Manforce tablet uses in Hindi: मैनफोर्स टैबलेट (Manforce tablet) एक ऐसी टैबलेट है, जिसका उपयोग स्तंभनदोष (Erectile dysfunction) की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। साफ़ शब्दों में कहा जाए तो यह टैबलेट नपुंसकता को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग में आगे मिल जाएगी। इस टैबलेट का निर्माण मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) द्वारा किया जाता है और इसमें सिल्डेनाफिल नाम का साल्ट होता है। आपको यह टैबलेट अलग-अलग पावर की मिल सकती है। इसमें 50mg, 100mg आदि शामिल हैं।
इसका इस्तेमाल पुरुषों द्वारा किया जाता है और यह पेनिस में रक्त प्रवाह बढ़ाकर काम करता है। इससे पुरुषों को इरेक्शन प्राप्त करने या बनाए रखने में काफी मदद मिलती है। मगर स्तंभनदोष से जुड़ी समस्या के लिए हमेशा डॉक्टर से राय लेने के बाद ही दवा लेनी चाहिए। साथ ही मैनफोर्स टैबलेट (Manforce tablet) का इस्तेमाल भी डॉक्टर की राय के अनुसार ही करना चाहिए। ताकि किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट से बचा जा सके।
मैनफोर्स टैबलेट का उपयोग – Manforce tablet Uses in Hindi
मैनकाइंड फार्मा द्वारा बनाई जा रही मैनफोर्स टैबलेट (Manforce tablet) का उपयोग स्तंभनदोष की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके उपयोग से पुरुषों को इरेक्शन प्राप्त करने या बनाए रखने में मदद मिलती है, जिससे सेक्स के दौरान उनका शीघ्रपतन नहीं होता है और वह अपने पार्टनर को संतुष्ट कर पाते हैं। साथ ही सेक्स लाइफ का मजा ले पाते हैं।
मगर इसका उपयोग डॉक्टर की राय के अनुसार ही करना बेहतर माना जाता है। चूंकि बिना उनकी राय इसका इस्तेमाल कई अन्य परेशानी खड़ी कर सकता है। इसके अलावा अगर आपको स्तंभनदोष की समस्या नहीं है तो भी आपको इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ज्यादा समय तक सेक्स के लिए आप किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also Read:- मल्टीविटामिन टैबलेट के उपयोग | ग्रिलिंक्टस सिरप के उपयोग | अल्ट्रासेट टैबलेट के उपयोग
मैनफोर्स टैबलेट के फायदे – Manforce tablet Benefits in Hindi
मैनफोर्स टैबलेट (Manforce tablet) लेने के कई सारे फायदे हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसका उपयोग करने के बाद बिना किसी परेशानी काफी लम्बे समय तक सेक्स कर सकते हैं। चूंकि यह इरेक्शन प्राप्त करने या उसे बनाए रखने में मदद करता है। इस टैबलेट के उपयोग से स्तंभनदोष की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलती है, जिसके बाद वह भी बिना किसी परेशानी इसका लुफ्त उठा पाते हैं।
यह भी ज्ञात हो कि आपको इसका उपयोग सेक्स करने की योजना बनाने से लगभग 1 घंटा पहले करना चाहिए। ताकि यह सही तरीके से काम कर सके और आप इसका भरपूर फायदा उठा सकें। लेकिन इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि अगर आप नाइट्रेट नामक दवाएं ले रहे हैं, जोकि अक्सर सीने में दर्द के लिए उपयोग की जाती है। तो आपको इसका सेवन करने से बचना चाहिए। वरना कई गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको हार्ट से जुड़ी कोई गंभीर परेशानी है तो भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए। यानी यह टैबलेट काफी कारगर है। मगर इसको उपयोग करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी जरुरी हैं।
Also Read:- एज़िथ्रोमाइसिन 500 मिलीग्राम टैबलेट के लाभ | मेफ्टल स्पास टैबलेट के लाभ | एल्डीजेसिक पी टैबलेट के लाभ
मैनफोर्स टैबलेट को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs about Manforce tablet
प्रश्न: मैनफोर्स टैबलेट का उपयोग किस लिए किया जाता है?
उत्तर: मैनफोर्स टैबलेट (Manforce tablet) का उपयोग स्तंभनदोष की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। यह टैबलेट इरेक्शन बनाए रखने में मदद करता है, जिससे शीघ्रपतन नहीं होता है।
प्रश्न: क्या मैनफोर्स टैबलेट लेना सुरक्षित है?
