नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट (Lemon pregnancy test): समय के साथ तकनीकों की मदद से इंसानों ने काफी तरक्की कर ली है और आज के दौर में मनुष्य सफलता की नई ऊंचाइयों पर जा रहा है। मौजूदा समय में प्रेगनेंसी टेस्ट करने के कई सारे तरीके उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ थोड़े महंगे जबकि कुछ काफी सस्ते हैं और आज के अपने इस ब्लॉग के जरिए हम आपको उन्हीं में से एक तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि नींबू के जरिए किया जा सकता है।
ऐसे में आइए बिना ज्यादा समय लिए जानते हैं कि आखिर नींबू प्रेगनेंसी टेस्ट क्या है (What is Lemon pregnancy test?) और नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट (Lemon pregnancy test) किस तरह से किया जा सकता है।
नींबू प्रेगनेंसी टेस्ट क्या है?
आज के दौर में युवा पीढ़ी को काफी सारी चीजों की जानकारी है, उन्हें मालूम है कि हमें आगे बढ़ना है तो क्या करना है और देश-दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर कैसे चलना है। लेकिन उन्हें कई सारी चीजें नहीं पता है, जोकि काफी पुराने समय से चली आ रही हैं और नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट (Lemon pregnancy test) भी उन्हीं तरीकों में से एक तरीका है। इसके जरिए महिलाएं अपने गर्भवती होने का पता लगाती हैं। यह एक घरेलू नुस्खा है और इसे वैज्ञानिक आधार पर प्रमाणित नहीं किया गया है।
लेकिन इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होने की वजह से महिलाएं आसानी से नींबू की मदद से प्रेगनेंसी टेस्ट कर पाती हैं। ऐसे में अब आइए आपको इसकी विधि के बारें में बताते हैं यानी नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट (Lemon pregnancy test) कैसे करें।
नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें?
नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट (Lemon pregnancy test) करने का तरीका बेहद ही सरल है, जोकि नीचे विस्तार से बताया गया है।
- सामग्री – नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको सबसे पहले एक गिलास, एक नींबू और सुबह के पहले यूरिन की कुछ बूंदे लेनी होंगी।
- टेस्ट करने का तरीके – इसके बाद आपको गिलास में यूरिन की कुछ बूंद डालनी है और फिर नींबू का रस डालना है। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको थोड़ा देर रुकना होगा ताकि केमिकल रिएक्शन सही तरीके से हो सके।
Also Read: नपुंसकता (इरेक्टाइलडिसफंक्शन) के घरेलू उपाय || Home Remedies Wellhealthorganic
नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट कैसे देखें?
नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट (Lemon pregnancy test) के रिजल्ट को कुछ इस प्रकार से देखा जा सकता है।
- पॉजिटिव प्रेगनेंसी रिजल्ट- इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के अनुसार अगर यूरिन में नींबू का रस डालने के बाद उसका रंग हरा हो जाता है तो समझ जाइए कि प्रेगनेंसी रिजल्ट पॉजिटिव है। यानी महिला गर्भवती है।
- नेगेटिव प्रेगनेंसी रिजल्ट- वहीं इसके विपरीत अगर यूरिन में नींबू का रस डालने के बाद भी कोई बदलाव नहीं होता है तो समझ जाइए कि प्रेगनेंसी रिजल्ट नेगेटिव है। यानी महिला गर्भवती नहीं है।
नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट के परिणाम की प्रमाणिकता
नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट (Lemon pregnancy test) की प्रक्रिया के पूरा होने के बाद उसका रिजल्ट चेक करने से पहले आपको यह बात ध्यान रखनी होगी कि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। यानी इसकी सटीकता की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है। कई बार ऐसे देखा गया है कि पहली बार में इसका रिजल्ट कुछ अलग जबकि दूसरी बार में कुछ अलग आता है। साफ शब्दों में कहा जाए तो आप नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के बाद भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो सकेंगे।
नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट करने को लेकर डॉक्टर्स की राय
नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट (Lemon pregnancy test) को ज्यादातर डॉक्टर्स गलत बताते हैं। चूंकि इससे किसी महिला के गर्भवती होने का सटीक प्रमाण नहीं मिलता है। डॉक्टर्स का मानना है कि कई महिलाएं ऐसे घरेलू नुस्खे आजमाती रहती हैं और कई बार वह प्रेग्नेंट होने के बाद भी इसका पता नहीं कर पाती हैं, इस वजह से वह काफी समय तक अपने ऊपर ध्यान नहीं देती हैं, जिससे उन्हें आगे चलकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप भी इन सब मामलों में डॉक्टर्स से राय जरूर लें।
प्रेगनेंसी के मामले में डॉक्टर्स से कब मिलना चाहिए?
