Ofloxacin tablet uses in hindi: Ofloxacin एक ऐसी दवाई या टैबलेट है, जिसका उपयोग डॉक्टर्स की सलाह के बाद किया जाता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से बैक्टीरियल संक्रमण, यूरिन इन्फेक्शन और आंख-कान के संक्रमण के लिए किया जाता है। हालांकि इसके अलावा भी यह दवाई कई अन्य चीजों में काफी कारगर साबित होती है।
इसके साथ ही साथ इस दवाई के कुछ साइड इफेक्ट भी हैं, जिनके बारे में जानना बेहद जरुरी है। ऐसे में आइए Ofloxacin tablet uses in hindi के बारे में जानने के साथ ही साथ इसके नुकसान और अन्य सभी चीजों के बारे में जानते हैं।
Ofloxacin tablet की जानकारी
दरअसल, Ofloxacin tablet एक ऐसी टैबलेट है, जिसका इस्तेमाल बैक्टीरियल संक्रमण, यूरिन इन्फेक्शन और आंख-कान के संक्रमण आदि को कम करने के लिए किया जाता है। इस टैबलेट का निर्माण कई कंपनियों द्वारा किया जाता है और उन सभी में Ofloxacin नामक साल्ट होता है। आपको Ofloxacin की टैबलेट कई अलग नाम और अलग कंपनी से मिल सकती है। लेकिन सभी का काम एक जैसा रहेगा।
हां, मगर आपको अलग-अलग कंपनियों में इसका प्राइज अलग-अलग देखने को मिल सकता है। उदाहरण के तौर पर Cipla Ltd की कंपनी में आपको यह Oflox के रूप में जबकि Mankind Pharma Ltd में Zenflox के नाम से मिल सकता है। इस दवाई से आपको मतली, सिरदर्द, चक्कर आना, खुजली आदि जैसी समस्या हो सकती है, जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है। लेकिन उससे पहले यह जान लीजिए कि आखिर Ofloxacin tablet किस प्रकार काम करता है?
Also Read: सोम्प्राज़ 40 मिलीग्राम टैबलेट की जानकारी | निसिप टैबलेट 100 एमजी की जानकारी
ओफ़्लॉक्सासिन टैबलेट के उपयोग – Ofloxacin tablet uses in hindi
Ofloxacin एक ऐसी दवा है, जोकि कई तरह की बीमारियों से छुटकारा दिलाने का काम करती है। हलांकि इसका मुख्य उपयोग बैक्टीरियल संक्रमण, यूरिन इन्फेक्शन और आंख-कान के संक्रमण को कम करना या खत्म करने का होता है।
- यूरिन इन्फेक्शन
- कान में इन्फेक्शन, कान बजना, कान में दर्द, बहरापन और बाहरी कान का संक्रमण
- बैक्टीरियल संक्रमण
- आंख का संक्रमण, आंखों की सूजन
- सूजाक
- स्किन इन्फेक्शन
- पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (श्रोणि सूजन की बीमारी)
- ब्रोंकाइटिस
- प्रोस्टेटाइटिस
Also Read: क्लैवैम 625 टैबलेट के उपयोग | ज़ेरोडोल-एसपी टैबलेट के उपयोग | बीकोस्यूल्स कैप्सूल के उपयोग
ओफ़्लॉक्सासिन टैबलेट के फायदे – Ofloxacin tablet Benefits in Hindi
बता दें कि Ofloxacin tablet के कई सारे लाभ हैं और कई लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। इस टैबलेट के इस्तेमाल से आपको लगभग हर तरह के बैक्टीरियल संक्रमण से राहत मिल सकती है। चाहे वह कान का कोई संक्रमण हो या फिर आंख का। इसके अलावा इसका इस्तेमाल करने से मूत्र पथ, जठरांत्र संबंधी मार्ग और महिला जननांग अंग के इन्फेक्शन भी दूर होते हैं।
Also Read: इकोस्प्रिन टैबलेट के फायदे | न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के फायदे | नोरफ्लॉक्स टीजेड टैबलेट के फायदे
ओफ़्लॉक्सासिन टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान – Ofloxacin tablet Side Effects in Hindi
अब तक हमने Ofloxacin tablet uses in hindi के बारे में बात की। लेकिन अब हम इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में जानने जा रहे हैं। मालूम हो कि Ofloxacin tablet के इस्तेमाल से कई तरह के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिनमें से कुछ काफी सामान्य हैं, जबकि कुछ काफी गंभीर हैं। ऐसे में हमने सभी को नीचे वर्गीकृत करके लिख रखा है। हालांकि यह साइड इफेक्ट्स हर किसी के शरीर में देखने को नहीं मिलते हैं।
- गंभीर – एलर्जी, दृष्टि हानि, स्टीवन-जॉनसन सिंड्रोम, ब्रोन्कोस्पासम (श्वसनी-आकर्ष) और बहरापन।
- मध्यम – कब्ज, योनि सूजन, हेपेटाइटिस, पीलिया और हल्का।
- हल्का – मतली या उलटी, दस्त, पॉलीयूरिया, लाल चकत्ते, अनिद्रा, चक्कर आना, पेट की गैस, ऊंघना, बुखार और ठंड लगना।
Also Read: बेटनोवेट-सी क्रीम के साइड इफेक्ट | हिमालय लिव-52 टैबलेट के साइड इफेक्ट
