CapsuleinfoMedicineWikoryl Tablet Uses in Hindi: विकोरील टैबलेट की जानकारी, लाभ, साइड इफ़ेक्ट...

Wikoryl Tablet Uses in Hindi: विकोरील टैबलेट की जानकारी, लाभ, साइड इफ़ेक्ट और कीमत

Wikoryl Tablet एक कांबिनेशन दवा है। यह दवा Chlorpheniramine (2 mg) + Phenylephrine (5 mg) + Paracetamol (500 mg) के मिश्रण से बनी है। मुख्यत: इस दवा का उपयोग सर्दी, खांसी, नाक बहना, सर दर्द, मांसपेशियों का दर्द तथा बुखार को नियंत्रित करने में किया जाता है। यह एक बहुत ही प्रभावशाली सुरक्षित दवा है। Wikoryl Tablet के कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं होते। सामान्य साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे दिल की धड़कन का तेज होना, सर दर्द, चक्कर आना, सुस्ती, कमजोरी और मचली होना। विकोरील टैबलेट डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली दवा है इसलिए Wikoryl Tablet को लेने से पहले डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

विकोरील टैबलेट की खुराक रोगी की समस्या, उम्र, लिंग और उसके चिकित्सक इतिहास के आधार पर ही दी जाती है। विकोरील टैबलेट की खुराक प्रत्येक व्यक्ति की एक जैसी नहीं होती है। यदि किसी रोगी को पहले से ही लीवर, किडनी या हृदय से संबंधित कोई बीमारी हो तो डॉक्टर को जरूर बताएं। कुछ अन्य दवाइयों, सप्लीमेंट और जड़ी बूटियां के सेवन करने के साथ Wikoryl Tablet के लेने से भी गंभीर परिणाम हो सकते हैं और इस दवा को लेने के लाभ की जगह नुकसान भी हो सकते हैं। गर्भवती महिलाओं व जो महिलाएं गर्भधारण करना चाहती हैं उन महिलाओं को विकोरील टैबलेट का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। यदि आप शराब का सेवन करते है तो आपको Wikoryl Tablet नहीं लेना चाहिए । इससे आपको दिक्कत बढ़ सकती है।

Wikoryl Tablet की खुराक हमेशा डॉक्टर की बताई गई अवधि व मात्रा में ही लेनी चाहिए क्योंकि इसका कोर्स अवधि से पहले बंद करने से या जरूर से ज्यादा सेवन करने से इलाज का प्रभाव कम या गलत पड़ सकता है। हम आपको इस लेख में बताते हैं कि विकोरील टैबलेट से मिलने वाले लाभ, नुकसान, खुराक ,लेने का तरीका और लेने से पहले बरतने ने वाली सावधानियां वह निर्देश जो इस तरह है।

विकोरील टैबलेट की जानकारी – Wikoryl Tablet Information in Hindi

1) दवा का प्रकार: टैबलेट

2) Medicine Composition/साल्ट: Chlorpheniramine (2 mg) + Phenylephrine (5 mg) + Paracetamol (500 mg)

3) विक्रेता:  Apollo Pharmacy Limited

4) Manufacturer :  एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड 

5) इस्तेमाल: सामान्य सर्दी, खांसी, नाक बंद होना,एलर्जी

6) दुष्प्रभाव: सिरदर्द, घबराहट, चक्कर आना, कमजोरी.

