Leeford (Leekuf) tablet uses in hindi: Leeford tablet uses के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि Leeford नाम की कोई टैबलेट ही नहीं है। बल्कि यह एक कंपनी है, जोकि टैबलेट और दवाइयां बनाती है। इसका नाम Leeford Healthcare Ltd है। Leeford Healthcare Ltd कई तरह की दवाई बनाती है और उनमें से सबसे ज्यादा अगर कोई दवाई इस्तेमाल की जाती है तो वह Leeford की लीकफ टैबलेट (Leekuf Tablet) है। अपने इस ब्लॉग के जरिए हम आपको Leeford के इसी टेबलेट के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर Leeford tablet uses क्या-क्या हैं और इसके नुकसान क्या हैं।
Leeford (Leekuf) tablet की जानकारी
Leeford tablet uses के बारे में जानने से पहले उसके बारे में कुछ बातें जान लीजिए। सबसे पहली की Leeford खुदमें कोई टैबलेट नहीं है। बल्कि यह एक कंपनी है, जिसका काम टैबलेट और दवाइयां बनाना है। यानी अगर आप Leeford tablet uses in hindi के बारे में जानने जाएंगे तो आपको अलग-अलग वेबसाइट पर अलग-अलग यूजेस दिखाई देंगे। अपने इस ब्लॉग में हम इसी के एक टैबलेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि Leekuf Tablet है। इसका इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है और अक्सर Leeford tablet खोजने पर यही सबसे पहले मिलती है।
मालूम हो कि Leekuf Tablet एक ऐसी टैबलेट है, जिसका इस्तेमाल सामान्य तौर पर सूखी खांसी के इलाज के लिए किया जाता है। इसके अलावा इससे एलर्जी के लक्षणों जैसे कि छींक, नाक बहना, सूजन (आंखों, नाक, गले में) और बंद नाक आदि से राहत मिलती है। साथ ही यह बलगम को पतला और ढीला करता है, जिससे जमा हुआ कफ बिना किसी परेशानी आसानी से बाहर निकल जाता है।
इसमें चार साल्ट होते हैं, जोकि गुआइफेनसिन (100मि.ग्रा), ब्रोमहेक्सिन (मी.ग्रा), क्लोरफेनीरामिन मेलेट (2मि.ग्रा) और डेक्स्ट्रोमेथॉर्फन हाय्ड्रोब्रोमाइड (10मि.ग्रा) है। इसे 30°C से कम तापमान वाले जगह पर रखने की सलाह दी जाती है। ऐसे में अब आइए Leeford tablet uses in hindi के अंदर उसके सबसे असरदार दवाई Leekuf के बारे में और चीजें जानते हैं।
Also Read: क्रोसिन टैबलेट की जानकारी | विकोरील टैबलेट की जानकारी
लीफोर्ड (लीकुफ़) टैबलेट के उपयोग – Leeford (Leekuf) tablet uses in hindi
Leeford के सबसे असरदार दवाई Leekuf tablet का उपयोग मुख्यत: सूखी खांसी के इलाज के लिए किया जाता है। सूखी खांसी में अकसर बलगम/म्यूकस का उत्पादन नहीं होता है या वो सीने में जम जाता है। इससे गले में सुरसुराहट और खुजली होती है। इसके साथ ही ठंड, फ्लू, एलर्जी या गले में जलन के कारण भी ऐसा हो सकता है। Leeford का Leekuf tablet (Leeford tablet uses in hindi) सूखी खांसी को खत्म करने का काम करता है, जिससे गले में हो रही जलन भी खत्म हो जाती है। इतना ही नहीं बल्कि Leekuf tablet uses से एलर्जी के लक्षण जैसे आंखों से पानी आना, छींक और बहती नाक भी सही होती है।
लीफोर्ड (लीकुफ़) टैबलेट के फायदे – Leeford (Leekuf) tablet Benefits in Hindi
Leeford के Leekuf tablet के कई सारे फायदे हैं, जिनमें कुछ काफी बेहतरीन जबकि कुछ सामान्य हैं। इस टैबलेट के इस्तेमाल से सूखी खांसी और उसके कारण गले में होने वाली सुरसुराहट और खुजली से आराम मिलता है। साथ ही Leekuf tablet से एलर्जी के लक्षण जैसे आंखों से पानी आना, छींक और बहती नाक भी सही होती है।
