Metrogyl Tablet uses in hindi: मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) एक ऐसी टैबलेट है, जिसका इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर्स की सलाह के बाद करना चाहिए। इस टैबलेट के काफी सारे फायदे हैं और इसके मुख्य फायदों में बैक्टीरियल संक्रमण, अमिबायसिस, पेट में इन्फेक्शन, दस्त और जिआर्डिएसिस आदि शामिल है। इस टैबलेट के प्रयोग से कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं, जिनमें सिरदर्द, मुँह में सूखापन, मतली आदि शामिल है। ऐसे में आइए इस टैबलेट के बारे में सभी चीजें जानते हैं।
मेट्रोगिल टैबलेट की जानकारी – Metrogyl Tablet Information in Hindi
मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) एक ऐसी टैबलेट है, जिसका निर्माण जे बी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (J B Chemicals and Pharmaceuticals Ltd) द्वारा किया जाता है। इस टैबलेट का उपयोग बैक्टीरियल संक्रमण, अमिबायसिस, पेट में इन्फेक्शन आदि के लिए किया जाता है और इससे सिरदर्द, मुँह में सूखापन, मतली आदि जैसे साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं। इस टैबलेट में मेट्रोनिडाजोल (Metronidazole – 400mg) नामक साल्ट होता है। ऐसे में अब मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) के उपयोग के बारे में जानते हैं।
Also Read: ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट की जानकारी | म्यूकेन जेल की जानकारी | फ्लेक्सन टैबलेट की जानकारी
मेट्रोजिल टैबलेट के उपयोग – Metrogyl Tablet uses in Hindi
बता दें कि जे बी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही इस मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। इसके लाभ को दो भागों में बांटा गया है। इसमें मुख्य लाभ को अलग और अन्य लाभ को अलग लिखा गया है। मगर इसका इस्तेमाल डॉक्टर्स की राय के बाद करना चाहिए।
- मुख्य लाभ – बैक्टीरियल संक्रमण, पेट में इन्फेक्शन, अमिबायसिस, जिआर्डिएसिस, दस्त, परजीवी संक्रमण।
- अन्य लाभ – मस्तिष्क संक्रमण, स्किन इन्फेक्शन, प्रजनन प्रणाली संक्रमण, पेट में अल्सर, चेहरा लाल होने, अन्तर्हृद्शोथ, ल्यूकोरिया, लैट्रिन में खून आना, दांत में दर्द, मसूड़ों से खून आना, पेचिश, बैक्टीरियल वेजिनोसिस, ट्राइकोमोनिएसिस, पेरिटोनाइटिस, निमोनिया, एच पाइलोरी और पेट के कीड़े।
Also Read: सोम्प्राज़ 40 मिलीग्राम टैबलेट के उपयोग | निसिप टैबलेट 100 एमजी के उपयोग | इकोस्प्रिन टैबलेट के उपयोग
मेट्रोजिल टैबलेट के फायदे – Metrogyl Tablet Benefits in Hindi
मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) के कई सारे फायदे हैं और इसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसके उपयोग से बैक्टीरियल संक्रमण, पेट में इन्फेक्शन आदि से राहत मिलती है। यह एक एंटीबायोटिक दवा है, जोकि बैक्टीरिया और पैरासाइट के कारण होने वाले संक्रमण से लड़ती है और हमारे शरीर की रक्षा करती है। इससे कई अन्य तरह के इन्फेक्शन भी सही होते हैं।
Also Read: लिब्रियम 10 टैबलेट के फायदे | शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के फायदे | क्लैवैम 625 टैबलेट के फायदे
मेट्रोजिल टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान – Metrogyl Tablet Side Effects in Hindi
इसमें कोई दोराय नहीं है कि मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) के कई सारे फायदे हैं। लेकिन इसके इस्तेमाल से थोड़े बहुत साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में इसका इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर्स की सलाह के बाद ही करना चाहिए। इस दवाई के सेवन से होने वाले नुकसान कुछ ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं और बहुत जल्द सही हो जाते हैं। हालांकि ज्यादा समय तक इसके साइड इफेक्ट्स दिखाई देने पर डॉक्टर्स से जरूर मिलना चाहिए। इस दवा से होने वाले साइड इफेक्ट कुछ इस प्रकार हैं।
- सिरदर्द
- मुँह में सूखापन
- मतली
- धातु जैसा स्वाद आना
Also Read: साइपोन सिरप के साइड इफेक्ट | ज़ेरोडोल-एसपी टैबलेट के साइड इफेक्ट | बीकासूल कैप्सूल के साइड इफेक्ट
मेट्रोजिल टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Metrogyl Tablet in Hindi
मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर्स की राय के अनुसार करना चाहिए। चूंकि हर किसी के लिंग, वजन और बीमारी के अनुसार इसकी खुराक बदल सकती है। हालांकि मौजूदा जानकारियों के अनुसार खाना खाने के बाद दिन में दो बार इसकी एक-एक टैबलेट ली जा सकती है। लेकिन कभी भी इसका सेवन डॉक्टर्स के निर्देशानुसार ही करना चाहिए।
खुराक को लेना भूल जाने पर क्या करें
अगर आप गलती से मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) की कोई खुराक को लेना भूल जाते हैं तो आपको अगली खुराक याद से लेनी होगी। वरना रोग के इलाज में देरी हो सकती है। साथ ही अगली खुराक में सिर्फ एक ही गोली लेनी है। यानी मिस हुई खुराक को अगली खुराक में नहीं मिलाना है।
ज्यादा खुराक लेने पर क्या करें
