Udiliv 300mg Tablet uses in hindi: यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) एक ऐसी टैबलेट है, जिसका इस्तेमाल डॉक्टर्स की सलाह पर किया जाता है। इस टैबलेट का उपयोग लीवर से जुड़े रोगों के इलाज के लिए किया जाता है, जिनमें लीवर सिरोसिस सबसे पहले स्थान पर है।
लेकिन इसके इस्तेमाल से डायरिया, बाल झड़ना और खुजली आदि जैसे साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं। ऐसे में आइए यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट की जानकारी – Udiliv 300 mg Tablet Information in Hindi
दरअसल, यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) का निर्माण एबट इंडिया लिमिटेड (Abbott India Ltd) द्वारा किया जाता है और इसके इस्तेमाल से लीवर से जुड़े रोगों का इलाज किया जाता है। इस टैबलेट का उपयोग लीवर सिरोसिस, लिवर खराब होने और लिवर बढ़ने की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है।
लेकिन इसके इस्तेमाल से डायरिया (दस्त), बाल झड़ना और खुजली आदि जैसे साइड इफेक्ट होते हैं, जिस वजह से
इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर्स की राय के बाद ही किया जाता है। इस टैबलेट में उर्सोडॉक्सिकोलिक एसिड (300 मिलीग्राम) (Ursodeoxycholic Acid – 300mg) नाम का साल्ट होता है। ऐसे में अब आइए इस टैबलेट के उपयोग के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Also Read: एसेक्लोफेनाक 100 एमजी टैबलेट की जानकारी | मेट्रोनिडाज़ोल 200 एमजी टैबलेट की जानकारी | मेट्रोनिडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट की जानकारी
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट के उपयोग – Udiliv 300 mg Tablet uses in hindi
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) का उपयोग कई तरह की बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। इनमें लीवर सिरोसिस (लीवर का काम करना बंद हो जाना या उसमें घाव होना), लिवर खराब होना, पित्त की पथरी और लिवर बढ़ना शामिल है। लेकिन इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर्स की राय के अनुसार किया जाता है। चूंकि लीवर से जुड़ी बीमारी काफी जल्दी ठीक नहीं होती है और लीवर मनुष्य के शरीर के अहम अंगों में से एक होता है। ऐसे में उसका इलाज अच्छे डॉक्टर के द्वारा ही किया जाना चाहिए।
Also Read: अल्ट्रासेट टैबलेट के उपयोग | ग्रिलिंक्टस सिरप के उपयोग | मल्टीविटामिन टैबलेट के उपयोग
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट के फायदे – Udiliv 300 mg Tablet Benefits in Hindi
एबट इंडिया लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) के उपयोग से कई तरह के फायदे होते हैं। लेकिन यह फायदे तभी हो सकेंगे जब आप इसका उपयोग डॉक्टर की राय के बाद करेंगे। इस टैबलेट के इस्तेमाल से लीवर सिरोसिस में आराम मिलता है और साथ ही इसके उपयोग से पित्त की पथरी भी ठीक होती है। इसके इस्तेमाल से लिवर के अधिकांश रोगों से मदद मिलती है। मगर इसके इस्तेमाल के दौरान कई तरह की बातों का ध्यान रखना होता है, जिसकी जानकारी डॉक्टर के द्वारा ही मिल सकती है।
Also Read: डिफ्लैजाकॉर्ट टैबलेट के फायदे | आई-पिल टैबलेट के फायदे | एन्टेरोजर्मिना के फायदे
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान – Udiliv 300 mg Tablet Side Effects in Hindi
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) के जितने फायदे हैं इसके उतने ही नुकसान या साइड इफेक्ट्स भी हैं। हालांकि यह नुकसान या साइड इफेक्ट्स केवल कुछ ही लोगों में देखने को मिलते हैं और धीरे-धीरे अपने आप सही हो जाते हैं। ऐसे में इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स से मिलना जरूरी है। चूँकि रोगों की स्थिति के अनुसार डॉक्टर इसके बारे में बेहतर जानकारी दे सकेंगे। अगर इसके उपयोग से होने वाले साइड इफेक्ट्स अपने आप सही नहीं होते हैं तो आपको बिना किसी देरी डॉक्टर से मिलना चाहिए। इसके साइड इफेक्ट्स में
- पेट में दर्द
- डायरिया (दस्त)
- बाल झड़ना
- खुजली
- मिचली आना
- रैश शामिल है।
Also Read: बेटनोवेट-एन के साइड इफेक्ट | टैक्सीम-ओ 200 टैबलेट के साइड इफेक्ट | एंडोरा मास के साइड इफेक्ट
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Udiliv 300 mg Tablet in Hindi
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) का उपयोग हमेशा डॉक्टर्स की राय के अनुसार करना चाहिए। चूंकि रोगी के रोगों की स्थिति, वजन और लिंग के अनुसार इसकी खुराक बदल सकती है। हालांकि मौजूदा जानकारियों के अनुसार इसका सेवन खाना खाने के बाद दिन में दो से 3 बार किया जा सकता है। हां मगर, इसका इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही करना चाहिए। इससे साइड इफेक्ट्स होने का खतरा काफी कम रहता है और साथ ही रोगों का इलाज भी काफी जल्दी होता है।
खुराक को लेना भूल जाने पर क्या करना चाहिए
रोग से जल्द से जल्द छुटकारा पाने के लिए यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर के बताए गए खुराक और समय के अनुसार करना चाहिए। लेकिन अगर आप गलती से इसकी कोई खुराक लेना भूल जाते हैं तो आपको अगली खुराक याद से लेनी होगी। मगर कभी भी मिस हुई खुराक को अगली खुराक में नहीं मिलाना है। यानी खुराक की मात्रा नहीं बदलनी है।
