DeriphyllinTablet एक संयोजन दवा है। यह दवा मार्केट में इंजेक्शन, टैबलेट और सिरप के रूप में मिलती है। डेरीफिलिन टेबलेट Theophylline (23 mg) + Etofylline (77 mg) के मिश्रण से तैयार की गई है । यह बहुत ही प्रभावशाली और सुरक्षित दवा है। DeriphyllinTablet को लेने के लिए डॉक्टर के पर्चे की आवश्यकता होती है । इस दवा का सेवन डॉक्टर के निगरानी में ही करना चाहिए क्योंकि Deriphyllin Tablet की खुराक रोगी के उम्र, लिंग और उसकी पिछली समस्याओं के आधार पर ही दी जाती है। इस दवाई का उपयोग मुख्य रूप से मांसपेशियों को आराम देने तथा वायु मार्ग को खोलने का कार्य करती है।
Deriphyllin Tablet का उपयोग सांस लेने में दिक्कत अस्थमा रोगी व COPD के इलाज के लिए भी किया जाता है। इस दवाई का सेवन करने के पश्चात सांस लेना बहुत आसान हो जाता है जिसके कारण रोगी को राहत मिलती है। Deriphyllin Tablet का इलाज कोर्स के रूप में किया जाता है यदि Deriphyllin Tablet के कोर्स को बीच में छोड़ दिया जाए तो समस्या वापस हो सकती है, और आपका इलाज असफल हो सकता है तथा स्थिति और बिगड़ सकती है। इसलिए रोगी के लिए जरूरी है कि डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि और खुराक की मात्रा के अनुसार ही Deriphyllin Tablet का सेवन करें । इसके विपरीत यदि आप Deriphyllin Tablet की खुराक अधिक मात्रा में लेते हैं तो भी आपको नकारात्मक प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है।
Deriphyllin Tablet की खुराक एक नियमित रूप से तय समय पर निश्चित अंतराल के आधार पर ही लेना चाहिए। जब तक डॉक्टर ना कहे तब तक इलाज को बंद नहीं करना चाहिए वरना परिणाम बदल सकते हैं। आज हम इस लेख में आपको Deriphyllin Tablet से होने वाले लाभ, नकारात्मक प्रभाव इससे संबंधित खुराक तथा Deriphyllin Tablet लेने से पहले बरतने वाली सावधानियो के बारे में बताने जा रहे हैं।
डेरिफाइलिन टैबलेट का कार्य करने का तरीका | How Deriphyllin Tablet Works
जैसा कि आप जान ही चुके हैं कि Deriphyllin Tablet एक कांबिनेशन दवा है । यह दो घटकों के मिलन से बनी हुई है।Theophylline (23 mg) + Etofylline (77 mg) इसमें शामिल होते हैं। यह दोनों दवाइयां शरीर में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का निवारण करने का बखूबी कार्य करती हैं। Deriphyllin Tablet फेफड़ों में हवा के प्रवाह को सही करने का कार्य करती है तथा मांसपेशियों को आराम पहुंचाती है।
Deriphyllin Tablet की मदद से छाती में होने वाली जकड़न, सांस का फूलना, सांस लेने में तकलीफ होना, घरघराहट और खांसी के इलाज करने में मदद मिलती है। यह दवा सेवन करने के कुछ समय बाद ही अपना प्रभाव छोड़ना शुरू कर देती है । जिससे रोगी को घंटो तक आराम मिल जाता है। Deriphyllin Tablet का इलाज नियमित रूप से डॉक्टर द्वारा बताएं निर्देशों के आधार पर ही करना चाहिए। इसके अंतर्गत यह दोनों दवाइयां फेफड़ों में सूजन और अवरोध को काम करती हैं तथा ब्लॉकेज की समस्या से भी राहत दिलाती हैं।
डेरिफाइलिन टैबलेट की जानकारी | Information About Deriphyllin Tablet in Hindi
1) शामिल / साल्ट:
Theophylline (23 mg) + Etofylline (77 mg)
2) विक्रेता:
Apollo Pharmacy Limited
3) इस्तेमाल:
अस्थमा, COPD (Treatment of Chronic obstructive pulmonary disease
4) साइड इफेक्ट:
पेट में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी, दस्त (डायरिया).