7) भंडारण: 30⁰C से कम तापमान पर ठंडी और सूखी जगह पर 

नोट: Wikoryl Tablet बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।

विकोरील टैबलेट काम कैसे करती है? – How Wikoryl Tablet works in Hindi

Wikoryl Tablet एक संयोजन दवा है । यह मनोचिकित्सक दवाइयों में से एक दवा है जो कि Chlorpheniramine (2 mg) + Phenylephrine (5 mg) + Paracetamol (500 mg) के मिश्रण से बनी है। यह दवा सामान्य सर्दी जुकाम व बुखार का इलाज करने में सहायक है। इसके उपयोग से रोगी को बहुत जल्दी काफी राहत मिलती है। यह कांबिनेशन दवा उत्तेजक के रूप में कार्य करती है जो ऊर्जा में वृद्धि करने में मदद करती है। विकोरील टैबलेट बंद नाक, बहती नाक ,छींक आना, जकड़न ,आंखों से पानी आना जैसी समस्याओं का भी इलाज करती है।

Wikoryl tablet मोटे बलगम को पतला करने का कार्य करती है जिससे सांस लेने में राहत मिलती है। Paracetamol बुखार को नियंत्रित करने के लिए शरीर की गर्मी को भी कम करने का कार्य करती है और Chlorpheniramine  हिस्टामाइन की क्रिया को अवरुद्ध करके कार्य करती है। Phenylephrine नासिक मार्ग में रक्त वाहिकाओं को संकुचित करता है और जमाव में सुधार करता है।

विकोरील टैबलेट के लाभ और उपयोग – Benefits and Uses of Wikoryl Tablet in Hindi

Wikoryl Tablet से मिलने वाले अनेक लाभ निम्नलिखित हैं तथा विकोरील टैबलेट इन बिमारियों के इलाज में काम आती हैं| 

  • बुखार
  • सर्दी जुकाम
  • बंद नाक
  • नाक का बहना
  •  सिरदर्द

विकोरील टैबलेट के साइड इफेक्टSide Effects of Wikoryl Tablet in Hindi

विकोरील टैबलेट लेने के बाद कुछ सामान्य साइड इफेक्ट होते हैं जो अपने आप खत्म हो जाते हैं । यदि लंबे समय तक बन रहे तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें । विकोरील के सामान्य साइड इफेक्ट:

  • चक्कर आना
  • मिचली आना
  • सिर दर्द
  • नींद ना आना
  • बेचैनी
  • दिल की धड़कन बढ़ जाना
  • डर
  • झटके लगना
  • चिंता
  • कमजोरी

Wikoryl tablet से संबंधित Drug Interactions सूची

  • DIPHENHYDRAMINE
  • ESCITALOPRAM
  • CETIRIZINE
  • CLONAZEPAM
  • DULOXETINE
  • CYCLOBENZAPRINE
  • ALBUTEROL
  • DEXTROMETHORPHAN
  • ALPRAZOLAM
  • RAMELTEON
  • PARACETAMOL
  • IBUPROFEN

किन बिमारियों में Wikoryl tablet का सेवन नहीं करना चाहिए?

अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Wikoryl Tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप विकोरील टैबलेट ले सकते हैं –

  • लीवर रोग
  • काला मोतियाबिंद
  • हृदय रोग
  • दमा
  • सीओपीडी
  • एनजाइना
  • गुर्दे की बीमारी
  • शुगर की बीमारी
  • हाईपरथायरायडिज्म
  • न्यूट्रोपेनिया
  • शराब की लत

विकोरील टैबलेट की खुराक

Wikoryl tablet की खुराक ना तो अपनी मर्जी से लेना चाहिए और ना ही इसे बंद करना चाहिए। इस दवा की खुराक की मात्रा और अवधि डॉक्टर द्वारा बताए गए  निर्देशों के आधार पर ही लेनी चाहिए क्योंकि यह रोगी की परेशानियां, चिकित्सक इतिहास और रोगी की उम्र, लिंग के हिसाब से ही तय की जाती है। याद रहेगी इलाज को बीच में छोड़ना नहीं चाहिए क्योंकि ऐसा करने से समस्या वापस लौट सकती है। जरूरत से ज्यादा भी इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