ज्यादा खुराक लेने पर क्या करें
अगर गलती से कभी कोई भी यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) का ज्यादा खुराक ले लेता है तो उसे बिना देरी डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए। अन्यथा इसके कई गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जोकि शरीर में नए रोगों को जन्म दे सकते हैं।
Also Read: इब्यूजेसिक प्लस की खुराक | डेरिफाइलिन टैबलेट की खुराक | क्रोसिन टैबलेट की खुराक
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट की कीमत – Udiliv 300mg Tablet Price in Hindi
एबट इंडिया लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) काफी महंगी टैबलेट है। इस टैबलेट की MRP 839.96 रुपये है। ऐसे में आपको इस टैबलेट के विकल्प के बारे में जानना बेहद जरूरी है, जिसकी जानकारी हमने नीचे दे रखी है। हालांकि अलग-अलग मेडिकल स्टोर्स पर आपको अलग-अलग दाम पर यह दवाई मिल सकती है। कुछ स्टोर्स पर आपको 21% की छूट जबकि कुछ पर 15% की छूट मिल सकती है। एक पत्ते में यूडिलिव 300 एमजी की केवल 15 गोलियां ही होती हैं। आपको यह टैबलेट ऑनलाइन भी मिल सकती है।
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट के विकल्प – Udiliv 300mg Tablet Substitute in Hindi
मार्केट में यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) के करीब 800 से ज्यादा विकल्प मौजूद हैं। लेकिन आपको इनमें से किसी का भी इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स की राय लेना जरूरी है। इस टैबलेट के विकल्पों में Ursodil 300mg Tablet, Ursobiac Tablet, Ursocol 300 Tablet, Ursonil 300 Tablet, Ufiliv 300mg Tablet, Vriliv 300mg Tablet आदि शामिल हैं।
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट की रासायनिक संरचना – Udiliv 300mg Tablet Composition in Hindi
- एबट इंडिया लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) में केवल उर्सोडॉक्सिकोलिक एसिड (300 मिलीग्राम) नाम का साल्ट होता है।
- इस दवा टैबलेट के रूप में आती है और यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट के एक पत्ते में सिर्फ 15 गोली होती हैं।
- इस टैबलेट को 30°C के नीचे रखने की सलाह दी जाती है।
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट को लेकर सावधानियां – Precautions regarding Udiliv 300mg Tablet
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) काफी पावरफुल टैबलेट मानी जाती है, जिस वजह से इसके इस्तेमाल से पहले कई तरह की सावधानियां बरतना जरूरी है। लेकिन सबसे पहले इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर्स की राय के बाद ही करना चाहिए। ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
गर्भावस्था
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) के उपयोग से गर्भवती महिलाओं को कोई खास नुकसान नहीं होता है, जिस वजह से वह बिना किसी परेशानी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इसके बावजूद इस टैबलेट के उपयोग से पहले डॉक्टर्स की राय लेना जरूरी है।
स्तनपान
इस टैबलेट का इस्तेमाल स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए हल्का नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में उन्हें इसके उपयोग से पहले डॉक्टर्स की सलाह जरूरी लेनी चाहिए।
एलर्जी
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) का इस्तेमाल करने से एलर्जी वाले व्यक्ति को परेशानी हो सकती है। चूंकि इसे रेशस और खुजली होने की समस्या बनी रहती है। ऐसे में उन्हें इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स से मिलना अतिआवशय है।
गुर्दे की बीमारी
अगर कोई गुर्दे की बीमारी से परेशान है तो उसे यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) का उपयोग करने से पहले डॉक्टर्स की राय जरूरी है। हालांकि इस टैबलेट के उपयोग से गुर्दे पर कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं।
जिगर की कमजोरी
जिगर के रोगियों को द्वारा यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) का इस्तेमाल बिना किसी डर के किया जा सकता है। चूंकि इससे जिगर के रोगों का ही इलाज किया जाता है। हालांकि रोग और रोगी की स्थिति के अनुसार इसका इस्तेमाल करना चाहिए। जिस वजह से डॉक्टर्स की राय लेना जरूरी है।
जरूरत से ज्यादा उपयोग
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) का जरूरत से ज्यादा उपयोग शरीर में कई अन्य तरह की बीमारियां पैदा कर सकता है। ऐसे में इसका इस्तेमाल डॉक्टर्स के निर्देशानुसार ही करना चाहिए। ताकि कोई साइड इफेक्ट न हो।
जीर्ण कुपोषण
कुपोषण के मरीज को इस टैबलेट का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर्स की सलाह के बाद करना चाहिए। चूंकि उस व्यक्ति के शरीर पर इसके कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
बच्चों में उपयोग
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) को हमेशा बच्चों की पहुंच से दूर रखने की सलाह दी जाती है। हालांकि इसका उपयोग डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार किया जा सकता है। मगर इसको लेकर कोई जानकारी मौजूद नहीं है।
यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न: यूडिलिव टैबलेट का क्या काम है?