उत्तर: अगर आप डॉक्टर से राय लेने के बाद इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह सुरक्षित है। वरना इसके कई साइड इफेक्ट्स हैं। साथ ही कुछ दवाइयों के साथ इसका सेवन आपको कई तरह की परेशानी में डाल सकता है।
प्रश्न: क्या मैनफोर्स टैबलेट की लत लग सकती है?
उत्तर: मैनफोर्स टैबलेट (Manforce tablet) का इस्तेमाल करने से इसकी लत नहीं लगती है। लेकिन यह स्तंभनदोष की समस्या को दूर करता है और इरेक्शन बनाए रखने में मदद करता है। जिस वजह से कई लोग ज्यादा बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर कभी भी इसका इस्तेमाल डॉक्टर की राय के अनुसार करना चाहिए और अधिक मात्रा में इसे लेने से बचना चाहिए।
प्रश्न: मैनफोर्स टैबलेट के साइड इफेक्ट क्या हैं?
उत्तर: मैनफोर्स टैबलेट के इस्तेमाल से कई तरह के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिनमें फ्लशिंग (चेहरे, कान, गर्दन और शरीर में गर्मी महसूस होना), सिर दर्द, धुंधली नज़र, अपच, मांसपेशियों में दर्द, पेट ख़राब होना, रैश, बंद नाक, चक्कर आना, मिचली आना आदि शामिल हैं। ऐसे में इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से राय लेना जरुरी है।
प्रश्न: क्या मैनफोर्स टैबलेट लेने के बाद ड्राइविंग करनी चाहिए?
उत्तर: जी नहीं, मैनफोर्स टैबलेट (Manforce tablet) का उपयोग करने के बाद आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। चूंकि इससे चक्कर और मिचली आदि की समस्या होती है। साथ ही जब आप उत्तेजित रहेंगे तो आपका ध्यान ड्राइविंग से हट सकता है। ऐसे में यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
प्रश्न: क्या मैनफोर्स टैबलेट का जिगर पर असर पड़ता है?
उत्तर: जी हां, मैनफोर्स टैबलेट (Manforce tablet) का जिगर पर असर पड़ता है, जिस वजह से जिगर के रोगियों को इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
प्रश्न: मैनफोर्स टैबलेट का किडनी पर क्या असर पड़ता है?
उत्तर: इस टैबलेट का किडनी पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ता है। लेकिन अगर किसी को किडनी की गंभीर बिमारी है तो उसे डॉक्टर से राय लेने के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए है।
प्रश्न: क्या गर्भवती महिलाएं मैनफोर्स टैबलेट का उपयोग कर सकती हैं?
उत्तर: जी नहीं, मैनफोर्स टैबलेट (Manforce tablet) का इस्तेमाल सिर्फ पुरुषों द्वारा ही किया जा सकता है। यह किसी भी महिला के लिए बैन है। अगर महिलाओं को सेक्स से जुड़ी कुछ समस्या है तो वह डॉक्टर से राय ले सकती हैं।
प्रश्न: क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं मैनफोर्स टैबलेट का उपयोग कर सकती हैं?
उत्तर: जी नहीं, मैनफोर्स टैबलेट (Manforce tablet) किसी भी महिला के लिए बैन है। ऐसे में स्तनपान कराने वाली महिलाएं इसका उपयोग नहीं कर सकती हैं। इसका उपयोग केवल पुरुषों द्वारा ही किया जा सकता है।
प्रश्न: क्या मैनफोर्स टैबलेट का उपयोग शराब के साथ किया जा सकता है?
उत्तर: शराब के साथ मैनफोर्स टैबलेट (Manforce tablet) का उपयोग करना काफी हानिकारक माना जाता है। ऐसे में किसी को भी ऐसा करने से बचना चाहिए।
प्रश्न: मैनफोर्स टैबलेट कितनी देर तक काम करती है?
उत्तर: मैनफोर्स टैबलेट (Manforce tablet) का असर करीब 3-4 घंटो तक देखने को मिल सकता है। जबकि इसका असर इसको लेने के करीब 30 से 60 मिनट में दिखना शुरू होता है।
प्रश्न: मैनफोर्स टैबलेट खाने का तरीका क्या है?
उत्तर: मैनफोर्स टैबलेट (Manforce tablet) का उपयोग आपको सबसे पहले डॉक्टर की राय के अनुसार करना चाहिए। हालांकि मौजूदा जानकारियों के अनुसार इसका सेवन दिन में सिर्फ एक बार करना चाहिए वो भी जब आप सेक्स करने की तैयारी कर रहे हैं उससे करीब 1 घंटा पहले। इसकी एक टैबलेट एक बार ली जा सकती है।
Also Read:- त्रिफला कैप्सूल की जानकारी | टैक्सीम-ओ 200 टैबलेट की जानकारी | डेरिफाइलिन टैबलेट की जानकारी