CapsuleinfoMedicineMetronidazole tablet uses in hindi: लाभ, उपयोग, नुकसान और कीमत

Metronidazole tablet uses in hindi: लाभ, उपयोग, नुकसान और कीमत

Metronidazole tablet uses in hindi: Metronidazole टेबलेट एक ऐसी टेबलेट है, जिसका उपयोग डॉक्टर्स के सलाह के बाद किया जाता है और यह बैक्टीरियल संक्रमण, पेट में इन्फेक्शन, अमिबायसिस के उपचार आदि के लिए इस्तेमाल की जाती है। हालांकि सिर्फ इन्हीं चीजों में नहीं बल्कि कई अन्य समस्याओं के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है, जिसकी जानकारी हमने अपने इस ब्लॉग में दी है। ऐसे में आइए बिना ज्यादा समय लिए इस दवाई के बारे में सारी बाते जानते हैं और खासकर Metronidazole tablet uses यानी इसके उपयोग पर ध्यान देंगे। 

Metronidazole tablet के बारे में जानकारी

बता दें कि Metronidazole tablet एक ऐसी टेबलेट या दवाई है, जिसका उपयोग खासतौर पर पेट से जुड़ी समस्यों के लिए किया जाता है। उदहारण के तौर पर बैक्टीरियल संक्रमण, पेट में इन्फेक्शन, अमिबायसिस के उपचार आदि। इस टेबलेट का निर्माण कई कंपनियों द्वारा किया जाता है और इसमें Metronidazole नामक साल्ट होता है। इसलिए इसका नाम Metronidazole टेबलेट है। आपको मेडिकल स्टोर पर इसी साल्ट की दवाई अलग नाम से भी मिल सकती है। ऐसे में आइए अब इसके उपयोग के बारे में जानते हैं। यानी हम Metronidazole tablet uses के बारे में बात करने वाले हैं। (Metronidazole tablet uses in hindi)

Also Read: डोलो 650 टैबलेट के बारे में जानकारी || एटोरिकॉक्सीब 90 मिलीग्राम टैबलेट के बारे में जानकारी || कैडिला लोप्रामाइड टैबलेट के बारे में जानकारी

Metronidazole tablet के उपयोग

Metronidazole tablet के काफी सारे युसेस हैं, जिनमें कुछ मुख्य और कुछ सामान्य हैं। ऐसे में हमने दोनों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटकर लिखा है। 

  • मुख्य लाभ – बैक्टीरियल संक्रमण, पेट में इन्फेक्शन, अमिबायसिस, जिआर्डिएसिस, दस्त और परजीवी संक्रमण। 
  • अन्य लाभ – मस्तिष्क संक्रमण, स्किन इन्फेक्शन, मसूड़ों से खून आना, पेचिश, प्रजनन प्रणाली संक्रमण, लैट्रिन में खून आना, दांत में दर्द, पेट में अल्सर, चेहरा लाल होने, अन्तर्हृद्शोथ, ल्यूकोरिया, बैक्टीरियल वेजिनोसिस, ट्राइकोमोनिएसिस, पेरिटोनाइटिस, निमोनिया, एच पाइलोरी और पेट के कीड़े। 

Also Read: ज़िंकोविट-सीडी टैबलेट के उपयोग || एज़िथ्रोमाइसिन 500 मिलीग्राम टैबलेट के उपयोग || मेफ्टल स्पास टैबलेट के उपयोग

Metronidazole टेबलेट की खुराक

Metronidazole tablet uses के बारे में तो आपने जान लिया लेकिन इसकी खुराक आपको हमेशा डॉक्टर्स की सलाह पर लेनी चाहिए। चूंकि यह एक दवाई कई तरह के काम करती है। साथ ही Metronidazole को कितनी मात्रा में लेना चाहिए इस बात का निर्यण भी रोगी के वजन, लिंग, आयु आदि पर निर्भर करता है। हालांकि इस टेबलेट के कुछ सामान्य इस्तेमाल के तरीके इस प्रकार हैं। 

