Amlodipine tablet uses in hindi: अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) एक ऐसी टैबलेट है, जिसका इस्तेमाल डॉक्टरों की सलाह के अनुसार किया जाता है। इस टैबलेट का उपयोग मुख्यत: हाई ब्लड प्रेशर और एनजाइना (हृदय से संबंधित सीने में दर्द) आदि के इलाज के लिए किया जाता है। मगर इस टैबलेट के उपयोग से कई तरह से साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं, जिनमें सिर दर्द, एडिमा (सूजन), थकान, मिचली आना आदि शामिल हैं।
यही वजह है कि कभी भी डॉक्टर की राय के बाद ही इसका उपयोग किया जाता है। ऐसे में आइए इस ब्लॉग के जरिए अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प आदि चीजों के बारे में जानते हैं।
अम्लोडीपाइन टैबलेट की जानकारी – Amlodipine tablet Information
दरअसल, अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) को कुछ लोग अम्लोदीपाइन टैबलेट भी कहते हैं और इसका निर्माण कई कंपनियों द्वारा किया जाता है। इस टैबलेट में एमलोडिपाइन या अम्लोडीपाइन नाम का साल्ट होता है, जिस वजह से इसे इस नाम से जाना जाता है। इस साल्ट की दवा आपको अलग-अलग कंपनियों द्वारा अलग-अलग नाम से मिल सकती हैं। उदाहरण के तौर पर एरिस्टो फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Aristo Pharmaceuticals Pvt. Ltd.) द्वारा यह टैबलेट आपको Amlosafe के नाम से मिल सकती है। जबकि Zydus Cadila द्वारा इसे Amlodac के नाम से बनाया जाता है।
इस टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से हाई ब्लड प्रेशर और एनजाइना आदि के इलाज के लिए किया जाता है। लेकिन इसके उपयोग से कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। इन सभी चीजों की जानकारी आपको एक-एक करके नीचे मिल जाएगी।
Also Read: त्रिफला कैप्सूल की जानकारी | टैक्सीम-ओ 200 टैबलेट की जानकारी | डेरिफाइलिन टैबलेट की जानकारी
अम्लोडीपाइन टैबलेट का उपयोग – Amlodipine tablet uses in hindi
अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) का उपयोग इन-इन बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। मगर कभी भी इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए।
- हाई ब्लड प्रेशर
- एनजाइना – सीने में दर्द
- कोरोनरी आर्टरी डिजीज
Also Read: विज़िलैक कैप्सूल के उपयोग | ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट के उपयोग | डुल्कोफ्लेक्स 5 मिलीग्राम टैबलेट के उपयोग
अम्लोडीपाइन टैबलेट के फायदे – Amlodipine tablet Benefits in Hindi
अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) के उपयोग से सबसे बड़ा फायदा हाई ब्लड प्रेशर में मिलता है। यह रक्तचाप को कम करता है और असामान्य रूप से तेज़ हृदय गति को रोकता है। साथ ही दिल के दौरे की स्थिति में हृदय की रक्षा करता है। इस टैबलेट का इस्तेमाल करने पर रक्त वाहिकाएं रिलेक्स होती हैं और शरीर में ब्लड का प्रवाह बेहतर होता है। मगर इसके कई साइड इफेक्ट भी हैं, जिस वजह से इसका इस्तेमाल डॉक्टर की राय के अनुसार ही करना चाहिए। इसके अलावा हृदय संबंधी रोगों में कोई भी दवा का सेवन अपने आप नहीं करना चाहिए। चूंकि हृदय हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है।
Also Read: एज़िथ्रोमाइसिन 500 मिलीग्राम टैबलेट के लाभ | मेफ्टल स्पास टैबलेट के लाभ | एल्डीजेसिक पी टैबलेट के लाभ
अम्लोडीपाइन टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान – Amlodipine tablet Side Effects in Hindi
इसमें कोई दोराय नहीं है कि अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) के इस्तेमाल से काफी फायदा होता है। लेकिन इसके कई सारे साइड इफेक्ट भी हैं, जिस वजह से इसका इस्तेमाल डॉक्टर की राय के अनुसार ही करने की सलाह दी जाती है। इस टैबलेट का इस्तेमाल करने पर आपको अगर ज्यादा साइड इफेक्ट दिखाई देते हैं तो आपको बिना किसी देरी डॉक्टर से मिलना चाहिए। ताकि वह उससे संबंधित अन्य जानकारी दे सकें। इसके इस्तेमाल से होने वाले साइड इफेक्ट कुछ इस प्रकार हैं।