Also Read:ओम्नाकोर्टिल टैबलेट के फायदे || ट्राइप्टोमेर टैबलेट के फायदे || सिट्रिज़िन टैबलेट के फायदे
लिफोर्ड (लीकुफ़) टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान (Leeford (Leekuf) tablet Side Effects in Hindi)
Leeford के Leekuf tablet से काफी कम नुकसान होता है। साथ ही इसके साइड इफेक्ट्स अपने आप समय के साथ खत्म हो जाते हैं। ऐसे में ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है। मगर इसका इस्तेमाल डॉक्टर्स की सलाह पर ही करना चाहिए और साइड इफेक्ट्स के जल्द सही न होने पर डॉक्टर्स से परामर्श लेना आवश्यक है। इस दवाई से होने वाले साइड इफेक्ट्स में
- मिचली आना
- डायरिया (दस्त)
- पेट में दर्द
- अपच
- पेट ख़राब होना
- उल्टी
- पेट फूलना
- चक्कर आना
- सिर दर्द
- रैश
- हाइव्स
- पसीना आना
- नींद आना शामिल है।
Also Read: निसिप प्लस टैबलेट के साइड इफेक्ट || बिफिलैक कैप्सूल के साइड इफेक्ट
लिफोर्ड (लीकुफ़) टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Leeford (Leekuf) tablet in Hindi
Leeford के Leekuf tablet का उपयोग डॉक्टर्स के सलाह पर करना चाहिए चूंकि इसकी अधिक मात्रा या ज्यादा सेवन आपको काफी हानि पंहुचा सकता है। इसका सेवन खाने के बाद या उससे पहले दोनों समय किया जा सकता है। इस टैबलेट का इस्तेमाल व्यक्ति के उम्र और वजन के अनुसार करना चाहिए। इसे गुनगुने पानी के साथ लेना असरदार माना गया है। लेकिन इसके साथ या इसके बाद कभी भी शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। वरना ज्यादा परेशानी हो सकती है।
Also Read: फ्लेक्सन टैबलेट की खुराक || शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल की खुराक || सोम्प्राज़ 40 मिलीग्राम टैबलेट की खुराक
खुराक को लेना भूल जाने पर क्या करें
अगर गलती से आप किसी खुराक को लेना भूल जाते हैं तो आपको अगली खुराक में उसकी मात्रा को नहीं बढ़ाना है। यानी कभी भी मिस हुई खुराक को अगली खुराक में नहीं मिलना चाहिए। Leeford के Leekuf tablet का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर्स द्वारा बताई गई मात्रा के अनुसार करना चाहिए।
ज्यादा खुराक लेने पर क्या करें
अगर किसी ने गलती से Leeford के Leekuf tablet की ज्यादा खुराक ले ली है तो उसे बिना देरी किए डॉक्टर्स से मिलना चाहिए। चूंकि इसका अधिक इस्तेमाल शरीर में अन्य रोगों को बढ़ा सकता है।
लिफोर्ड (लीकुफ़) टैबलेट की कीमत – Leeford (Leekuf) tablet Price
Leeford के Leekuf tablet की कीमत मात्र 30 रुपये है। लेकिन कुछ मेडिकल स्टोर्स पर आपको यह दवाई ऑफर में 25 या 20 रुपये की भी मिल सकती है।
लिफोर्ड (लीकुफ़) टैबलेट के विकल्प – Leeford (Leekuf) tablet Substitute in Hindi
Leeford के Leekuf tablet के विकल्प को लेकर कोई जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन डॉक्टर्स की सलाह के बाद आपको इसके कुछ अन्य विकल्प देखने को मिल सकते हैं। साथ ही अगर आप सूखी खांसी आदि के लिए कोई दवाई लेना चाहते हैं तो भी आपको काफी दवाइयां मिल सकती हैं।
लिफोर्ड (लीकुफ़) टैबलेट की रासायनिक संरचना – Leeford (Leekuf) tablet Composition in Hindi
- Leekuf Tablet में कुल चार साल्ट होते हैं, जोकि गुआइफेनसिन (100मि.ग्रा), ब्रोमहेक्सिन (मी.ग्रा), क्लोरफेनीरामिन मेलेट (2मि.ग्रा) और डेक्स्ट्रोमेथॉर्फन हाय्ड्रोब्रोमाइड (10मि.ग्रा) है।
- यह टैबलेट के रूप में आता है और इसे 30°C के नीचे रखना चाहिए।