कभी भी मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) की ज्यादा खुराक नहीं लेनी चाहिए और अगर गलती से आपने ऐसा कर दिया है तो बिना देरी डॉक्टर्स से मिलना चाहिए। नहीं तो इसके कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
Also Read: न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट की खुराक | नोरफ्लॉक्स टीजेड टैबलेट की खुराक | बेटनोवेट-सी क्रीम की खुराक
मेट्रोजिल टैबलेट की कीमत – Metrogyl Tablet Price in Hindi
जे बी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) की कीमत मात्र 25 रुपये है। लेकिन कुछ मेडिकल स्टोर्स पर आपको यह थोड़ी महंगी या सस्ती भी मिल सकती है।
मेट्रोजिल टैबलेट के विकल्प – Metrogyl Tablet Substitute in Hindi
मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) के कई सारे विकल्प मौजूद हैं, जोकि आपको आसानी से मिल सकते हैं। लेकिन किसी भी दवा का उपयोग डॉक्टर्स की सलाह के बाद करना चाहिए। इसके विकल्प के रूप में Metrogyl 400 Tablet, Flagyl 400 Tablet, Metron 400 Mg Tablet, Unimegyl 400 Tablet, Aldezol 400 Mg Tablet, Ind Swift Met 400 Tablet, Balgyl 400 Tablet, Metrozee 400 Tablet और Metgyl 400 Tablet मौजूद है। इनकी कीमत आपको काफी अलग-अलग देखने को मिल सकती हैं।
मेट्रोजिल टैबलेट की रासायनिक संरचना – Metrogyl Tablet Composition in Hindi
- जे बी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) में मात्र एक साल्ट होता है, जोकि मेट्रोनिडाजोल (Metronidazole) है।
- इस टैबलेट में इसकी मात्रा 400mg होती है।
- यह टैबलेट के रूप में आता है और इसे 30°C के नीचे रखने की सलाह दी जाती है।
मेट्रोजिल टैबलेट को लेकर सावधानियां – Precautions regarding Metrogyl Tablet
मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) के वैसे तो कोई ज्यादा साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। लेकिन इसके बावजूद इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर्स की राय के अनुसार करना चाहिए। चूंकि इसकी अत्यधिक मात्रा कई प्रकार की परेशानी खड़ी कर सकता है। साथ ही कुछ बीमारियों में भी इसके साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में डॉक्टर्स की राय लेना जरूरी है।
1) गर्भावस्था
मेट्रोजिल टैबलेट के इस्तेमाल से गर्भवती महिलाओं को कोई खास नुकसान नहीं होता है। ऐसे में वह इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर्स की राय लेने के बाद करना चाहिए।
2) स्तनपान
इस टैबलेट का इस्तेमाल स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए हानिकारक माना जाता है। ऐसे में उन्हें इसके उपयोग से बचना चाहिए और अगर इसका उपयोग करना पड़े तो पहले डॉक्टर्स की राय लेना जरूरी है।
3) एलर्जी
किसी भी प्रकार की एलर्जी वाले व्यक्ति को इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स से जरूर परामर्श करना चाहिए। हालांकि इसको लेकर कोई जानकारी मौजूद नहीं है।
4) गुर्दे की बीमारी
इस दवाई के इस्तेमाल से गुर्दे पर कुछ ख़ास असर नहीं पड़ता है। लेकिन अगर कोई गुर्दे की बीमारी से परेशान है तो उसे इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स की राय लेना जरूरी है।
5) जिगर की कमजोरी
जिगर के रोगियों को इस दवाई का इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेना अच्छा विकल्प है।
6) जरूरत से ज्यादा उपयोग
यह एक एंटीबायोटिक दवाई है, जिस वजह से इसका उपयोग करने पर ज्यादा साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। लेकिन अगर कोई जरूरत से ज्यादा इस दवाई का इस्तेमाल करता है तो उसके शरीर में कई अन्य तरह की बीमारियां पैदा हो सकती हैं। ऐसे में इसका इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर्स के निर्देशानुसार ही करना चाहिए।
7) जीर्ण कुपोषण
जो रोगी पहले से कुपोषण का शिकार से उसे इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स से मिलना जरूरी है। चूंकि उसके शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
8) बच्चों में उपयोग
मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) का इस्तेमाल बच्चों द्वारा भी किया जा सकता है। लेकिन इसकी मात्रा का निर्धारण डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार किया जाना चाहिए और साथ ही डॉक्टर्स की सलाह के बाद ही बच्चों को यह दवाई खिलानी चाहिए।
मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न: Metrogyl Tablet का उपयोग किस लिए किया जाता है?
उत्तर: मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) का उपयोग बैक्टीरियल संक्रमण, पेट में इन्फेक्शन, अमिबायसिस, जिआर्डिएसिस, दस्त और परजीवी संक्रमण आदि के इलाज के लिए किया जाता है।
प्रश्न: Metrogyl Tablet के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
उत्तर: इस टैबलेट के इस्तेमाल से काफी कम साइड इफेक्ट्स होते हैं, जिनमें सिर दर्द, मुंह में सूखापन, मिचली आना और धातु जैसा स्वाद आना शामिल है।
प्रश्न: क्या Metrogyl Tablet लेना सुरक्षित है?
उत्तर: जी हां, मेट्रोजिल टैबलेट (Metrogyl Tablet) का इस्तेमाल सुरक्षित है। लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई खुराक से अधिक करते हैं तो यह हानि पंहुचा सकता है।