Becosules Capsules का उपयोग न्यूट्रिशन सप्लीमेंट के तौर पर किया जाता है। Becosules capsules आम तौर पर शरीर में विटामिन की कमी की पूर्ति करने के लिए दिया जाता है। यह आठ घटको को द्वारा बनाया गया मिश्रण होता है जिसके अंतर्गत विटामिन B1, विटामिन B2, विटामिन B3, विटामिन B5, विटामिन B6, विटामिन B7, विटामिन B9, और विटामिन B12 हैं। यह कैप्सूल एनीमिया के रोग में लाभदायक है। यह शरीर की शक्ति और रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाता है और स्वास्थ्य को बढ़ाने का कार्य करता है। शरीर में होने वाली थकान को भी दूर करता है। मुंह के छालों की समस्याओं का भी समाधान करता है। Becosules capsules की खुराक खाना खाने के बाद ही लेना चाहिए। भोजन लेने के 1 घंटे बाद कैप्सूल का सेवन करें । खाली पेट Becosules capsules का सेवन नहीं करना चाहिए । कैप्सूल के सेवन के लिए आपको डॉक्टर के दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए । छोटे बच्चों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए इसके लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
बीकासूल कैप्सूल का विवरण | Description of Becosules Capsules in Hindi
एक मल्टीविटामिन सप्लीमेंट है जिसमें आठ आवश्यक विटामिन हैं: थायमीन (B1), राइबोफ्लेविन (B2), नायसिन (B3), कैल्सियम पैंटोथेनेट (B5), पायरीडॉक्सिन (B6), बायोटिन (B7), फोलिक एसिड (B9) और कोबालामिन (B12)। Becosules capsules में विटामिन सी भी होता है।
संयोजन- मल्टीविटामिन, विटामिन सी और जिंक
प्रयोग- विटामिन बी की कमी, एनीमिया
भंडारण– कमरे के तापमान पर
Becosules निर्माता- Pfizer Ltd.
नोट: Becosules बच्चों की पहुंच से दूर रखें
Becosules कैसे काम करता है? | How does Becosules Tablet work in Hindi?
Becosules के सेवन करने के कुछ दिनों में ही इसका प्रभाव आपके शरीर में पड़ना शुरू हो जाता है। इससे आपके शरीर को पोषण तत्वों की पूर्ति होना शुरू हो जाती है। यह कैप्सूल शरीर को स्वस्थ बनाने और निरोगी बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। इसके अंदर मौजूद विटामिन के आठ घटक शरीर को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। Becosules capsules मे विटामिन सी और जिंक भी शामिल होता है । यह शरीर के मेटाबॉलिज्म और संपूर्ण शरीर को स्वस्थ बनाने का कार्य करता है । इसके अलावा Becosules capsules शरीर की मांसपेशियों, रक्त कोशिकाओं और तंत्रिकाओं के कार्यों के लिए बहुत मददगार साबित हुई है ।
मुंह के छालों के लिए भी Becosules capsules का उपयोग करते हैं क्योंकि यह मुंह के छालों से मुक्ति दिलाता है। परंतु कैप्सूल का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह के साथ ही करना चाहिए उससे हमारे शरीर पर किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता और यह अच्छे से अपना कार्य करता है। डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि से अधिक Becosules capsules का सेवन न करें। इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं। विटामिन बी और विटामिन सी के बहुत अधिक कार्य होते हैं , यदि उनकी कमी हो जाए तो परेशानी बढ़ जाती है इसलिए Becosules capsules के सेवन से विटामिन बी और विटामिन सी की कमी को पूरा किया जाता है।
बीकासूल कैप्सूल के लाभ | Benefits of Becosules capsules in hindi
