CapsuleinfoMedicineNeurobion Forte Tablet Uses in hindi: न्यूरोबियन फोर्टे टैबलेट की जानकारी, लाभ,...

Neurobion Forte Tablet Uses in hindi: न्यूरोबियन फोर्टे टैबलेट की जानकारी, लाभ, साइड इफ़ेक्ट और कीमत

Neurobion Forte एक मल्टीविटामिन दवा है, जो हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है और एनीमिया के जोखिम से भी बचाता है । इसका कांबिनेशन दिमाग और नर्वस सिस्टम को सही प्रकार से कार्य करने में मदद करता है । इसके अंतर्गत निकोटीनामाइन और कैल्शियम भी शामिल होते हैं । यदि आपके आहार में Vitamin B कमी है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं । Neurobion Forte के  सेवन से आपको पर्याप्त मात्रा में Vitamin B मिलता है । इसका उपयोग एंटीऑक्सीडेंट मल्टीविटामिन के तौर पर किया जाता है । इस दवा के अंतर्गत विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन बी3, विटामिन बी5, विटामिन बी6 और विटामिन बी12 की भरपूर मात्रा होती है ।Neurobion Forte Tablet स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है । हमारे शरीर में होने वाली अनेकों बीमारियों और समस्याओं का समाधान करने में सहायता करती है ।Neurobion Forte Tablet मैं भरपूर विटामिन और खनिज होते हैं, जो मानव शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बहुत आवश्यक है । इस दवा को आप डॉक्टर की पर्ची के द्वारा खरीद सकते हैं । 

न्यूरोबियन फोर्टे टैबलेट की जानकारी – Information About Neurobion Forte Tablet in Hindi

संयोजन- 

मल्टीविटामिन

दवा का प्रकार- 

टेबलेट, इंजेक्शन

निर्माता-  

Mark Private Limited 

भंडारण-

 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर स्टोर करें।

उपयोग- 

एंटीऑक्सीडेंट, तंत्रिका तंत्र संबंधी एवं त्वचा संबंधी बीमारियां

Also Read: आई-पिल टैबलेट की जानकारी | एंडोरा मास की जानकारी | इब्यूजेसिक प्लस की जानकारी

न्यूरोबियन फोर्टे टैबलेट की संरचना – Composition of Neurobion Forte Tablet in Hindi

निकोटिनमाइड45 मिलीग्राम
राइबोफ्लेविन10 मिलीग्राम
पाइरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड3 मिलीग्राम
साइनोकोबालामिन15 मिलीग्राम
पैंटोथेनिक एसिड कैल्शियम नमक50 मिलीग्राम
थायमिन नाइट्रेट10 मिलीग्राम

न्यूरोबियन फोर्टे टैबलेट कार्य कैसे करती है – How does Neurobion Forte Tablet work?

Neurobion Forte Tablet शरीर के अंदर हीमोग्लोबिन की मात्रा की पूर्ति करती है । जिससे शरीर  की ऊर्जा में वृद्धि होती है और शरीर को स्वस्थ होने में मदद मिलती है । पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाती है और भोजन को पचाने में सहायता करती है । यदि उचित निर्देशों के अनुसार इस टैबलेट का सेवन किया जाए तो यह टैबलेट सुरक्षित है । यह टैबलेट शुक्राणुओं की कमी को भी पूरा करती है । इस दवा का सबसे अधिक प्रयोग नसों से संबंधित बीमारियों में किया जाता है । Neurobion Forte Tablet पानी जल्द पानी में घुल जाती है और हमारे शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करती है । यह टैबलेट हमारे शरीर को एनर्जी देने के साथ-साथ पैरों में सुंपन और झनझनाहट को भी दूर करती है । तथा हमारे बालों को भी पोषण देती है जिससे बालों का झड़ना रुक जाता है और बालों को स्वस्थ और लंबा बनाने में मदद करती है । Neurobion Forte Tablet त्वचा को भी मुलायम और स्वस्थ बनती है ।

Vitamin B की कमी से होने वाली समस्याएं – Problem Caused by Vitamin B deficiency

Neurobion Forte Tablet लेने से पहले हमें इस बात की जानकारी का होना बहुत जरूरी है कि विटामिन बी की कमी से हमारे शरीर को क्या हानियां होती हैं और हम किन-किन बीमारियों से ग्रस्त हो सकते हैं, आईये जाने :