ऐसा करने से परिणाम भी गंभीर हो सकते हैं। लीवर, किडनी और हृदय या अन्य बीमारियों के कारण अन्य दवाइयों के सेवन के साथ विकोरील टैबलेट का सेवन भी नुकसानदायक हो सकता है। रोगी को इस दवा का सेवन तभी करना चाहिए जब डॉक्टर कहे। प्रेग्नेंट महिलाओं और जो महिलाएं गर्भधारण करना चाहती हैं । उन्हें भी डॉक्टर से संपर्क किए बगैर इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपके बच्चे को भी प्रॉब्लम हो सकती है।

मिस डोज- यदि आपकी दवा की खुराक छूट जाती है तो तुरंत याद आते ही ले लेनी चाहिए।  यदि समय दूसरी खुराक का हो जाए तो पहली  खुराक को छोड़ दें। ध्यान रहे की दोहरी खुराक एक समय में ना ले। इससे परिणाम बदल सकते हैं।

ओवर डोज-  यदि आपने विकोरील टैबलेट की खुराक जरूरत से ज्यादा ले ली है तो ऐसी अवस्था में आपको कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे अनियमित दिल की धड़कन, चक्कर आना, मचली हो सकती है । यदि ऐसी समस्या उत्पन्न हो जाए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यह सुरक्षित रहेगा।

Wikoryl Tablet खुराक लेने का तरीका

वयस्कों के लिए

 दवा का प्रकार-   टैबलेट

 कब ले- प्रतिदिन ( निश्चित अंतराल पर)

 कैसे लें-   खाली पेट या भोजन के बाद

 सेवन-  पानी के साथ

 कितनी बार- चिकित्सक के निर्देशानुसार

 अवधि-  7 दिन

 बुजुर्गों के लिए

 दवा का प्रकार-   टैबलेट

 कब ले- प्रतिदिन ( निश्चित अंतराल पर)

 कैसे लें-   खाली पेट या भोजन के बाद

 सेवन-  पानी के साथ

 कितनी बार- चिकित्सक के निर्देशानुसार

 अवधि-  7 दिन

 किशोरावस्था में

दवा का प्रकार-   टैबलेट

 कब ले- प्रतिदिन ( निश्चित अंतराल पर)

 कैसे लें-   खाली पेट या भोजन के बाद

 सेवन-  पानी के साथ

 कितनी बार- चिकित्सक के निर्देशानुसार

 अवधि-  7 दिन

 निर्देश: 

  • दवा को पानी के साथ सीधा निगल ले । दवा को चबाएं, तोड़े वह कुचले नहीं ।
  • -डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही देना चाहिए ।

विकोरील टैबलेट के विकल्प

Wikoryl Tablet  के सारे विकल्प जिनका प्रयोग हम कर सकते हैं । परंतु डॉक्टर की सलाह आवश्यक है ।

  • Thermal-S Tablet
  • Cinaryl Tablet
  • Kapryl Tablet
  • Dristan Cold Tablet
  • Lotdryl 2mg/500mg/5mg Tablet
  • CC GO Tablet
  • Benakof 2 mg/500 mg/5 mg Tablet
  • Zugohist Tablet
  • Histacold-XT Tablet
  • S-Cold 2mg/500mg/5mg Tablet
  • Crystocold Total 2mg/500mg/5mg Tablet
  • Anicold 2mg/500mg/5mg Tablet
  • Zecoryl Tablet
  • Gocold Plus Tablet
  • Novacold 2mg/500mg/5mg Tablet
  • Coldvix 2mg/500mg/5mg Tablet
  • Coldid Tablet
  • Coldcure-P Tablet
  • Drifen Tablet
  • Sbcold Plus 2mg/500mg/5mg Tablet
  • Unicold Tablet
  • Koldcan 2mg/500mg/5mg Tablet
  • ANACOLD TABLET
  • Sneezdoc 2mg/500mg/5mg Tablet

Wikoryl tablet  लेने से पहले ध्यान देने योग्य सावधानियां और निर्देश:

Wikoryl Tablet लेने से पहले हमें कई प्रकार की सावधानियो और निर्देशों का पालन करना बहुत आवश्यक है जिससे इलाज को सफल बनाया जा सके। शरीर को इस दवा से होने वाले साइड इफेक्ट से भी बचाया जा सके। आइए बात करते हैं, Wikoryl Tablet से संबंधित सावधानियो और महत्वपूर्ण निर्देशों के विषय में ।

1. Wikoryl tablet डॉक्टर की सलाह के साथ ही ले जाने वाली दवा है। इस दवा को अपनी मर्जी से नहीं लेना चाहिए और ना ही अपनी मर्जी से बंद किया जाना चाहिए। इस दवा की खुराक अलग-अलग व्यक्तियों के लिए अलग-अलग हो सकती है।

2. यदि किसी व्यक्ति को लीवर, किडनी या हृदय से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई बीमारी है तो ऐसी अवस्था में Wikoryl tablet लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। यह आपके लिए सुरक्षित रहेगा वरना परिणाम गंभीर हो सकते हैं।

3. यदि कोई महिला गर्भवती है या गर्भधारण करना चाहती है तो इस दवा का सेवन डॉक्टर से बात करने के बाद ही करें आमतौर पर यह दवा सुरक्षित है।

4. बच्चों को दूध पिलाने वाली माता के लिए Wikoryl tablet एक सुरक्षित दवा है। परंतु बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपके बच्चे को नुकसान पहुंचने की आशंका भी बन सकती है।

5.Wikoryl tablet की खुराक डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा और अवधि के अनुसार ही लेना चाहिए। तभी इलाज सफल होगा। Wikoryl tablet का नियमित तय समय पर ही खुराक ले।

6.  याद रहे कि डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक को बीच में छोड़ना नहीं चाहिए। ऐसा करने से दवा के प्रभाव में कमी आ सकती है और इलाज असफल हो सकता है।

7. Wikoryl tablet के ओवरडोज़ होने या जरूरत से ज्यादा दिन खुराक लेने से आपको कुछ नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकते हैं जैसे मचली आना, चक्कर, दिल की धड़कन का बढ़ना । इसलिए ध्यान रहे की दोहरी खुराक या जरूरत से ज्यादा सेवन हानिकारक हो सकता है।

8. यदि आप शराब का सेवन करते हैं तो इस दवा के सेवन के साथ शराब नहीं लेना चाहिए। इसके परिणाम स्वरुप बेहोशी या चक्कर आना जैसी समस्या पैदा हो सकती है और जरूरत से ज्यादा नींद भी आ सकती है।

9 यदि आप किसी अन्य बीमारियों के कारण अन्य दवाइयों, जड़ी बूटियां या सप्लीमेंट का सेवन करते हैं तो इस दवा के लेने से पहले डॉक्टर को जरूर बताएं। ऐसा करने से आपको शारीरिक हानि पहुंच सकती है।

10. यदि आपको Wikoryl tablet के किसी भी तत्व से किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो, या लेने के बाद त्वचा पर चकत्ते या एलर्जी के लक्षण दिखे तो इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

11. यदि आपको उच्च रक्तचाप, थायराइड या प्रोस्टेट से संबंधित कोई भी समस्या है तो Wikoryl tablet का सेवन नहीं करना चाहिए।

12. यदि आप पेरासिटामोल युक्त कोई अन्य दवा ले रहे हैं तो आपको Wikoryl tablet का सेवन नहीं करना चाहिए।

Wikoryl tablet लेने से पहले संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

प्रश्न: Wikoryl tablet क्या है?

उत्तर:Wikoryl tablet एक कांबिनेशन दवा है जिसके अंतर्गत Chlorpheniramine (2 mg) + Phenylephrine (5 mg) + Paracetamol (500 mg)  शामिल है । इसका उपयोग सामान्य सर्दी जुकाम व बुखार के इलाज में किया जाता है।

प्रश्न: Wikoryl tablet के क्या लाभ है?