अगर आप नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट (Lemon pregnancy test) कर रहे हैं और आपको बार-बार नेगेटिव रिज़ल्ट मिल रहा है तो आपको बिना किसी देरी के डॉक्टर्स से मिलना चाहिए या आप प्रेगनेंसी टेस्ट किट के जरिए भी प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं। चूंकि अगर आप प्रेग्नेंट हुए और आपने ज्यादा समय तक उसको लेकर लापरवाही की तो यह आपके और बच्चे दोनों के स्वास्थ के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है।
ऐसे में सभी के मन में सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर प्रेग्नेंट होने के लक्षण क्या हैं या प्रेगनेंसी के लक्षण क्या हैं (What are the symptoms of pregnancy?) तो आइए उसके बारे में भी जानते हैं।
Also Read: ऐसी कौन सी दवा है जो 1 घंटे तक खड़ा (इरेक्शन) बनाये रखती है?
प्रेगनेंसी के लक्षण क्या हैं?
प्रेगनेंसी के लक्षणों में कई सारी चीजें शामिल हैं, जिनमें से कुछ निम्न प्रकार की हैं।
- मासिक धर्म का न आना – प्रेगनेंसी के लक्षणों में सबसे मुख्य लक्षण मासिक धर्म का न आना है। दरअसल, जब कोई महिला गर्भवती होती है तो मासिक धर्म नहीं आता है। यानी साफ शद्बों में कहा जाए तो मासिक चक्र बंद हो जाता है। हालांकि कई बार तनाव, अत्यधिक व्यायाम, डाइटिंग और हार्मोन असंतुलन जैसे कारणों के वजह से भी मासिक धर्म रुक जाता है।
- बार-बार पेशाब आना – प्रेगनेंसी के लक्षणों में से एक लक्षण बार-बार पेशाब आने का भी है, जब कोई महिला गर्भवती होती है तो उसे बार-बार वाशरूम जाना पड़ता है। चूंकि उस दौरान खून की आपूर्ति बढ़ जाती है, जिसके चलते किडनी ज्यादा खून छानता है और इसके द्वारा निकाले गए अपशिष्ट पेशाब के माध्यम से बाहर जाते रहते हैं।
- थमान महसूस होना – गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण की शुरुआती दिनों में काफी ज्यादा थकान महसूस होती है, जिस वजह से उन्हें थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि दूसरे महीने के बाद यह सब सामान्य हो जाता है।
- जी मिचलाना – गर्भवती महिलाओं का अकसर काफी जी मिचलाता है और उन्हें कई बार उलटी भी हो जाती है। ऐसे में यह भी प्रेगनेंसी के लक्षणों में से एक लक्षण है।
- स्तनों में दर्द – अकसर जब महिलाएं गर्भवती होती हैं तो उन्हें अपने स्तनों में दर्द या सूजन महसूस होती है, जिससे भी प्रेगनेंसी का पता चल सकता है।
सारांश
इसमें कोई दोराय नहीं है कि नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट (Lemon pregnancy test) करना बड़ा ही आसान है और इसमें पैसे भी नहीं खर्च होते हैं। लेकिन इसके साथ ही यह बात भी ध्यान रखने वाली है कि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। यानी इसकी सटीकता की कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में आपको इन सब मामलों में
डॉक्टर्स से राय लेना काफी जरुरी है।
हालांकि आप अपने घर पर आसानी से प्रेगनेंसी टेस्ट किट के जरिए भी प्रेगनेंसी टेस्ट कर कर सकते हैं। प्रेगनेंसी टेस्ट किट आपको अपने आस-पास के किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी। इस समय ज्यादातर प्रेगनेंसी टेस्ट किट की कीमत करीब 50 से 60 रुपये के बीच है।
हम आशा करते हैं कि हमने अपने इस ब्लॉग के जरिए नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट (Lemon pregnancy test) के सभी सवालों का जवाब दे दिया होगा। ऐसी ही अन्य जानकारियां आपको हमारे वेबसाइट पर मिलती रहेंगी।
नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट को लेकर पूछे गए सवाल
उत्तर: नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट (Lemon pregnancy test) करने के कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। लेकिन इससे सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है, जिस वजह से यह गलत ही माना जाएगा।
उत्तर: नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट (Lemon pregnancy test) करने के लिए आपको सिर्फ सुबह के पहले यूरिन की कुछ बूंदे लेनी है और उसमें नींबू का रस डालकर देखना है। इससे आपको प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिल जाएगी।
उत्तर: आप अपने घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट किट के जरिए भी प्रेगनेंसी टेस्ट कर कर सकते हैं।