  1. विटामिन B1 
  • भूख की कमी 
  • वजन का घटना 
  • बेरी बेरी नामक रोग हो जाना 
  • पेट की खराबी 
  • थकान
  1. विटामिन   B2
  • वृद्धि का रुकना
  • जिभ छाले चले पड़ना
  • धुंधली दृष्टि का हो जाना
  • असमय बुढ़ापा आ जाना
  1. विटामिन B3
  • त्वचा पर फुंसी फोड़े होना
  • मानसिक बीमारी का हो जाना
  • पाचन क्रिया में गड़बड़ी हो जाना
  1.  विटामिन B6
  •  त्वचा के रोग
  •  मस्तिष्क का रोग
  •  वजन का काम होना
  1.  विटामिन B12
  • रुधिर की कमी
  • नसों को नुकसान पहुंचाना
  • हाथ और पांव में झुनझुनी होना 
  • मांसपेशियों  का कमजोर होना 
  • चलने में कठिनाई होना

Vitamin B की ज़रूरत कब पड़ती है –  When is Vitamin B needed in Hindi?

विटामिन बी की आवश्यकता तब पड़ती है जब शरीर में विटामिन बी की कमी या नियमित संतुलित आहार से पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी नहीं मिल पाता । ऐसे व्यक्ति जिन्हें विटामिन बी नहीं मिल पाता उन में मुख्य हैं:

  1. गर्भवती व स्तनपान करने वाली महिलाओं में
  2. शिशु वह छोटी उम्र के बच्चों में
  3. दवाइयां का सेवन करने वाले व्यक्तियों में
  4. 50 से अधिक उम्र के व्यक्तियों में

न्यूरोबियन फोर्टे टैबलेट की खुराक – Dosage of Neurobion Forte Tablet in Hindi

 Neurobion Forte Tablet का सेवन आपको हमेशा डॉक्टर के निर्दोषों के आधार पर ही लेना चाहिए । डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि के आधार पर इसका सेवन किया जाए तो यह अधिक लाभकारी परिणाम देती है । यदि कोई महिला गर्भवती है या बच्चों को दूध पिलाती हैं तो आप टेबलेट लेने से पहले डॉक्टर को जरूर बताएं । Neurobion Forte Tablet के स्थान पर बच्चों के लिए सिरप भी उपलब्ध होते हैं जो आप डॉक्टर की सलाह के आधार पर ले सकते हैं । यह आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर से बहुत आसानी से मिल जाते हैं । Neurobion Forte Tablet की खुराक को आप आमतौर पर इस तरह ले सकते हैं ।

वयस्कों के लिए(for adults):

 मौखिक – खुराक

  1.  टेबलेट लेने का समय–  खाने के बाद
  2.  Dosage– 1 गोली
  3.  दिन में  कितनी बार– 1 बार
  4.  अवधि-  डॉक्टर के बताए गए समय तक

बुजुर्गों के लिए:(for the elderly): 

मौखिक – खुराक

  1.  टेबलेट लेने का समय–  खाने के बाद
  2.  कितना ले– 1 गोली
  3.  दिन में  कितनी बार– 1 बार
  4.  अवधि-  डॉक्टर के बताए गए समय तक

Also Read: बिफिलैक कैप्सूल की खुराक | विज़िलैक कैप्सूल की खुराक | ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट की खुराक

Neurobion Forte Tablet के लाभ – Benefits of Neurobion Tablet in Hindi

 Neurobion Forte Tablet एक बहुत ही लाभकारी दवाई है जो हमारे शरीर को स्वस्थ बनता है: 

  1. विटामिन की कमी को पूरा करती है – 

 Neurobion Forte Tablet हमारे शरीर में सभी प्रकार के विटामिन जैसे विटामिन B1 B2 B3 B6 और B12 की कमी की पूर्ति करता है और शरीर को स्वस्थ एवं मजबूत बनाता है । यह टैबलेट उन लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है जिन लोगों में विटामिन बी की कमी रहती है ।

  1. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाती है- 

अक्सर कुछ लोग हमेशा ही किसी न किसी बीमारी या शरीर संबंधी समस्याओं में घिरे रहते हैं । ऐसे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए Neurobion Forte Tablet बहुत ही लाभदायक होती है। इस टैबलेट  में उपस्थित विटामिन B6 और विटामिन बी12 की मात्रा शरीर को संक्रमण और बीमारियों से बचाने में मदद करती है ।

  1. लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन-

 जिन लोगों में विटामिन बी12 की कमी होती है उन लोगों के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा शरीर के कई हिस्सों में पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाती।Neurobion Forte लेने से विटामिन बी12 की कमी को पूरा किया जा सकता है जिसके परिणाम स्वरुप लाल रक्त कोशिकाओं का  उत्पादन होता है जो शरीर के सभी हिस्सों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भेजता है ।

