिए।
उत्तर: इस टैबलेट का उपयोग करने से कई तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जिस वजह से बिना डॉक्टर की राय लिए ऐसा नहीं करना चाहिए। इसका उपयोग करने से मिचली आना, उल्टी, पेट दर्द, भूख में कमी, सीने में जलन और डायरिया (दस्त) की समस्या शुरू हो सकती है। हालांकि यह साइड इफेक्ट हर किसी में देखने को नहीं मिलते हैं।
उत्तर: जी नहीं, मेगासेक्लो पी टैबलेट (Megaceclo p tablet) एक दर्द मिटाने वाली टैबलेट है, जिसका उपयोग करने से इसकी लत नहीं लगती है। हालांकि इसके बावजूद सावधानी बरतना जरूरी है साथ ही इसका उपयोग बिना डॉक्टर की राय लिए नहीं करना चाहिए।
उत्तर: अगर आप मेगासेक्लो पी टैबलेट का उपयोग डॉक्टर से राय लेने के बाद और उसके निर्देशानुसार कर रहे हैं तो यह सुरक्षित है। लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो यह हानिकारक भी हो सकता है।
उत्तर: जी नहीं, इस टैबलेट का उपयोग शराब के साथ नहीं किया जा सकता है। चूंकि इससे रोगी की स्थिति बिगड़ सकती है और शरीर में नए रोग पैदा हो सकते हैं।
उत्तर: गर्भवती महिलाओं द्वारा मेगासेक्लो पी टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है या नहीं इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी मौजूद नहीं है, जिस वजह से इसका उपयोग डॉक्टर की राय लेने के बाद ही करना चाहिए। ताकि किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट होने से बचा जा सके।
उत्तर: स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मेगासेक्लो पी टैबलेट का उपयोग डॉक्टर से राय लेने के बाद करना चाहिए। चूंकि इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी मौजूद नहीं है।
उत्तर: जी हां, मेगासेक्लो पी टैबलेट का उपयोग करने से जिगर पर असर पड़ता है, जिस वजह से इसका इस्तेमाल डॉक्टर से राय लिए बिना नहीं किया जा सकता है। खासकर जिगर के रोगियों को इसका उपयोग डॉक्टर से राय लेने के बाद ही करना चाहिए।
उत्तर: जी हां, मेगासेक्लो पी टैबलेट के उपयोग से किडनी पर असर पड़ता है। ऐसे में किडनी के रोगी को इसका उपयोग डॉक्टर से राय लेने के बाद ही करना चाहिए। ताकि उसके स्वास्थ्य में कोई गिरावट न आए।
उत्तर: बच्चों द्वारा इस टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है या नहीं इसको लेकर कोई ख़ास जानकारी मौजूद नहीं है, जिस वजह से डॉक्टर से राय लेने के बाद ही इसका उपयोग करना चाहिए।
Read Also: यूडिलिव 300 एमजी की जानकारी | अल्कासोल सिरप की जानकारी | नीरी सिरप की जानकारी