उत्तर: Wikoryl tablet दवा का उपयोग सामान्य सर्दी के लक्षण जैसे नाक बंद होना, नाक का बहना, आंखों से पानी आना, सर दर्द, मांसपेशियों का दर्द तथा बुखार को नियंत्रित करने में किया जाता है।

प्रश्न: क्या Wikoryl tablet के कोई साइड इफेक्ट है?

उत्तर: Wikoryl tablet के कोई भी साइड इफेक्ट तो नहीं है । परंतु कुछ सामान्य साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे चक्कर आना, अनियमित दिल की धड़कन  व मिचली आना । इस प्रकार के साइड इफेक्ट कुछ समय बाद अपने आप ही खत्म हो जाते हैं।

प्रश्न: क्या उच्च रक्तचाप का रोगी को Wikoryl tablet ले सकता है?

उत्तर:  जी नहीं, उच्च रक्तचाप होने के कारण आप इस दवा को नहीं ले सकते। ऐसा करने से आपके शरीर लिए हानिकारक हो सकता है

प्रश्न: Wikoryl tablet कब नहीं लेना चाहिए?

उत्तर: यदि आपके लीवर, किडनी या हृदय से संबंधित कोई भी समस्या या गंभीर बीमारी है तो आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए । ऐसी अवस्था में यह दवा आपके लिए सुरक्षित नहीं है ।

प्रश्न: Wikoryl tablet का सेवन कैसे करें?

उत्तर: आमतौर पर आप इस दवा का सेवन खाने से पहले या बाद में कभी भी कर सकते हैं। टैबलेट को पानी के साथ ले, दवा को चबाएं, तोड़े वह कुचले नहीं । इसको लेने की मात्रा और अवधि डॉक्टर द्वारा बताएं निर्देशों के अनुसार ही लें। तथा दवा को एक निश्चित तय समय पर ही लेना चाहिए।

प्रश्न: शराब के Wikoryl tablet का सेवन सुरक्षित है?

उत्तर: जी नहीं, शराब के साथ इस दवा के लेने के बाद नींद आना, सुस्ती और चक्कर आने की समस्या हो सकती है । इस दवा के साथ शराब लेना असुरक्षित है। और परिणाम गंभीर हो सकते हैं।

प्रश्न: Wikoryl tablet लेने के बाद ड्राइविंग कर सकते हैं?

उत्तर: अक्सर इस दवा के लेने के बाद सुस्ती और नींद आने की संभावना होती है। इसलिए बेहतर होगा कि ड्राइविंग ना ही करे तो अच्छा है।

प्रश्न: गर्भवती महिलाएं और दूध पिलाने वाली माताएं Wikoryl tablet ले सकती हैं?

उत्तर: बिना अपने डॉक्टर की सलाह के किसी भी गर्भवती महिला और बच्चों को दूध पिलाने  वाली महिलाओं को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। यह आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है।

References:
1) Wikoryl tablet Highly Used & Side Effects: Click Here
2) Wikoryl Tablet is prescribed and why: Click Here
3) Wikoryl Tablet Manufactured and Composition: Click Here

Disclaimer

Capsuleinfo.com does not intend the content of this website to substitute for professional medical advice, diagnosis, treatment, or prevention of diseases and medical conditions. If you have any disease or medical condition, visit a doctor as soon as possible for treatment and/or management.

All informational articles are written according to our editorial research policy and researched and reviewed by a group of doctors & authors to get published on the website.

Found an error ? Notify us

If you find anything irrelevant and wrong information, We request user to notify us on our our mail with subject : Content Issues and URL @ support@capsuleinfo.com

Popular Doctors

0 out of 5

Dr. Aruna Tantia

Obstetrics & Gynaecologists
kolkata
₹1500
Dr. Lipika Das
0 out of 5

Dr. Lipika Das

kolkata
₹700
Dr. Smartya Pulai
0 out of 5

Dr. Smartya Pulai

kolkata
₹1200

Related Articles