उत्तर: यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) का काम लीवर की बीमारियों का इलाज करने का है। इसका उपयोग लीवर सिरोसिस (लीवर का काम करना बंद हो जाना या उसमें घाव होना), लिवर खराब होना, पित्त की पथरी और लिवर बढ़ना आदि के लिए किया जाता है।
प्रश्न: क्या यूडीलिव टैबलेट लीवर के लिए अच्छा है?
उत्तर: यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) का काम लीवर को ठीक करने का है, जिस वजह से यह लीवर के लिए अच्छा माना जाता है। हालांकि इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर्स की राय के बाद करना चाहिए और साथ ही इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही करना चाहिए।
प्रश्न: क्या मैं यूडीलिव 300 दिन में दो बार ले सकता हूँ?
उत्तर: इस टैबलेट का उपयोग दिन में दो बार आसानी से किया जा सकता है। लेकिन इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही करना चाहिए। वरना कई अन्य तरह की परेशानी हो सकती है।
प्रश्न: क्या यूडीलिव 300 टैबलेट की लत लग जाती है?
उत्तर: जी नहीं, यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) के उपयोग से किसी तरह की लत नहीं लगती है।
प्रश्न: क्या यूडीलिव टैबलेट को शराब के साथ लिया जा सकता है?
उत्तर: यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) को शराब के साथ लिया जा सकता है या नहीं इसको लेकर कोई जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन कभी भी इसका उपयोग डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करना चाहिए। वरना कई अलग तरह के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं।
प्रश्न: यूडिलिव टैबलेट लेने के बाद ड्राइविंग करनी चाहिए या नहीं?
उत्तर: यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) लेने के बाद ड्राइविंग या किसी भी तरह की मशीन चलाने से बचना चाहिए। चूंकि इससे मितली आती है। ऐसे में दुर्घटना होने के आसार बढ़ जाते हैं।
प्रश्न: क्या यूडिलिव टैबलेट को लेना सुरखित है?
उत्तर: हां, यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) का उपयोग किया जा सकता है और यह सुरक्षित भी है। लेकिन इसका इस्तेमाल डॉक्टर के परामर्श के बाद ही करना चाहिए। ताकि आप इसका डोज सही मात्रा में लें।
प्रश्न: क्या मानसिक समस्याओं के इलाज के लिए यूडिलिव टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है?
उत्तर: जी नहीं, यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300mg Tablet) का उपयोग लीवर से जुड़े रोगों का इलाज करने के लिए किया जाता है। ऐसे में मानसिक समस्याओं के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है। हमें हमेशा डॉक्टर की राय के अनुसार ही किसी भी दवा का सेवन करना चाहिए।
प्रश्न: यूडिलिव टैबलेट के क्या साइड इफेक्ट हैं?
उत्तर: यूडिलिव टैबलेट के इस्तेमाल से कई तरह के साइड इफेक्ट्स होते हैं, जिनमें पेट में दर्द, डायरिया (दस्त), बाल झड़ना, खुजली, मिचली आना आदि शामिल है। ऐसे में डॉक्टर के राय के अनुसार ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
प्रश्न: क्या यूडिलिव 300 फैटी लिवर को ठीक करता है?
उत्तर: यूडिलिव 300 एमजी टैबलेट लिवर की कार्यप्रणाली में सुधार कर सकता है और काफी हद तक फैटी लिवर रोग के लक्षणों को कम कर सकता है। मगर यह आधारभूत स्थितियों को सही नहीं कर सकता है। आपको बेहतर जानकारी और इलाज के लिए डॉक्टर से राय लेना जरूरी है।