- सिर दर्द
- एडिमा (सूजन)
- थकान
- मिचली आना
- पेट में दर्द
- नींद आना
Also Read: लिब्रियम 10 टैबलेट के साइड इफेक्ट | शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के साइड इफेक्ट | सिनारेस्ट टैबलेट के साइड इफेक्ट
अम्लोडीपाइन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Amlodipine tablet in Hindi
कभी भी अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) का इस्तेमाल डॉक्टर की राय के अनुसार ही करना चाहिए। चूंकि अनियमित तरीके से इसका उपयोग करने से कई सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। आपको इसकी खुराक का पता डॉक्टर की राय के अनुसार ही चल सकता है, क्योंकि रोगी के वजन और रोग की स्थिति के अनुसार इसकी खुराक बदल सकती है। हालांकि मौजूदा जानकारी के अनुसार दिन में एक बार इसकी एक टैबलेट का सेवन किया जा सकता है।
खुराक मिस होने पर क्या करना चाहिए
अगर गलती से इसकी कोई खुराक लेना भूल जाते हैं तो आपको इसकी अगली खुराक समय पर लेनी है। ताकि रोगी की स्थिति में कोई गिरावट न आए। लेकिन आपको यह बात ध्यान रखनी है कि आपको कभी भी इसका डोज नहीं बढ़ाना है। यानी अगर आप एक समय पर 1 गोली खा रहे हैं तो आपको अगले समय पर भी इसकी एक ही गोली लेनी है। बिना डॉक्टर की सलाह डोज बढ़ाने से काफी परेशानियां हो सकती हैं।
ज्यादा खुराक लेने पर क्या करें
अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) के जितने फायदे हैं उतने ही साइड इफेक्ट्स भी हैं। ऐसे में कभी भी इसकी ज्यादा खुराक नहीं लेनी चाहिए और अगर आपने गलती से ऐसा कर दिया है तो आपको बिना किसी देरी डॉक्टर के पास जाना चाहिए। नहीं तो शरीर में नए रोग जन्म लेने लग जाएंगे।
Also Read: एंडोरा मास की खुराक | विकोरील टैबलेट की खुराक |बेटनेसोल टैबलेट की खुराक
अम्लोडीपाइन टैबलेट की कीमत – Amlodipine tablet Price
जैसा ही हमने आपको ऊपर बताया था कि अम्लोडीपाइन अपने आप में कोई टैबलेट ब्रांड नहीं है बल्कि यह एक साल्ट है। यानी अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) कई कंपनियां बनाती हैं। ऐसे में आपको अलग-अलग कंपनियों में इसकी दवा अलग-अलग रेट पर मिल सकती है। हालांकि कुछ नामचीन कंपनियों की दवाइयों में Zydus Cadila की Amlodac, Pfizer Ltd की Amlogard और Cipla Ltd की Amlopres शामिल है। इन सभी की कीमत अलग-अलग है। चूंकि यह दवा कई तरह के पावर में आती है। यानी इसमें कुछ 2.5 जबकि कुछ 7.5mg और 10mg है। इन दवाइयों की 50 से 100 या 150 रुपये तक होती है।
अम्लोडीपाइन टैबलेट के विकल्प – Amlodipine tablet Substitute in Hindi
अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) के मौजूदा समय में कई सारे विकल्प मौजूद हैं। हालांकि इनमें से किसी का भी इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की राय लेना जरूरी है। ताकि किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट न हो और न ही रोग के इलाज में देरी हो। इसके विकल्पों में Amlong, Amlodac, Stamlo, Amlovas, Amlosafe, Amlogard, Amlopin, Amloz, Amlopres और Amodep शामिल है।
अम्लोडीपाइन टैबलेट की रासायनिक संरचना – Chemical Composition of Amlodipine tablet in Hindi
- अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) में अम्लोडीपाइन नामक साल्ट होता है।
- इसे 30°C से कम तापमान में रखने की जरूरत होती है।
अम्लोडीपाइन टैबलेट को लेकर सावधानियां – Precautions regarding Amlodipine tablet
इस ब्लॉग के जरिए अब तक आपने अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) से जुड़े ज्यादतार बातों के बारे में जान लिया है। ऐसे में अब इसके सावधानियों के बारे में भी जान लीजिए। ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
1) गर्भावस्था
अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) के इस्तेमाल से गर्भवती महिलाओं को नुकसान हो सकता है, जिस वजह से उन्हें इसका इस्तेमाल डॉक्टर की राय के अनुसार करना चाहिए।
2) स्तनपान
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) का उपयोग डॉक्टर की राय के अनुसार करना चाहिए। हालांकि इसको लेकर कोई जानकारी मौजूद नहीं है।
3) एलर्जी
अगर किसी को पहले से किसी प्रकार की एलर्जी है, तो उसे अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स की राय लेना जरूरी है। ताकि कोई साइड इफेट्स न देखने को मिलें।
4) गुर्दे की बीमारी
इस दवा के इस्तेमाल से गुर्दे पर भी असर पड़ता है, जिस वजह से गुर्दे के रोगी को इसका इस्तेमाल डॉक्टर की राय के अनुसार ही करना चाहिए।
5) जिगर की कमजोरी
इस दवा के सेवन से जिगर पर भी हल्का असर पड़ता है, जिस वजह से जिगर के रोगियों को भी डॉक्टर से राय लेने के बाद ही इसका उपयोग करना चाहिए।
6) जरूरत से ज्यादा उपयोग
जरूरत से ज्यादा अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) का इस्तेमाल करना शरीर में कई अन्य तरह की बीमारियों को जन्म दे सकता है। इस वजह से डॉक्टर से राय लेना जरुरी है।
7) जीर्ण कुपोषण
इस दवा का इस्तेमाल कुपोषण के रोगियों को भी डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही करना चाहिए।
8) बच्चों में उपयोग
अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) का इस्तेमाल बच्चों द्वारा किया जा सकता है। लेकिन बच्चों को इसकी कितनी मात्रा देनी है इसका पता डॉक्टरों के द्वारा ही चल सकता है। साथ ही बच्चों का शरीर बड़ो की तुलना में काफी कमजोर होता है, जिस वजह से उन्हें भी डॉक्टर की राय लेनी चाहिए।
अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न: अम्लोडीपाइन टैबलेट का उपयोग किस लिए किया जाता है?
उत्तर: अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) का उपयोग हाई ब्लड प्रेसर और सीने में दर्द (एनजाइना) से राहत दिलाने के लिए किया जाता है।
प्रश्न: क्या अम्लोडीपाइन टैबलेट की लत लग सकती है?
उत्तर: जी नहीं, अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) की लत नहीं लगती है। लेकिन इसका उपयोग डॉक्टर के निर्देशानुसार करना चाहिए।
प्रश्न: क्या अम्लोडीपाइन टैबलेट खाने के बाद ड्राइविंग करनी चाहिए?
उत्तर: नहीं, इस टैबलट का सेवन करने के बाद ड्राइविंग करने से बचना चाहिए। चूंकि इससे नींद आती और साथ ही सिर में दर्द की परेशानी भी होती है।
प्रश्न: क्या अम्लोडीपाइन टैबलेट का उपयोग शराब के साथ किया जा सकता है?
उत्तर: शराब के साथ अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) का इस्तेमाल कई अन्य रोगों को जन्म दे सकता है। ऐसे में ऐसा करने से बचना चाहिए।
प्रश्न: स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अम्लोडीपाइन टैबलेट का उपयोग करना चाहिए या नहीं?
उत्तर: स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से राय ले लेना चाहिए। हालांकि मौजूदा समय में इसको लेकर कोई जानकारी मौजूद नहीं है।
प्रश्न: अम्लोडीपाइन टैबलेट कब लेना चाहिए?
उत्तर: अम्लोडीपाइन टैबलेट (Amlodipine tablet) का इस्तेमाल डॉक्टर के द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार ही करना चाहिए। चूंकि रोगी के वजन, लिंग और उम्र के अनुसार इसकी खुराक बदल सकती है। हालांकि मौजूदा जानकारी के अनुसार इस टैबलेट का उपयोग वयस्कों द्वारा दिन में एक बार किया जा सकता है।
प्रश्न: अम्लोडीपाइन टैबलेट की अधिक मात्रा लेने पर क्या होता है?
उत्तर: इस दवा की अधिक मात्रा लेने पर शरीर में नए रोगों का जन्म हो सकता है। यानी व्यक्ति की हालत बिगड़ सकती है।
प्रश्न: गर्भावस्था के दौरान अम्लोडीपाइन टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है?
उत्तर: गर्भावस्था के दौरान इस टैबलेट का उपयोग कई परेशानी खड़ी कर सकता है, जिस वजह से डॉक्टर की राय लेना जरूरी है।