  • व्यस्क/बुजुर्ग – अगर Metronidazole टेबलेट का प्रयोग किसी वयस्क या बुजुर्ग द्वारा किया जा रहा है तो उन्हें खाने के बाद उनके वजन के हिसाब से डॉक्टर के निर्देशानुसार करना चाहिए। इस दवाई को हर 6 घंटे के बाद दिन में 3 बार खाया जा सकता है। अगर किसी व्यस्क का वजन 60 kg (7.5 mg/kg) है तो उन्हें 450mg की खुराक लेने की जरूरत है। 
  • किशोरावस्था (12 से 18 आयु) – अगर Metronidazole टेबलेट का प्रयोग किसी किशोरावस्था वाले व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है तो उन्हें खाने के बाद उनके वजन के हिसाब से और डॉक्टर के निर्देशानुसार करना चाहिए। इस दवाई को हर 8 घंटे के बाद दिन में 2 बार (7.5 mg/kg) खाया जा सकता है। 
  • बच्चे (2 से 12 वर्ष) – Metronidazole टेबलेट का प्रयोग बच्चों के लिए भी उसी प्रकार का है। यानी उन्हें भी इसका प्रयोग खाने के बाद उनके वजन के अनुसार करना चाहिए। इस दवाई को हर 8 घंटे के बाद दिन में 2 बार खाया जा सकता है। लेकिन बच्चों का लिवर बड़ो की अपेक्षा काफी कमजोर होता है, जिस वजह से उनको लेकर काफी एहतियात बरतने की जरूरत है। 

Also Read: एल्डीजेसिक पी टैबलेट की खुराक || एसेक्लोफेनाक 100 एमजी टैबलेट की खुराक || हिमालय लिव 52 डीएस टैबलेट की खुराक || डुल्कोफ्लेक्स 5 मिलीग्राम टैबलेट की खुराक

Metronidazole के नुकसान और साइड इफेक्ट्स

Metronidazole टेबलेट के जितने यूजेस हैं उतने ही नुकसान भी है, जिसे हमने नीचे बारीकी से बताया है। उनमें से कुछ साइड इफेक्ट सामान्य हैं जबकि कुछ काफी गंभीर हैं। ऐसे में आइए सबके बारे में बारीकी से जानते हैं। 

  • गंभीर – त्वचा का लाल होना, अशांति, धुंधली दृष्टि, बुखार, त्वचा का जलना, त्वचा में जलन, कब्ज, भूख कम लगना, ऐंठन और योनि जलन।
  • मध्यम – चमड़ी पर लाल-लाल दाने (एरिथमा), कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस और डिप्रेशन। 
  • हल्का – मुंह में धातु का स्वाद, पेट दर्द, मुंह सूखना और चक्कर आना। 
  • सामान्य – मतली या उलटी और सिरदर्द। 

इसके अलावा भी Metronidazole टेबलेट के इस्तेमाल से थोड़ी परेशानी हो सकती है। अगर कोई महिला स्तनपान कराती है तो उसके लिए भी यह हल्का खराब है। ऐसे में अगर स्तनपान करने वाली महिलाओं द्वारा Metronidazole टेबलेट का सेवन किया जा रहा है और उन्हें इससे परेशानी हो रही है तो उन्हें इसका सेवन रोकने की जरूरत है। इसके अलावा कुछ मामलों में हृदयरोगियों को भी इससे समस्या हुई है। ऐसे में इसका इस्तेमाल डॉक्टर्स की परामर्श के बाद ही करें। साथ ही आपको शराब के साथ या उस दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। 

Also Read: मेट्रोनिडाज़ोल 200 एमजी टैबलेट के नुकसान और साइड इफेक्ट्स || मेट्रोनिडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट के नुकसान और साइड इफेक्ट्स || अल्ट्रासेट टैबलेट के नुकसान और साइड इफेक्ट्स || मल्टीविटामिन टैबलेट के नुकसान और साइड इफेक्ट्स

किन बीमारियों में Metronidazole का सेवन नहीं करना चाहिए? 

हमने अब तक आपको बताया कि Metronidazole टेबलेट के प्रयोग क्या हैं और इसके साइड इफेक्ट क्या हैं। इसके अलावा आपको एक बात और जानने की जरूरत है यह बात यह है कि आपको किन-किन बीमारियों के दौरान इसका सेवन नहीं करना चाहिए। लिवर रोग, गुर्दे की बीमारी, हृदय रोग, शुगर, न्यूरोपैथी, कैल्शियम की कमी, पोटेशियम की कमी और कोरोनरी आर्टरी डिजीज के मामलों में Metronidazole टेबलेट का प्रयोग करने से बचना चाहिए। 

किन दवाइयों के साथ Metronidazole का सेवन नहीं करना चाहिए? 

जैसा की हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि Metronidazole टेबलेट एक ऐसी टेबलेट है, जिसका प्रयोग हमेशा डॉक्टर्स की सलाह पर किया जाना चाहिए। चूंकि कुछ दवाओं के साथ इसका सेवन करने से भी शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। Metronidazole टेबलेट कुछ दवाओं के साथ सामान्य रहती है। जबकि कुछ मामलों में इसके दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं। हमने इसमें दवाइयों को उनके परिणामों के आधार पर अलग-अलग ग्रुप में बांट दिया है। 

जानलेवा 

  • Disulfiram – Esperal Tablet, Deadict 500 Tablet, Dizone 500 Tablet और Disulfiram 250 Tablet. 