  1. पोषण की कमी को पूरा करना- 

शरीर में होने वाली पोषण की कमी जो पर्याप्त मात्रा में संतुलित आहार लेने के बाद भी शरीर में बनी रहती है या पशु आहार की कमी के कारण हो जाती है । बढ़ती उम्र के साथ, छोटे बच्चों में अक्सर पाई जाती है । ऐसी स्थिति में Neurobion Forte लेने से पोषण की कमी को पूरा किया जा सकता है ।

  1. मुंह के छाले-  

विटामिन की कमी के कारण कई बार मुंह के अंदर छाले होने की समस्या बन जाती है जो बार-बार उत्पन्न होती रहती है । जिसके कारण कुछ भी खाने पीने में भी बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है । ऐसी स्थिति में अगर आप Neurobion Forte का सेवन करेंगे तो इस समस्या का समाधान किया जा सकता है ।

  1. ऊर्जा के स्तर में वृद्धि-

  शरीर को एनर्जी देने में  विटामिन B1 और विटामिन B6 का बहुत बड़ा योगदान है। Neurobion Forte लेने से विटामिन B1 कार्बोहाइड्रेट को ऊर्जा में परिवर्तित करता है तथा भोजन को भली भांति पचाने में अहम भूमिका निभाता है जिसके परिणाम स्वरुप शरीर में ऊर्जा के स्तर की वृद्धि होती है ।

  1. तंत्रिका संबंधी समस्याओं का समाधान- 

Neurobion Forte के सेवन करने के पश्चात हम तंत्रिका तंत्र में होने वाली गड़बड़ी से छुटकारा पा सकते हैं । यह टैबलेट न्यूरोट्रांसमीटर के उत्पादन में मदद करता है । तथा तंत्रिका कोशिकाओं के बीच संकेतों के संरक्षण के लिए भी उपयोगी है ।

Read More: टैक्सीम-ओ 200 टैबलेट के लाभ | हिमालय लिव-52 के लाभ | डेरिफाइलिन टैबलेट के लाभ

न्यूरोबियन फोर्टे टैबलेट के के साइड इफेक्ट – Side effect of Neurobion Forte Tablet in Hindi

अक्सर देखा गया है कि Neurobion Forte Tablet लेने से कुछ नकारात्मक प्रभाव हो जाते हैं जो समय के साथ अपने आप समाप्त हो जाती है । परंतु कई मामलों में ऐसा नहीं होता और समस्या बढ़ जाती है । ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और ध्यान रखें कि टैबलेट हमेशा डॉक्टर की निर्देशों के अनुसार ही लें। कई बार मात्रा अधिक हो जाने के कारण दुष्ट प्रभाव का सामना करना पड़ता है । इसलिए जरूरी है कि डॉक्टर द्वारा  बताई गई अवधि और खुराक के आधार पर ही Neurobion Forte Tablet का सेवन करें । अक्सर सामने आने वाले दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं:

  1. तेज पीला पेशाब आना 
  2. पेशाब का बार-बार आना 
  3. दस्त होना 
  4. उल्टी आना 
  5. सर दर्द 
  6. नींद आना 
  7. जी मिचलाना 
  8. एलर्जी होना 
  9. मुंह में सूजन 
  10. सांस लेने में कठिनाई

 अगर Neurobion Forte टेबलेट के सेवन के बाद इनमे से कोई side effect हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

Read More: लैक्टो कैलामाइन लोशन के साइड इफेक्ट | निसिप प्लस टैबलेट के साइड इफेक्ट | डिस्प्रिन टैबलेट के साइड इफेक्ट |

Neurobion Forte की Precaution & Warning:

Neurobion Forte Tablet लेने से पहले कुछ सावधानियाँ:

  1. यदि आपकी Neurobion Forte Tablet  की खुराक छूट जाती है तो हमें इसे तुरंत लेने की कोशिश करनी चाहिए । और यदि दूसरी खुराक का समय हो तो आप पहली खुराक को छोड़ दें । क्योंकि अधिक मात्रा में ली गई खुराक आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है ।
  1. यदि आपको टैबलेट के किसी भी तत्व से एलर्जी है तो आपको इसको तुरंत बंद कर देना चाहिए ।
  2. Neurobion Forte Tablet की खरीदारी के समय आप जांच ले की पैकेजिंग क्षतिग्रस्त तो नहीं है । क्योंकि इससे उत्पाद का खराब होने का खतरा रहता है ।
  1. Neurobion Forte Tablet का सेवन पेय पदार्थ के साथ किया जाना चाहिए तथा इसका सेवन करने से पहले इसको टुकड़ों में विभाजित न करें और ना ही इसको तोड़ें या कुचलें ।
  1. Neurobion Forte 14 वर्ष से कम उम्र में तथा गर्भवती होने की अवस्था में लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए । 
  1. स्तनपान करने वाली महिलाओं को भी इस टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए 