लिफोर्ड (लीकुफ़) टैबलेट को लेकर सावधानियां (Precautions regarding Leeford (Leekuf) tablet)
Leeford के Leekuf tablet का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर्स की राय के बाद करने की सलाह दी जाती है। चूंकि इसके इस्तेमाल से कई अन्य तरह की परेशानियां हो सकती हैं, जिनके बारे में हमने नीचे बारीकी से बताया है।
गर्भावस्था
Leekuf tablet के इस्तेमाल से गर्भवती महिलाओं को काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में उनको इस टैबलेट का उपयोग हमेशा डॉक्टर्स की राय लेने के बाद करना चाहिए।
स्तनपान
इसके साथ ही Leeford के Leekuf tablet का इस्तेमाल स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी हानिकारक माना जाता है। ऐसे में उन्हें भी इसके उपयोग से पहले डॉक्टर्स की राय लेना जरूरी है।
एलर्जी
किसी भी तरह की एलर्जी वाले व्यक्ति को इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स की सलाह लेना जरूरी है। अन्यथा काफी परेशानी हो सकती है।
गुर्दे की बीमारी
गुर्दे की बीमारी वाले व्यक्ति को Leeford के Leekuf tablet का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स की राय लेना जरूरी है। चूंकि इस दवा का गुर्दे पर भी असर देखने को मिलता है।
जिगर की कमजोरी
Leeford के Leekuf tablet का इस्तेमाल करने से जिगर के रोगी को भी काफी हल्की परेशानी हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर्स से राय लेना अच्छा विकल्प है।
जरूरत से ज्यादा उपयोग
Leekuf tablet का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना कई अन्य तरह की परेशानी खड़ी कर सकता है। ऐसे में इसका इस्तेमाल डॉक्टर्स के निर्देशानुसार ही करना चाहिए।
जीर्ण कुपोषण
कुपोषण के रोगी को न सिर्फ Leeford के Leekuf tablet बल्कि किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स से मिलना जरूरी है।
बच्चों में उपयोग
बच्चों द्वारा इस टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है या नहीं इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि डॉक्टर्स की राय के बाद इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
Leeford Tablet Uses को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले अहम सवाल
प्रश्न: Leeford (Leekuf) tablet का उपयोग किस लिए किया जाता है?
उत्तर: Leeford के Leekuf tablet का इस्तेमाल सूखी खांसी के इलाज के लिए किया जाता है और इसके अलावा इसका प्रयोग एलर्जी के लक्षणों जैसे छींक, नाक बहना, सूजन (आंखों, नाक, गले में) और बंद नाक आदि से राहत के लिए भी किया जाता है।
प्रश्न: Leeford (Leekuf) tablet किस तरह से काम करती है?
उत्तर: Leeford की Leekuf tablet बलगम को पतला और ढीला करने का काम करती है, जिससे जमा हुआ कफ बिना किसी परेशानी आसानी से बाहर निकल जाता है और सूखी खांसी से राहत मिलती है।
प्रश्न: Leeford के Leekuf tablet के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
उत्तर: इस टैबलेट के काफी कम साइड इफेक्ट्स हैं। लेकिन उनमें से कुछ काफी गंभीर मानें जाते हैं। इसके साइड इफेक्ट्स में मिचली आना, डायरिया (दस्त), पेट में दर्द, अपच, पेट ख़राब होना, चक्कर आना, सिर दर्द, रैश, हाइव्स, उल्टी, पेट फूलना, पसीना आना और नींद आना शामिल है।
Also Read: Wikoryl Tablet Uses in Hindi || Deriphyllin Tablet Uses in Hindi || Crocin Tablet Uses in Hindi