CapsuleinfoMedicineDeflazacort Tablet Uses in Hindi: डिफ्लैजाकॉर्ट टैबलेट की जानकारी, लाभ, साइड इफ़ेक्ट...

Deflazacort Tablet Uses in Hindi: डिफ्लैजाकॉर्ट टैबलेट की जानकारी, लाभ, साइड इफ़ेक्ट और कीमत

Deflazacort tablet uses in hindi: Deflazacort एक ऐसी दवाई है, जिसका उपयोग डॉक्टर्स की सलाह के बाद ही किया जाता है। इस टैबलेट का इस्तेमाल एलर्जी, श्वास-रोग, कैंसर, आदि त्वचा संबंधी विकारों के लिए किया जाता है। हालांकि इसके अलावा भी इस टैबलेट के कई उपयोग हैं, जिनके बारे में हमने अपने इस ब्लॉग में बताया है। 

इसके साथ ही साथ इस दवाई से कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं, जिनमें मुँहासे, सिरदर्द, मतली या उलटी आदि शामिल हैं। हालांकि इसके साथ ही इसके कुछ अन्य साइड इफेक्ट्स भी हैं, जोकि काफी गंभीर हैं। ऐसे में आइए Deflazacort tablet के इस्तेमाल और साइड इफेक्ट्स के साथ ही साथ अन्य सभी चीजों के बारे में जानते हैं। 

डिफ्लैजाकॉर्ट टैबलेट की जानकारीDeflazacort tablet in Hindi

दरअसल, Deflazacort tablet एक ऐसी टैबलेट है, जोकि खासतौर पर एलर्जी, श्वास-रोग, कैंसर, आदि त्वचा संबंधी विकारों के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस टैबलेट का निर्माण कई कंपनियों द्वारा किया जाता है और इसका मुख्य साल्ट ही Deflazacort है। ऐसे में आपको इस साल्ट की दवाई कई नामों से मिल सकती है। 

उदाहरण के तौर पर Ipca Laboratories Ltd की कंपनी इस दवाई को DFZ नाम से बनाती है। जबकि Aristo Pharmaceuticals Pvt Ltd द्वारा Dezacor और Mankind Pharma Ltd द्वारा Mahacort DZ के नाम से बनाया जाता है। इन सभी दवाइयों का काम एक जैसा ही है। लेकिन इनकी कीमत ऊपर-नीचे हो सकती है। ऐसे में आइए अब इस दवाई के संरचना के बारे में जानते हैं। 

डिफ्लैज़कोर्ट टैबलेट के उपयोग – Deflazacort tablet uses in hindi

Deflazacort tablet के कई सारे उपयोग हैं, जिनमें से कुछ काफी सामान्य हैं। जबकि कुछ काफी बेहतर हैं। इस टैबलेट का इस्तेमाल मुख्य तौर पर एलर्जी, श्वास-रोग, कैंसर आदि के इलाज के लिए किया जाता है। 

  1. एलर्जी
  2. दमा (अस्थमा)
  3. गठिया संबंधी विकार
  4. डूशेन पेशी अपविकास
  5. तीव्रग्राहिता
  6. कैंसर
  7. चर्म रोग 
  8. आंखों की बीमारी

डिफ्लैज़कोर्ट टैबलेट के फायदे – Deflazacort tablet Benefits in Hindi 

मालूम हो कि Deflazacort tablet का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को कई तरह का लाभ मिलता है। इनमें से कुछ लाभ काफी सामान्य हैं, जिसे कोई ज्यादा तवज्जो नहीं देता है। मगर इसके कुछ लाभ बेहद ही शानदार हैं, जिस वजह से इस दवाई का डॉक्टर्स द्वारा काफी इस्तेमाल करवाया जाता है। 

इस दवाई से कई तरह की त्वचा आदि से जुड़ी एलर्जी ठीक होती है। साथ ही इससे दमा (अस्थमा) के रोगियों को काफी लाभ मिलता है। वहीं इसका इस्तेमाल करने वालों को गठिया संबंधी विकार में भी लाभ मिलता है। मगर इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं, जिसके बारे में जानना बेहद जरुरी है। ऐसे में आइए अब Deflazacort tablet के साइड इफेक्ट्स के बारे में बात करते हैं।

डिफ्लैज़कोर्ट टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान – Deflazacort tablet Side Effects in Hindi 

Deflazacort tablet एक काफी प्रभावशाली दवा है, जिसका उपयोग हमेशा डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए वरना कई तरह के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं, जिनके बारे में हमने नीचे बताया है। इस टैबलेट के इस्तेमाल से कई सामान्य साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं, जोकि थोड़े समय बाद अपने आप सही हो जाते हैं। लेकिन कुछ साइड इफेक्ट्स काफी समय तक दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। साथ ही अगर इसके इस्तेमाल के बाद कोई साइड इफेक्ट्स दिखे तो भी बिना देरी किए डॉक्टर्स को दिखाएं। 