 Neurobion Forte एक मल्टीविटामिन टेबलेट है जो एक लोकप्रिय आहार पूरक है । इसके अंतर्गत भरपूर  विटामिन और खनिज पदार्थ होते हैं ।Neurobion Forte का उपयोग कई स्वास्थ्य संबंधी उपचारों में किया जाता है जैसे कि त्वचा का रोग, तांत्रिक की गड़बड़ी, थकान  और गठिया। यह टैबलेट स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए बहुत उपयोगी है इसके अलावा यह सूजन  और दर्द की समस्या का भी निवारण करती है । परंतु हमें टैबलेट तभी लेना चाहिए जब डॉक्टर की सलाह हो । यह स्वस्थ आहार और जीवन शैली का विकल्प नहीं है । इसको लेने से कहीं प्रकार के नकारात्मक प्रभाव भी पढ़ सकते हैं । जैसे चक्कर आना, उल्टी और दस्त आना । सही यही होगा कि आप इसका सेवन डॉक्टर के परामर्श के बाद ही लें । यदि आप किसी और रोग से संबंधित दवा ले रहे हो तो डॉक्टर को जरूर बताएं ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – Frequently asked question in Hindi

प्रश्न: Neurobion Forte शरीर के लिए क्यों लाभदायक है?

उत्तर: Neurobion Forte लेने से हमारे शरीर में विटामिन और खून की कमी को पूरा किया जा सकता है । 
यह एक सुरक्षित मल्टीविटामिन दवा है जो हमारे शरीर को ऊर्जा भी प्रदान करती है । खाना पचाने में भी बहुत सहायक है और मानव शरीर के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है ।

प्रश्न: Neurobion Forte की खुराक कैसे लें?

उत्तर: Neurobion Forte आप दिन में एक बार भोजन के बाद ले सकते हैं । दिन में एक बार से ज्यादा नहीं लेना चाहिए । इसके साथ मेटफार्मिन दवा ना खाएं यह दावा विटामिन बी12 और Folate दोनों के स्तर को घटा सकती है।

प्रश्न: Neurobion Forte लेने से दस्त हो सकते हैं?

उत्तर: जी हां, Neurobion Forte टैबलेट लेने से दस्त की समस्या हो सकती है । यह इस दवा का सामान्य side effect  है । दवा लेने के बाद तरल पदार्थ का सेवन करें । यदि समस्या ज्यादा हो तो डॉक्टर को दिखाएं ।

प्रश्न: Neurobion Forte लेने से सूजन आ जाती है?

उत्तर: जी हां,Neurobion Forte tablet लेने से सूजन की समस्या हो सकती है । यदि सूजन बनी रहे तो डॉक्टर से संपर्क करें ।

प्रश्न: क्या Neurobion Forte Tablet लत बन जाती है?

उत्तर: नहीं,Neurobion Forte लेने से लत नहीं पड़ती है यह सुरक्षित टैबलेट है ।

प्रश्न: क्या Neurobion Forte लेने के बाद मशीन या वाहन चला सकते हैं?

उत्तर: जी हां यदि Neurobion Forte लेने के बाद आपको नींद नहीं आती तो आप गाड़ी या मशीन चला सकते हैं। यह आपके लिए सुरक्षित है ।

प्रश्न: क्या मानसिक रोगी को Neurobion Forte लेना चाहिए?

उत्तर: यदि किसी रोगी को मस्तिष्क रोग है तो Neurobion Forte लेने का कोई लाभ नहीं होता । ऐसी अवस्था में टैबलेट ना ही ले तो अच्छा होगा ।

Read More: Enterogermina in Hindi || Betnovate-N Cream in Hindi || Endura Mass in Hindi

Disclaimer

Capsuleinfo.com does not intend the content of this website to substitute for professional medical advice, diagnosis, treatment, or prevention of diseases and medical conditions. If you have any disease or medical condition, visit a doctor as soon as possible for treatment and/or management.

All informational articles are written according to our editorial research policy and researched and reviewed by a group of doctors & authors to get published on the website.

Found an error ? Notify us

If you find anything irrelevant and wrong information, We request user to notify us on our our mail with subject : Content Issues and URL @ support@capsuleinfo.com

Popular Doctors

0 out of 5

Ms. Anubha Khandelwal

Dietitian
kolkata
₹1500
Dr. Mukesh Kumar Vijay
0 out of 5

Dr. Mukesh Kumar Vijay

kolkata
₹1000
Dr. Aruna Tantia
0 out of 5

Dr. Aruna Tantia

kolkata
₹1500

Related Articles