ओफ़्लॉक्सासिन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Ofloxacin tablet in Hindi
Ofloxacin tablet काफी कारगर दवाई है और इसके कई सारे साइड इफेक्ट्स भी हैं। यही कारण है कि इसका इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर्स की राय के अनुसार ही करना चाहिए। हालांकि सिर्फ यही दवाई नहीं बल्कि किसी भी दवा का इस्तेमाल डॉक्टर्स की राय के अनुसार ही करना चाहिए। लेकिन सामान्य तौर पर Ofloxacin का इस्तेमाल खाना खाने के बाद किया जाता है। यह दवाई दिन में दो बार (1 टैबलेट सुबह और एक टैबलेट शाम) ली जा सकती है। मगर रोगी के शरीर के वजन, लिंग, बीमारी आदि के अनुसार इसकी खुराक बदल भी सकती है।
खुराक को लेना भूल जाने पर क्या करें
अगर आप गलती से किसी समय Ofloxacin tablet की खुराक को लेना भूल जाते हैं तो आपको जब याद आए तभी इसे ले लेना चाहिए। लेकिन उस समय केवल एक ही टैबलेट खानी चाहिए। इसका मतलब कभी भी मिस हुई खुराक को अगले खुराक के साथ नहीं मिलाना चाहिए। ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इसके साथ ही साथ अगर आप सुबह के वजाय दोपहर में दवा खाते तो आपको दूसरी टैबलेट देर रात में खानी होगी। चूंकि इसमें करीब 12 घंटे का गैप होना चाहिए।
Also Read: केटोरोल डीटी टैबलेट की खुराक | काइमोरल फोर्ट टैबलेट की खुराक | प्रेगा न्यूज़ टैबलेट की खुराक
ज्यादा खुराक लेने पर क्या करें
अगर आप गलती से इस टैबलेट का ज्यादा डोज ले लेते हैं तो आपको बिना किसी देरी डॉक्टर्स से मिलना चाहिए। वरना आपकी स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। हालांकि कभी भी कोई भी दवाई लेने से पहले डॉक्टर्स की सलाह जरूर लेनी चाहिए और उन्हें उसी मात्रा में लेना चाहिए। जैसा डॉक्टर्स द्वारा बताया गया है।
Ofloxacin tablet की सावधानियां (Ofloxacin tablet precautions)
Ofloxacin tablet एक ऐसी टैबलेट है, जिसके कई सारे उपयोग और साइड इफेक्ट्स हैं। ऐसे में आप जब भी इसका इस्तेमाल करें डॉक्टर्स की राय जरूर लें। साथ ही Ofloxacin tablet के इस्तेमाल से पहले कुछ सावधानियां जरूर बरतें, जोकि नीचे बताई गई हैं।
गर्भावस्था
Ofloxacin tablet के इस्तेमाल से गर्भवती महिलाओं को थोड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर्स की राय लेना काफी जरुरी है।
स्तनपान
इसके साथ ही Ofloxacin tablet का इस्तेमाल स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी हानिकारक हो सकता है। ऐसे में उन्हें भी डॉक्टर्स की राय के बाद ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
एलर्जी
अगर किसी को पहले से किसी तरह की कोई एलर्जी है तो उसे Ofloxacin tablet का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स की सलाह जरूर लेनी चाहिए। वरना कई तरह की परेशानी हो सकती है।
गुर्दे की बीमारी
इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से गुर्दे पर थोड़ा असर जरूर पड़ता है। ऐसे में अगर किसी को पहले से ही गुर्दे की बीमारी है तो उसे डॉक्टर्स की राय लेना काफी जरुरी है।
जिगर की कमजोरी
Ofloxacin tablet के इस्तेमाल से जिगर पर भी हल्का असर पड़ता है। ऐसे में इस हाल में भी डॉक्टर्स से राय लेना जरुरी है।
जरूरत से ज्यादा उपयोग
अगर कोई किसी भी कारणवश जरूरत से ज्यादा Ofloxacin tablet का इस्तेमाल करता है तो उसे कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इसका इस्तेमाल डॉक्टर्स के निर्देशानुसार ही करना चाहिए।
जीर्ण कुपोषण
अगर कोई जीर्ण कुपोषण का शिकार है तो उसे Ofloxacin tablet का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स से मिलना जरुरी है। चूंकि उनकी शारीरिक क्षमता पहले से ही काफी कम होती है।
बच्चों में उपयोग
Ofloxacin tablet का इस्तेमाल छोटे बच्चों को कराने से बचना चाहिए। चूंकि इसमें हाई पावर होती है, जोकि बच्चों को हानि पंहुचा सकता है। या अगर किसी सिचुएशन में बच्चों को इसका इस्तेमाल कराना पड़ा तो उन्हें एक बार में आधी टैबलेट ही देनी चाहिए।
Ofloxacin tablet के इंटरैक्शन क्या है? (What are the interactions of Ofloxacin tablet?)