  • संक्रमण का बढ़ा हुआ खतरा 
  • वजन बढ़ना
  • चेहरे में सूजन
  • एरिथमा (चमड़ी पर लाल-लाल दाने)
  • सिरदर्द
  • मुँहासे
  • मतली या उलटी
  • कुशिंगोइड सिंड्रोम
  • भूख बढ़ना
  • खांसी
  • बार-बार पेशाब करने की इच्छा 
  • असामान्य तरीके से बालों का बढ़ना

डिफ्लैज़कोर्ट टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Deflazacort tablet in Hindi

Deflazacort tablet का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर्स की राय और सलाह के बाद ही करना चाहिए। चूंकि हर किसी के लिंग, रोग और वजन के अनुसार इसकी खुराक बदल सकती है। साथ ही डॉक्टर्स अन्य सभी पहलुओं के बारे में भी बता सकते हैं। हालांकि मौजूदा जानकारी के अनुसार खाना खाने के बाद इसकी एक टैबलेट ली जा सकती है। Deflazacort की एक टैबलेट दिन में सिर्फ एक बार खानी चाहिए। 

1) खुराक को लेना भूल जाने पर क्या करें

सबसे पहली बात की किसी भी दवाई की कोई भी खुराक मिस नहीं करनी चाहिए। चूंकि इससे रोग से छुटकारा मिलने में देरी लग सकती है और अगर गलती से कभी कोई दवाई की खुराक मिस हो जाती है। तो आपको ध्यान से अगली खुराक ले लेनी चाहिए। लेकिन कभी भी पुरानी खुराक को नई के साथ नहीं मिलाना चाहिए। यानी अगर आज की कोई खुराक मिस होती है तो आपको कल सिर्फ एक ही गोली खानी चाहिए। 

2) ज्यादा खुराक लेने पर क्या करें 

Deflazacort tablet काफी असरदार दवाई है। ऐसे में आपको हमेशा इसके ओवरडोस से बचना चाहिए। लेकिन अगर कभी आपने गलती से इस टैबलेट का ज्यादा डोज ले लिया तो आपको बिना किसी देरी डॉक्टर्स से मिलना चाहिए। वरना इस दवाई के साइड इफेक्ट्स से आपके स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। यही वजह है कि हमेशा डॉक्टर्स द्वारा बताई गई डोज का ही सेवन करना चाहिए। 

डिफ्लैज़कोर्ट टैबलेट की कीमत – Deflazacort tablet Price

बता दें कि Deflazacort tablet का निर्माण कई कंपनियों द्वारा किया जाता है। ऐसे में आपको Deflazacort साल्ट वाली दवाई की कीमत अलग-अलग देखने को मिल सकती है। Macleods Pharmaceuticals Ltd द्वारा बनाई जा रही Defcort 6mg (Strip Of 10 Tablets) की टैबलेट आपको सामान्यत: 150 रुपये में मिल सकती है। लेकिन कई बार ऑफर में आप इसे 120 रुपये तक में खरीद सकते हैं। 

डिफ्लैज़कोर्ट टैबलेट के विकल्प – Deflazacort tablet Substitute in Hindi

Deflazacort tablet के कई सारे विकल्प मौजूद हैं। लेकिन किसी का भी इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स की राय लेना बेहद जरूरी है। इसके विकल्प में Defza 30 Tablet, Defnalone 6 Tablet, Orthocort 12 Tablet, Defcort 6 Tablet, Defcort 1 Tablet, Defcort 12 Tablet, Defcort 18 Tablet, Defcort 24 Tablet, Defcort 30 Tablet, Enzocort 6 Tablet, Orthocort 6 Tablet, Defza 24 Tablet, Defza 1 Tablet, Defza 12 Tablet, Decdan Next 30 Mg Tablet, Enzocort 30 mg Tablet, Defza 6 Tablet, Decdan Next 6 Mg Tablet, Defnalone 1 Tablet और Enzocort 18 Tablet शामिल है।   

डिफ्लैज़कोर्ट टैबलेट की रासायनिक संरचना – Deflazacort tablet Composition in Hindi

  • Deflazacort की टैबलेट में Deflazacort नाम का ही साल्ट होता है, जोकि कई तरह के कार्य करता है। 
  • Deflazacort tablet काफी अलग-अलग पावर्स के आते हैं, जिनमें से कुछ 6 mg, 18 mg, 30 mg और 36 mg के होते हैं। 
  • यह टैबलेट 6mm की साइज़ में आता है, जिसका रंग सफ़ेद होता है और यह गोल होता है। 

डिफ्लैज़कोर्ट टैबलेट को लेकर सावधानियां – Precautions regarding Deflazacort tablet