गंभीर 

  • Phenobarbital – Gardenal Syrup 100ml, Gardenal 30 Tablet (20), Gardenal 60 Tablet (30) और Gardenal 30 Tablet (30). 
  • Alfuzosin – Alfusin D Tablet, Alfusin Tablet, Flotral D Tablet और Flotral Tablet. 
  • Amiodarone – Tachyra 100 Tablet, Cordarone XTablet, Cordarone Tablet और Amipace 200 Tablet. 
  •  Clarithromycin – Claribid 250 Tablet (10), Claribid Oral Suspension 30ml, Clarinova Dry Syrup और Claribid 500 Tablet (10). 
  • Omeprazole – Ocid QRS 20 Tablet (20), Ocid Capsule, Ocid QRS 20 Tablet (15) और Omecip Capsule. 
  • Apomorphine – Apomorphine Tablet

मध्यम

  • Phenytoin – Dilantin 100 Capsule, Dilantin Oral Suspension, Epsolin 100 Tablet और Epsolin 300 Tablet. 
  • Amoxicillin – Mox Kid 125 Mg Tablet, Mox Redimix Drop, Mox Redimix Oral Suspension 30 ml और Mox 250 Mg Capsule. 

हल्का

  • Amitriptyline – Amitone 75 Tablet, Tryptomer 10 mg Tablet (30), Amitone 25 Tablet और Eliwel 25 Mg Tablet.

Metronidazole के विकल्प (Substitutes for Metronidazole tablet) 

Metrogyl 400 Tablet, Flagyl 200 Tablet, Flagyl 400 Tablet, Metrogyl 200 Tablet, Metrogyl Tablet ER, Flagyl ER Tablet (10), Metronidazole 200 mg Tablet, Unimegyl 400 Tablet, Metron 400 Mg Tablet, Metron Forte 400 Tablet, Metro 200 Tablet, Metropen Tablet, Aldezol 400 Mg Tablet, Ind Swift Met 400 Tablet, Emnac Tablet, Balgyl 400 Tablet, Aristogyl 200 Tablet,Metron 200 Tablet, Metgyl 400 Tablet and Metgyl 200 Tablet. 

सारांश 

हम आशा करते हैं कि हमने Metronidazole tablet uses in hindi के इस टॉपिक को पूरी तरह से कवर किया है और आपको इस दवाई से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी। लेकिन हम एक बार फिर से यह बताना चाहते हैं कि यह टेबलेट काफी कारगर है यानी इसके कई फायदे हैं। लेकिन इसके साथ ही आपको इसके साइड इफेक्ट के बारे में भी जानना जरुरी है। ऐसे में कभी भी इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर्स की सलाह जरूर हैं। हालांकि सिर्फ इसी दवाई में नहीं बल्कि अन्य किसी भी दवाई के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर्स की राय लेना जरुरी है। 

Metronidazole tablet uses से जुड़े अहम सवाल 

प्रश्न: Metronidazole tablet का उपयोग किस लिए किया जाता है?

उत्तर: Metronidazole tablet का उपयोग खासतौर पर पेट से जुड़ी समस्यों के लिए किया जाता है, जैसे बैक्टीरियल संक्रमण, पेट में इन्फेक्शन, अमिबायसिस, जिआर्डिएसिस, दस्त और परजीवी संक्रमण आदि। 

प्रश्न: Metronidazole tablet किस तरह से काम करती है?

उत्तर: Metronidazole tablet का काम बैक्टीरिया और प्रोटोजोए जैसे कीटाणुओं के विकास पर रोक लगाने का होता है। 

प्रश्न: Metronidazole tablet के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?

उत्तर: Metronidazole टेबलेट के कई साइड इफेक्ट्स हैं, जिनमें मतली या उलटी, सिरदर्द और मुंह सूखना आदि शामिल हैं।

Disclaimer

Capsuleinfo.com does not intend the content of this website to substitute for professional medical advice, diagnosis, treatment, or prevention of diseases and medical conditions. If you have any disease or medical condition, visit a doctor as soon as possible for treatment and/or management.

All informational articles are written according to our editorial research policy and researched and reviewed by a group of doctors & authors to get published on the website.

Found an error ? Notify us

If you find anything irrelevant and wrong information, We request user to notify us on our our mail with subject : Content Issues and URL @ support@capsuleinfo.com

Popular Doctors

0 out of 5

Dr. Bhagirath More

Neuro Surgeon
Pune
₹1000
Dr. Jagdish Shinde
0 out of 5

Dr. Jagdish Shinde

Pune
₹1000
Dr. Neelam Gote
0 out of 5

Dr. Neelam Gote

Pune
₹400

Related Articles