अब तक हमने अपने इस ब्लॉग में Ofloxacin tablet को लेकर सारी बातें बता दी हैं। ऐसे में अब आइए इस टैबलेट के इंटरैक्शन के बारे में जानते हैं। यानी इस टैबलेट का अन्य कुछ चीजों के सार्थ कैसा रवैया रहता है।
शराब के साथ इंटरैक्शन
अगर Ofloxacin tablet का इस्तेमाल शराब या किसी अन्य नशीली पदार्थ के साथ किया जाएगा तो यह हानिकारक हो सकता है और इससे शरीर को नुकसान होना तय है। हालांकि सिर्फ यही नहीं बल्कि कोई भी अन्य दवाई के इस्तेमाल से पहले या तुरंत बाद शराब पीने से बचना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ इंटरैक्शन
Ofloxacin tablet खाने के बाद लैब टेस्ट के दौरान अलग रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में कोई भी लैब टेस्ट कराने से पहले इस दवाई का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
दवाओं के साथ इंटरैक्शन
Ofloxacin tablet का इस्तेमाल किसी अन्य दवा के साथ हानिकारक हो सकता है। इसलिए इसके उपयोग से पहले डॉक्टर्स की राय लेना अतिआवश्यक है। मौजूद जानकारी के अनुसार टिज़ानिडीन, सेलेजिलीन, डिसोपाइरामाइड और रासाजिलीन साल्ट वाली दवाइयों के साथ इसका सेवन काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
भोजन के साथ इंटरैक्शन
ओफ़्लॉक्सासिन टेबलेट का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को ज्यादा पानी पीना चाहिए और अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए। लेकिन इस दौरान डेयरी प्रोडट्स जैसे दूध, दही, पनीर आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। चूंकि इससे दवा का अवशोषण कम हो जाता है।
रोग के साथ इंटरैक्शन
Ofloxacin tablet का इस्तेमाल करने से पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको एट्रियल फाइब्रिलेशन, हार्ट फेल होना, कैल्शियम की कमी, पोटेशियम की कमी, थायराइड, मायस्थेनिया ग्रेविस, गुर्दे की बीमारी और शुगर नहीं होना चाहिए। चूंकि इन रोगों में यह दवा अलग असर कर सकती है। ऐसे में अपनी मौजूदा बीमारियों और दवाइयों के बारे में डॉक्टर्स को बताने के बाद भी इसका इस्तेमाल करें।
निष्कर्ष
Ofloxacin tablet का मुख्य इस्तेमाल बैक्टीरियल संक्रमण और यूरिन इन्फेक्शन आदि के लिए किया जाता है। ऐसे में आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स होने की वजह से आपको उन सभी चीजों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। हम आशा करते हैं कि आपको Ofloxacin tablet uses in hindi के सवाल का जवाब मिल गया होगा और अगर आपके पास इस दवाई से रिलेटेड कोई अन्य जानकारी है तो आप उसे कमेंट या फीडबैक के जरिए बता सकते हैं। ताकि इस ब्लॉग को उपडेट करके और बेहतर बनाया जा सके।
Ofloxacin tablet के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न: क्या भोजन से पहले या बाद में Ofloxacin tablet लेना चाहिए?
उत्तर: इसका उपयोग डॉक्टर्स के सुझाव के अनुसार करना चाहिए। हालांकि ओफ़्लॉक्सासिन टेबलेट का इस्तेमाल भोजन के बाद किया जा सकता है।
प्रश्न: Ofloxacin tablet का उपयोग किस लिए किया जाता है?
उत्तर: ओफ़्लॉक्सासिन टेबलेट का उपयोग बैक्टीरियल संक्रमण, यूरिन इन्फेक्शन और आंख-कान के संक्रमण को दूर करने के लिए किया जाता है।
प्रश्न: Ofloxacin tablet के सक्रिय तत्व क्या हैं?
उत्तर: Ofloxacin ही एक सक्रिय तत्व है और इसका इस्तेमाल कई अन्य चीजों के लिए किया जा सकता है। इस साल्ट की दवा कई अन्य नाम से मार्केट में मौजूद है।
प्रश्न: Ofloxacin tablet कैसे काम करता है?
उत्तर: Ofloxacin एक एंटीबायोटिक है, जो डीएनए-गाइरेज़ नामक बैक्टीरियल एंजाइम की क्रिया को रोककर काम करता है। यह टैबलेट बैक्टीरियल कोशिकाओं को विभाजित होने से रोकता है। साथ ही उन्हें मरम्मत करने का मौका नहीं देता है, जिससे वे मर जाते हैं।
प्रश्न: Ofloxacin tablet को कैसे लेना चाहिए?
उत्तर: ओफ़्लॉक्सासिन टेबलेट का इस्तेमाल खाना खाने के बाद दिन में दो बार किया जा सकता है। इसकी एक टैबलेट को सुबह और एक को शाम में लिया जा सकता है। हालांकि इसके उपयोग से पहले डॉक्टर्स से राय लेना जरुरी है।