जैसा की हम अपने इस ब्लॉग में शुरू से बताते आ रहे हैं कि Deflazacort tablet एक ऐसी टैबलेट है, जिसके कई सारे उपयोग और साइड इफेक्ट्स हैं। ऐसे में किसी को भी इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स की राय जरूर लेनी चाहिए और साथ ही साथ कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए। आइए उन सावधानियों के बारे में जानते हैं, जोकि Deflazacort tablet के इस्तेमाल के दौरान बरतनी जरुरी है। 

1) गर्भावस्था 

Deflazacort tablet के कई साइड इफेक्ट्स हैं। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को इससे थोड़ा ज्यादा नुकसान हो सकता है। इसलिए इसके उपयोग से पहले डॉक्टर्स की राय लेना अतिआवशयक है। 

2) स्तनपान 

Deflazacort tablet कई तरह के रोगों में काम आता है। लेकिन स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए यह हानिकारक हो सकता है। ऐसे में उन्हें भी डॉक्टर्स की राय लेना जरूरी है। 

3) एलर्जी 

Deflazacort tablet का काम ही एलर्जी से लड़ने का है। ऐसे में अगर किसी को पहले से किसी तरह की एलर्जी है तो वह भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। हालांकि कुछ एलर्जी अलग प्रकार की होती हैं। ऐसे में डॉक्टर्स से परामर्श जरूर लें। 

4) गुर्दे की बीमारी 

इस टैबलेट के सेवन से गुर्दे पर थोड़ा असर जरूर पड़ता है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति पहले से ही गुर्दे की बीमारी से जूझ रहा है तो उसे डॉक्टर्स की राय लेना जरुरी है। 

5) जिगर की कमजोरी 

Deflazacort tablet के इस्तेमाल से जिगर पर हल्का असर होता है, जिस वजह से जिगर के मरीज को इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर्स से राय लेना जरुरी है। 

6) जरूरत से ज्यादा उपयोग 

Deflazacort tablet का जरूरत से ज्यादा उपयोग कई अन्य तरह की परेशानी खड़ी कर सकता है। ऐसे में इसका इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर्स के निर्देशानुसार करना चाहिए। 

7) जीर्ण कुपोषण

एक सामान्य व्यक्ति के मुकाबले कुपोषण का शिकार हुए लोगों की शारीरिक क्षमता काफी कम होती है। ऐसे में अगर कोई बिना डॉक्टर्स की सलाह Deflazacort tablet का इस्तेमाल करता है तो वह हानिकारक हो सकता है। 

8) बच्चों में उपयोग

छोटे बच्चों को Deflazacort tablet का इस्तेमाल कराने से पहले डॉक्टर्स से राय लेना जरुरी है। चूंकि बड़ो की तुलना में बच्चों का शरीर काफी कमजोर होता है और उनकी सहनशक्ति भी कम होती है। 

Deflazacort tablet के इस्तेमाल को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न: Deflazacort tablet का उपयोग किस लिए किया जाता है?

उत्तर: डिफ्लैजाकॉर्ट टैबलेट का उपयोग कई तरह के रोगों के लिए किया जाता है, जिनमें एलर्जी, श्वास-रोग, कैंसर, आंखों की बीमारी आदि शामिल है। 

प्रश्न: Deflazacort tablet कितना सुरक्षित है?

उत्तर: डिफ्लैजाकॉर्ट टैबलेट एक ऐसी दवाई है, जोकि काफी सुरक्षित और हानिकारक दोनों है। यानी अगर इसका इस्तेमाल डॉक्टर्स की सलाह के बाद किया जाएगा तो यह फायदेमंद होगा। वरना इससे हानि हो सकती है। 

प्रश्न: क्या Deflazacort tablet खांसी के लिए अच्छा है?

उत्तर: जी नहीं, इस टैबलेट के इस्तेमाल से खांसी की समस्या बढ़ सकती है। साथ ही साथ इसके सेवन से कई अन्य परेशानियां भी हो सकती हैं।

Disclaimer

Capsuleinfo.com does not intend the content of this website to substitute for professional medical advice, diagnosis, treatment, or prevention of diseases and medical conditions. If you have any disease or medical condition, visit a doctor as soon as possible for treatment and/or management.

All informational articles are written according to our editorial research policy and researched and reviewed by a group of doctors & authors to get published on the website.

Found an error ? Notify us

If you find anything irrelevant and wrong information, We request user to notify us on our our mail with subject : Content Issues and URL @ support@capsuleinfo.com

Popular Doctors

0 out of 5

Ms. Anubha Khandelwal

Dietitian
kolkata
₹1500
Dr. Mukesh Kumar Vijay
0 out of 5

Dr. Mukesh Kumar Vijay

kolkata
₹1000
Dr. Aruna Tantia
0 out of 5

Dr. Aruna Tantia

kolkata
₹1500

Related Articles