5) भंडारण:
प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर
Also Read: अल्ट्रासेट टैबलेट की जानकारी | ग्रिलिंक्टस सिरप की जानकारी | मल्टीविटामिन टैबलेट की जानकारी
डेरिफाइलिन टैबलेट के सारे विकल्प | All Substitutes for Deriphyllin Tablet
- Deriphyllin Injection
- Deriphyllin Injection 2ml
नोट : इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
डेरिफाइलिन टैबलेट के लाभ और उपयोग | Benefits and Uses of Deriphylline Tablet
Deriphyllin Tablet इन बिमारियों के इलाज में लाभदायक है –
- सीओपीडी
- दमा
- ब्रोंकाइटिस
Also Read: लीफोर्ड टैबलेट के लाभ | ओफ़्लॉक्सासिन टेबलेट के लाभ | डिफ्लैजाकॉर्ट टैबलेट के लाभ
डेरिफाइलिन टैबलेट के साइड इफेक्ट | Side effects of Deriphyllin Tablet in Hindi
इस दवा के सेवन करने के बाद कुछ सामान्य साइड इफेक्ट हो सकते हैं । जो कुछ समय बाद अपने आप ही खत्म हो जाते हैं। यदि यह साइड इफेक्ट लंबे समय तक बन रहे तो आप डॉक्टर से संपर्क करें।
डेरिफाइलिन टैबलेट के सामान्य साइड इफेक्ट | Common side effects of Deriphylline Tablet in Hindi
- मिचली आना
- सिरदर्द
- उल्टी
- बेचैनी
- पेट खराब होना
- चक्कर आना
Also Read: डिफ्लैजाकॉर्ट टैबलेट के साइड इफेक्ट | आई-पिल टैबलेट के साइड इफेक्ट | एन्टेरोजर्मिना के साइड इफेक्ट
डेरिफाइलिन टैबलेट का निम्न दवाइयों के साथ लेने से पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव | Negative effects of taking Deriphyllin Tablets with the Following Medicines
- Carbamazepine
- Cimetidine
- Acitak 300 Tablet
- Cimetidine Tablet
- Disulfiram
- Ciprofloxacin
- Esperal Tablet
- Rifampicin
- Doxycycline
- Fluvoxamine
- Phenytoin
- Minocycline Capsule
- Ciploric 100 Tablet
- Allopurinol
यदि आपको इनमें से कोई भी बीमारी है तो, Deriphyllin Tablet का सेवन न करें इससे आपकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर सही समझें तो आप इन रोग से ग्रसित होने के बावजूद Deriphyllin Tablet ले सकते हैं:
- लीवर रोग
- हाइपोथायरायडिज्म
- हार्ट अटैक
- ड्रग एलर्जी
- पेट में अल्सर
- मिर्गी
- पेट में अल्सर
डेरिफाइलिन टैबलेट की खुराक | Deriphyllin Tablet Dosage
Deriphyllin Tablet बहुत ही प्रभावशाली तथा सुरक्षित दवा है। इस दवा के नियमित सेवन से परिणाम अच्छे प्राप्त होते हैं।Deriphyllin Tablet का सेवन हमेशा डॉक्टर की निगरानी में ही करना चाहिए। क्योंकि जहां इसके लेने से अनेक लाभ प्राप्त होते हैं वहीं इसका सेवन बीच में छोड़ने या अधिक मात्रा में कर लेने से गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए इस विषय में यह जरूरी है की दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर को अपनी प्रॉब्लम के साथ-साथ अपनी उम्र, लिंग और चिकित्सक इतिहास के बारे में जरूर बताएं ।
Deriphyllin Tablet अलग-अलग प्रकार की समस्याओं के रोगियों के लिए उनकी समस्याओं के अनुसार अलग अलग खुराक हो सकती है। इस दवा के सेवन के बाद कुछ सामान्य साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। जो नियमित रूप से दवा के लेने से अपने आप समाप्त हो जाते हैं। परंतु अगर लंबे समय तक बन रहे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Deriphyllin Tablet को लेने से पहले ध्यान रखना आवश्यक है कि यदि आपकी लीवर, किडनी या हृदय से संबंधित कोई भी गंभीर समस्या है तो डॉक्टर को जरूर बताएं। ताकि आपकी खुराक आपके चिकित्सक इतिहास के आधार पर तय की जा सके। यह आपके लिए सुरक्षित रहेगा। और यदि आप गर्भवती हैं या गर्भ धारण करना चाहती हैं या फिर बच्चों को दूध पिलाती हैं तो भी डॉक्टर को जरूर बताएं। निर्धारित अवधि तक Deriphyllin Tablet का सेवन करें।
ओवरडोज़
Deriphyllin Tablet को ओवरडोज़ लेना सुरक्षित नहीं है । ऐसी स्थिति में बेचैनी, मांसपेशियों में दर्द और पेट में दर्द की समस्या बन जाती है। इसलिए जरूरी है की खुराक को तय समय के अनुसार निर्धारित मात्रा में ही ले ।
मिस डोज़
Deriphyllin Tablet के मिस डोज़ होने की स्थिति में भी आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपकी खुराक छूट जाती है तो याद आते ही तुरंत ले लें। परंतु समय अधिक हो जाए तो खुराक को छोड़ दें और अगली खुराक के समय पर ही दूसरी खुराक ले। ध्यान रहे की एक समय में दोहरी खुराक ना ले यह आपके लिए सुरक्षित नहीं होगा।
Also Read: बेटनोवेट-एन क्रीम की खुराक | टैक्सीम-ओ 200 टैबलेट की खुराक | एंडोरा मास की खुराक
डेरिफाइलिन टैबलेट लेने का तरीका | How to take Deriphyllin Tablets?