Becosules capsules शरीर को ऊर्जा देने के लिए तथा शरीर में होने वाली थकान, कमजोरी और विटामिन की कमी से होने वाली अनेक समस्याओं का एक इलाज है। इससे शरीर को स्वस्थ बनाने में सहायता मिलती है। पोषक तत्वों की कमी की पूर्ति की जा सकती है। यह हमारे शरीर में कैल्शियम की कमी की पूर्ति करता है। यह कैप्सूल उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जिनके शरीर में विटामिन की कमी लगातार बनी रहती है और भूख ना लगा जैसी समस्याएं होती हैं। Becosules इन बिमारियों के इलाज में काम आती है:
- पोषण की कमी
- नर्व रोग
- एनीमिया
- बालों की समस्याएं
- अल्सर
- डायरिया
- खनिज की कमी
- मांसपेशियों में ऐंठन
- विटामिन बी की कमी
- विटामिन बी 1 की कमी
- विटामिन सी की कमी
- विटामिन बी 3 की कमी
- विटामिन बी 12 की कमी
Read More: बिफिलैक कैप्सूल के लाभ | एंडोरा मास के लाभ | इब्यूजेसिक प्लस के लाभ
Becosules से होने वाले Side Effects| Side effects of Becosules Tablet in hindi
Becosules के सेवन से हमारे शरीर को होने वाले लाभ के साथ-साथ कुछ side effects भी हो सकते हैं जो सामान्य रूप से कुछ टाइम बाद अपने आप खत्म हो जाते हैं। लेकिन कई बार यह बने रहते हैं ऐसी अवस्था में हमें डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि से अधिक Becosules capsules नहीं लेना चाहिए। लंबे समय तक Becosules capsules के सेवन से बीच हमारे शरीर में कई प्रकार की दुष्प्रभाव उत्पन्न हो जाते हैं।
- एलर्जी होना
- मुंह सूख जाना
- होठों का फटना
- मतली या उल्टी
- सर दर्द
- त्वचा का लाल होना
- पेट में ऐंठन
- पेट खराब
- सीने में जलन की समस्या
Read More: निसिप टैबलेट 100 एमजी के साइड इफेक्ट्स | फ्लेक्सन टैबलेट के साइड इफेक्ट्स | म्यूकेन जेल के साइड इफेक्ट्स
बीकासूल कैप्सूल की खुराक – Becosules capsules Dosage in Hindi
Becosules capsules की खुराक की मात्रा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है क्योंकि इस दवा की खुराक रोगी के उम्र, लिंग और उसके शरीर में होने वाली समस्या पर आधारित होती है। इसकी खुराक दिन में एक बार तय समय पर ही लेनी चाहिए। हर दिन अलग-अलग समय पर इसका सेवन न करें । जब रोगी Becosules capsules के खुराक लेता है तो पेशाब का रंग डार्क येलो हो जाता है । इसके लिए कोई घबराने वाली बात नहीं है, यह सामान्य होता है । यह राइबोफ्लेविन विटामिन के कारण होता है । Becosules capsules के खुराक इस तरह ले सकते हैं:
किशोरावस्था के लिए (13 से 18 वर्ष) –
सेवन – मौखिक
कब लें– खाना खाने के बाद
कितना लें– 1 टैबलेट
कितनी बार– दिन में 1 बार (तय समय पर)
अवधि– डॉक्टर के परामर्श अनुसार
वयस्कों के लिए
सेवन – मौखिक
कब लें– खाना खाने के बाद
कितना लें– 1 टैबलेट
कितनी बार– दिन में 1 बार (तय समय पर)
अवधि– डॉक्टर के परामर्श अनुसार
बुजुर्गों के लिए
सेवन – मौखिक
कब लें– खाना खाने के बाद
कितना लें– 1 टैबलेट
कितनी बार– दिन में 1 बार (तय समय पर)
अवधि– डॉक्टर के परामर्श अनुसार
नोट: कम उम्र वाले बच्चों को Becosules capsules देने के लिए आपको अपने डॉक्टर की परामर्श की आवश्यकता होती है ।
Read More: सिनारेस्ट टैबलेट की खुराक | Unwanted 72 की खुराक | इकोस्प्रिन टैबलेट की खुराक
Becosules सम्बन्धी precautions and warnings| Becosules related precautions and warnings
- Becosules capsules लेने से पहले हमें डॉक्टर की सलाह का लेना बहुत आवश्यक है। यदि हम कैप्सूल को अपनी इच्छा से लेते हैं तो कुछ प्रॉब्लम भी उत्पन्न हो सकती है इसलिए डॉक्टर की निगरानी में ही कैप्सूल का सेवन करें।