हम आपको बताते हैं कि आमतौर पर डॉक्टर द्वारा बताई खुराक आप कैसे ले सकते हैं।
वयस्कों के लिए
दवा का प्रकार- टैबलेट
कब ले- प्रतिदिन ( निश्चित अंतराल पर)
कैसे लें- खाली पेट या भोजन के साथ
सेवन- पानी के साथ
कितनी बार- चिकित्सक के निर्देशानुसार
अवधि- चिकित्सक के निर्देशानुसार
बुजुर्गों के लिए
दवा का प्रकार- टैबलेट
कब ले- प्रतिदिन ( निश्चित अंतराल पर)
कैसे लें- खाली पेट या भोजन के साथ
सेवन- पानी के साथ
कितनी बार- चिकित्सक के निर्देशानुसार
अवधि- चिकित्सक के निर्देशानुसार
डेरिफाइलिन टैबलेट के प्रयोग से सम्बंधित निर्देश | Instructions for use of Deriphyllin Tablet
Deriphyllin Tablet लेते समय निम्न निर्देशों का ख़ास पालन करें:
- दवा को पानी के साथ सीधा निगल ले । दवा को चबाएं, तोड़े वह कुचले नहीं ।
- दवा को लेने के साथ कैफीन और चॉकलेट युक्त पदार्थ जैसे चाय की पत्ती कोको बींस का परहेज करें ।
- यह दवा 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए उपयोगी नहीं है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही देना चाहिए ।
डेरिफाइलिन टैबलेट लेने से संबंधित सावधानियां और महत्वपूर्ण सुझाव | Precautions and Important Tips Related to Taking Deriphyllin Tablets
कुछ ऐसी सावधानियां और चेतावनियां हैं जिनको ध्यान में रख कर इस दवा का सेवन किया जाये तो आप बहुत बड़ी परेशानी से बच सकते हैं और यह दवा अपना काम सही तरीके से कर सकती है:
- Deriphyllin Tablet को लेने से पहले अपनी समस्या को डॉक्टर के सामने रखें तथा डॉक्टर की निगरानी में बताई गई अवधि और मात्रा के अनुसार ही Deriphyllin Tablet की खुराक का सेवन करें।
- Deriphyllin Tablet लेने से पहले यदि आपको कोई अन्य पुरानी बीमारियां हैं जिसके कारण आप अन्य दवाइयों का सेवन करते हैं तो आपको डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए। Deriphyllin Tablet के साथ अन्य दवाइयों के सेवन करने से गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
- यदि आप लीवर, किडनी या हृदय संबंधी किसी भी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, तो भी डॉक्टर को जरूर बताएं यह आपके लिए सुरक्षित रहेगा।
- यदि आप गर्भावस्था में व गर्भधारण करने की सोच रही है तो आप इस दवा का सेवन न करें। यह आप और आपके भ्रूण पर गलत प्रभाव डाल सकती है। इसी तरह अगर आप स्तनपान कराती हैं तो भी इस दवा का सेवन डॉक्टर से पूछे बिना ना करें। डॉक्टर कहे तो ले सकते हैं।
- यदि आपके खुराक छूट जाती है तो मिस खुराक की क्षतिपूर्ति करने के लिए दोहरी खुराक का सेवन न करें। यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
- Deriphyllin Tablet का जरूरत से ज्यादा सेवन करने में भी आपके शरीर में बेचैनी, पेट में दर्द वह मांसपेशियों में दर्द की समस्या बन सकती है। इसलिए जरूरी है कि निर्धारित मात्रा और अवधि के अनुसार ही Deriphyllin Tablet का सेवन करें।
- यदि आप शराब का सेवन करते हैं तो दवा लेने से पहले डॉक्टर को सूचित करें। डॉक्टर के बताए निर्देश के आधार पर ही दवा ले। क्योंकि शराब पीने और धूम्रपान करने से दवा का काम करने का तरीका बदल सकता है।
- Deriphyllin Tablet को शुरू करने के बाद डॉक्टर द्वारा बताए गए कोर्स को पूरा करना चाहिए। याद रहे कि इसको कुछ समय बाद ही बीच में नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से आपकी समस्या दोबारा वापस हो सकती है और परिणाम विफल हो सकते हैं। अपने आप दवा बंद ना करें।
- यदि आपके पेट में अल्सर की समस्या, थायराइड, प्रोस्टेट संबंधी समस्या और उच्च रक्त रक्तचाप की समस्या रहती है तो इस दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श के बिना नहीं करना चाहिए।
- Deriphyllin Tablet का सेवन 6 साल से छोटे बच्चों को नहीं करना चाहिए। यह दवा छोटे बच्चों के लिए उपयोगी नहीं है।
- यदि आपको Deriphyllin Tablet के दोनों घाटको Theophylline और Etofylline से किसी भी तरह की एलर्जी है, तो Deriphyllin Tablet का सेवन न करें।
- यदि आपको Porphyria नामक रक्त विकार है तो आप इस अवस्था में Deriphyllin Tablet ना ले ।
डेरिफाइलिन टैबलेट लेने से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर | FAQs about Taking Deriphyllin Tablets
प्रश्न: Deriphyllin Tablet क्यों लिया जाता है?