- Becosules capsules का सेवन लंबे समय तक नहीं करना चाहिए । इससे आपके शरीर में कई तरह की समस्याओं को का जन्म हो जाता है, जैसे मुंह सूखना, पेट खराब व ऐंठन हो जाना, त्वचा संबंधी एलर्जी, डायरिया हो जाना, छाती में जलन हो जाना आदि ।
- Becosules capsules उन लोगों को नहीं लेना चाहिए जिन्हें गुर्दे से संबंधित कोई भी समस्या हो। इसके लिए डॉक्टर का परामर्श बहुत आवश्यक है ।
- यदि किसी को Becosules capsules का सेवन करना है तो ज्ञात रहे कि इसकी मात्रा रोगी के वजन लिंग और उसकी आयु या पिछले चिकित्सा के इतिहास पर निर्भर करती है। यह दाव मरीज की समस्या पर आधारित होती है। इसलिए बेहतर होगा कि डॉक्टर के द्वारा बताए गए निर्देश का पालन करें।
- यदि कोई वजन बढ़ाने के लिए Becosules capsules का सेवन करना चाहता है तो वह ऐसा ना करें क्योंकि बीकोसूल कैप्सूल्स शरीर का वजन बढ़ाने का कार्य नहीं करता । इसके द्वारा शरीर के पोषण तत्वों की कमी को तथा विटामिन की कमी को पूरा किया जाता है।
- Becosules capsules का सेवन प्रतिदिन तय समय पर ही किया जाना चाहिए। यही आपके लिए लाभकारी होगा, अलग-अलग समय पर बीकोसूल लेने से कोई लाभ नहीं मिलेगा।
- यदि आपको कोई सर्जरी या ऑपरेशन करवाना है तो Becosules capsules के सेवन को चार से पांच हफ्ते पहले ही बंद कर देना चाहिए ।
- यदि Becosules capsules के किसी भी कॉम्पोनेन्ट से किसी प्रकार की एलर्जी है तो आप इसका सेवन बंद कर दें ।
- यदि आप अन्य दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो Becosules capsules से पहले डॉक्टर को जरूर बताएं।
- गुर्दे से संबंधित किसी भी समस्या के चलते आपको Becosules capsules का सेवन नहीं करना चाहिए और अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
Becosules Capsules के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर
प्रश्न: बीकासूल कैप्सूल का सेवन क्यों किया जाता है?
उत्तर: बीकासूल कैप्सूल एक मल्टीविटामिन कैप्सूल है । इसके अंतर्गत विटामिन B1, विटामिन B2, विटामिन B3, विटामिन B5, विटामिन B6, विटामिन B7, विटामिन B9, और विटामिन B12 तथा विटामिन सी और जिंक उपलब्ध होते हैं, जो शरीर को पोषण देने का कार्य करते हैं ।
प्रश्न: क्या बीकासूल कैप्सूल के सेवन के कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं?
उत्तर: जी हां, बीकासूल कैप्सूल के सेवन से कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जो कुछ वक्त के लिए ही होते हैं और अपने आप खत्म हो जाते हैं, जैसे पेट का खराब होना, एलर्जी उल्टी,सीने में जकड़न आदि ।
प्रश्न: बीकासूल कैप्सूल को कैसे लेना चाहिए?
उत्तर: बीकासूल कैप्सूल की खुराक दिन में एक बार एक ही नियमित समय पर ही लेनी चाहिए। इसको आप पय पदार्थ के साथ ले सकते हैं और खाने के बाद ले सकते हैं ।
प्रश्न: क्या बीकासूल कैप्सूल से कब्ज की समस्या हो सकती है?
उत्तर: जी हां, बीकासूल कैप्सूल के अस्थाई side effect के अंतर्गत आपको कब्ज की समस्या हो सकती है, यदि स्थिति बिगड़ जाए तो डॉक्टर से संपर्क करें।
प्रश्न: गर्भवती महिला बीकासूल कैप्सूल का सेवन कर सकती हैं?
उत्तर: जी हां, गर्भवती महिलाएं बीकासूल कैप्सूल का सेवन कर सकती हैं । यह एक सुरक्षित कैप्सूल है परंतु दवा लेने से पहले डॉक्टर से जरूर बातचीत करें ।
प्रश्न: स्तनपान करने वाली महिलाएं बीकासूल कैप्सूल ले सकती हैं?
उत्तर: जी हां, दूध पिलाने वाली माताएं इस दवा का सेवन कर सकती हैं इससे उनके ऊपर और बच्चों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता।
Read More: Betnovate-C Cream in Hindi || Cypon syrup in Hindi || Mucaine Gel in Hindi