उत्तर: Deriphyllin Tablet का इस्तेमाल मुख्य रूप से अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी डिजीज़ (सीओपीडी) के इलाज के लिए किया जाता है । यह एक सुरक्षित दवा है और दो दवाइयों के मिश्रण से बनाई गई है -Theophylline और Etofylline.
प्रश्न: Deriphyllin Tablet लेने के बाद तुरंत राहत कार्य करती है?
उत्तर: जी नहीं, Deriphyllin Tablet लेने के बाद तुरंत कार्य नहीं करती। कुछ समय बाद इसका प्रभाव दिखना शुरू हो जाता है। तुरंत आराम के लिए आपको इनहेलर का उपयोग करना चाहिए।
प्रश्न: Deriphyllin Tablet के क्या लाभ है?
उत्तर: Deriphyllin Tablet लेने से छाती में जकड़न, घरघराहट, खांसी, सांस लेने में दिक्कत आदि समस्याओं का निवारण किया जा सकता है । यह एक सुरक्षित दवा के रूप में कार्य करती है और रोगी को सांस लेने में राहत पहुंचाती है।
प्रश्न: Deriphyllin Tablet लेने के बाद गाड़ी चला सकते हैं?
उत्तर: ऐसा कुछ ज्ञात नहीं है कि Deriphyllin Tablet लेने के बाद गाड़ी चलाना सुरक्षित है या नहीं। इसलिए जरूरी है की गाड़ी ना ही चलाएं तो बेहतर होगा।
प्रश्न: क्या Deriphyllin Tablet का सेवन करने से लत लगने की संभावना है?
उत्तर: जी नहीं, यह एक सुरक्षित दवा है । इस दवा के सेवन के बाद लत लगने की संभावना नहीं है।
प्रश्न: गर्भावस्था व स्तनपान कराने की अवस्था में Deriphyllin Tablet लेना सुरक्षित है?
उत्तर: गर्भावस्था व स्तनपान कराने की अवस्था में इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर को जरूर बताएं । यदि डॉक्टर कहे तो आप इस दवा का सेवन कर सकती हैं।
प्रश्न: Deriphyllin Tablet का उपयोग किन बीमारियों में नहीं करना चाहिए?
उत्तर: यदि आपको लीवर, किडनी और हृदय संबंधी गंभीर समस्या, पेट में अल्सर, थायराइड, हाई ब्लड प्रेशर, और प्रोस्टेट संबंधी कोई भी बीमारी है, तो डॉक्टर को चिकित्सा इतिहास बताएं बिना Deriphyllin Tablet का उपयोग न करें।
प्रश्न: शराब के साथ Deriphyllin Tablet का सेवन कर सकते हैं?
उत्तर: जी नहीं, शराब के साथ Deriphyllin Tablet के सेवन करने से दवा अपने कार्य करने में बदलाव कर सकती है। इसलिए शराब के साथ इस दवा का सेवन सुरक्षित नहीं है। डॉक्टर के परामर्श से ही दवा लेन।
प्रश्न: Deriphyllin Tablet की खुराक कैसे ली जाती है?
उत्तर: Deriphyllin Tablet की खुराक पानी के साथ, भोजन के साथ या भोजन के बाद डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि और मात्रा के अनुसार ही लेनी चाहिए। दवा को कुचले, तोड़े व चबाए नहीं, दवा को सीधे ही पानी के साथ निगल ले ।