CapsuleinfoMedicineOrofer XT Tablet Uses in Hindi: ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट की जानकारी, लाभ,...

Orofer XT Tablet Uses in Hindi: ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट की जानकारी, लाभ, साइड इफ़ेक्ट और कीमत

Orofer XT Tablet संयोजन दवा है जो दो महत्वपूर्ण घटकों से मिलकर बनाई गई है – आयरन और फोलिक एसिड। इस टेबलेट को हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए क्योंकि इसकी खुराक रोगी के लिंग, उम्र और चिकित्सक इतिहास पर निर्भर करती है। इस दवा को आप डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन की सहायता से नजदीक से किसी भी मेडिकल स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं। Orofer XT Tablet बहुत ही प्रभावशाली तथा सुरक्षित दवा है। इसका उपयोग मुख्य रूप से एनीमिया के उपचार के लिए किया जाता है और प्रेगनेंसी की अवस्था में भी यह बहुत उपयोगी दवा है। इसके अलावा शरीर में फोलिक एसिड या आयरन की कमी, थकान, कमजोरी, एकाग्रता में कमी, चिड़चिड़ापन आदि समस्याओं में भी उपयोग की जाती है। इस दवा को गर्भावस्था में पोषण की कमी की पूर्ति के लिए भी ले सकते हैं परंतु डॉक्टर की सलाह आवश्यक है। गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए यह एक सुरक्षित और लाभदायक दवा है। Orofer XT Tablet को सप्लीमेंट के रूप में दिया जाता है। यह Tablet एक आहार पूरक दवा है। यह दवा आयरन की कमी को पूरा करता है और शरीर को स्वस्थ बनाने में अहम भूमिका निभाता है।

Orofer XT Tablet के उपयोग से हीमोग्लोबिन की मात्रा में भी वृद्धि होती है तथा यह दवा लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करती है। बच्चों तथा वयस्कों के लिए शारीरिक कार्यों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद है। यह शरीर के और भी प्रमुख कार्यों को बनाए रखने में सहायक है जैसे: गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल के कार्य में सुधार, शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में और शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है। 

Orofer XT Tablet लेने के बाद कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं होते परन्तु  कुछ सामान्य साइड इफेक्ट हो सकते हैं। इन सभी साइड इफेक्ट से बचने के लिए दवा को नियमित रूप से सेवन करें। कुछ समय बाद यह अपने आप खत्म हो जाते हैं। यदि आप किसी अन्य गंभीर बीमारियों में ग्रस्त हैं और अन्य दवाइयों का सेवन करते हैं तो डॉक्टर को जरूर बताएं। अन्य दवाइयों के सेवन के साथ Orofer XT Tablet के लेने से रिएक्शन होने का खतरा बना रहता है। 

आज हम आपको इस लेख में  Orofer XT Tablet से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। जिसमें आपको Orofer XT Tablet से मिलने वाले लाभ, होने वाले नुकसान, खुराक लेने का तरीका और लेने से पहले सावधानी और निर्देश की जानकारी मिलेगी ।

ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट कैसे काम करता है? | How does Orofer XT Tablet work?

Orofer XT Tablet बहुत ही प्रभावशाली और सुरक्षित दवा है। जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है। यह दो घटकों के मिश्रण से बनी है – फोलिक एसिड तथा आयरन । 

फोलिक एसिड- इसके अंतर्गत फोलिक एसिड शरीर के लिए जरूरी सभी विटामिनों की कमी को पूरा करती है। तथा डीएनए और अमीनो एसिड संश्लेषण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। फोलिक एसिड बढ़ते बच्चों तथा रीड की हड्डी को मजबूत बनाने में सहायक है। गर्भावस्था में जन्म दोष से भी बचाने का कार्य करती है।

आयरन- आयरन जो शरीर के लिए बहुत आवश्यक है और एक खनिज के रूप में कार्य करती है। यह शरीर में हीमोग्लोबिन को बढ़ाती है तथा यह फेफड़ों से ऑक्सीजन को पूरे शरीर में पहुंचाने में मदद करती है। इसके साथ-साथ मांसपेशियों तक भी ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य करती है। आयरन शरीर में प्लेटलेट्स के उत्पादन में भी सहायक है और शरीर में हार्मोन का निर्माण करती है। शरीर के तापमान को नियंत्रित करती है और लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए बहुत ही आवश्यक है।

ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट की जानकारी | information about Orofer XT Tablet

दवा का प्रकार:

टैबलेट (1 Strip of 10 Tablets)

Prescription: Required

साल्ट : Ferrous Ascorbate (100 mg) + Folic Acid (1.5 mg)

विक्रेता: Apollo Pharmacy Limited

निर्माता  : EMCURE PHARMA 

इस्तेमाल: प्रेगनेंसी में व एनीमिया का इलाज

दुष्प्रभाव:  सिरदर्द, घबराहट, चक्कर आना, निम्न रक्तचाप

भंडारण: 30⁰C से कम तापमान पर ठंडी और सूखी जगह पर 

नोट: इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।

Also Read: ज़िंकोविट-सीडी टैबलेट की जानकारी | सेक्स पावर कैप्सूल की जानकारी |एटोरिकॉक्सीब 90 मिलीग्राम टैबलेट की जानकारी

ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट का उपयोग और लाभ | Uses and Benefits of Orofer XT Tablet

Orofer XT Tablet के उपयोग से हमें निम्नलिखित लाभो की की प्राप्ति होती है:

  • आयरन की कमी की पूर्ति 
  • ऑक्सीजन के परिवहन में सहायता 
  • रक्त की पूर्ति मे बढ़ोतरी
  • मस्तिष्क को सक्रिय रखकर ऊर्जा के स्तर मे बढ़ोतरी
  • आयरन और फोलिक एसिड के स्तर को बढ़ाकर एनीमिया के जोखिम को कम करती है
  • गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान होने वाले -पोषण संबंधी एनीमिया को प्रबंधित करने में मदद करती है

Read More:- बेटनेसोल टैबलेट के लाभ | लिब्रियम 10 टैबलेट के फायदे | क्लैवैम 625 टैबलेट के फायदे

ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट के साइड इफेक्ट्स | Side effects of Orofer XT Tablet

Orofer XT Tablet के उपयोग से कुछ सामान्य साइड इफेक्ट होने की संभावना रहती है। समय के साथ यह अपने आप खत्म हो जाते हैं दुष्प्रभावों की विस्तृत सूची नहीं है। दवा से कोई प्रतिकूल प्रतिक्रिया का अनुभव हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ।

  • कब्ज़
  • सूजन
  • मुँह में कड़वा स्वाद
  • एलर्जी
  • सर दर्द 
  • चक्कर 
  • नींद आना
  • निम्न रक्तचाप

Read More:- साइपोन सिरप के साइड इफेक्ट | ज़ेरोडोल-एसपी टैबलेट के साइड इफेक्ट | बीकासूल कैप्सूल के साइड इफेक्ट

ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट का कुछ दवाइयों के साथ रिएक्शन | Interaction of Orofer XT Tablet with Certain Medicines

Orofer XT Tablet को निम्न दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं –

  • Abacavir
  • Methotrexate
  • Lamivudine
  • Cetirizine
  • Amlodipine
  • Alcohol
  • Barbiturates
  • Valsartan
  • Cholecalciferol
  • Calcitonin
  • Ostospray
  • Estradiol
  • Ascorbic acid
  • Aspirin
  • Levofloxacin
  • Diphenylhydantoin
  • Cyanocobalamin

इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट न लें | Do not take Orofer XT Tablet if you suffer from these diseases:- 

यदि आप नीचे लिखी किसी भी बीमारी में ग्रस्त हैं तो Orofer XT Tablet का सेवन न करें, इससे आपको शारीरिक नुकसान पहुंच सकता है। यदि डॉक्टर कहे तो ले सकते हैं।

  • ड्रग एलर्जी
  • पर्निसियस एनीमिया
  • पेट में अल्सर
  • गुर्दे की बीमारी

ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट की खुराक | Orofer XT Tablet Dosage

 Orofer XT Tablet  की खुराक हमें हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए। क्योंकि इस दवा की खुराक मरीज के वजन, लिंग, उम्र और उसकी समस्याओं पर आधारित होती है। कभी भी Orofer XT Tablet का प्रयोग अपनी मर्जी से ना करें। डॉक्टर कहे तभी लेना चाहिए। इस दवा के खुराक लेने से पहले अपने चिकित्सक इतिहास की जानकारी डॉक्टर को जरूर बताएं । 

यदि आपको शुगर, उच्च रक्तचाप, गुर्दे या लीवर से संबंधित कोई गंभीर बीमारी है तो इन बीमारियों से संबंधित अन्य दवाइयों के साथ Orofer XT Tablet के सेवन से साइड इफेक्ट हो सकता है। गर्भावस्था तथा स्तनपान कराने की अवस्था में यह दवा सुरक्षित है परंतु डॉक्टर की बताई खुराक के अनुसार ही दवा का सेवन करें।

Orofer XT Tablet को ज्यादा या कम समय सेवन करने से भी नुकसान हो सकता है। कोर्स को एक बार शुरू करने के बाद जब तक डॉक्टर ना कहे, कोर्स को बंद नहीं करना चाहिए। तथा डॉक्टर द्वारा बताई मात्रा में ही दवा ले।

 मिस डोज- यदि आप Orofer XT Tablet की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आते ही तुरंत ले ले। अधिक समय हो जाए तो खुराक को छोड़ दें। अगली खुराक के समय सिंगल डोज़ ले। ध्यान रहे की एक समय में डबल डोज़ नहीं होना चाहिए।

 डबल डोज- Orofer XT Tablet की डबल डोज़ या जरूरत से ज्यादा सेवन करने से शरीर पर गलत  प्रभाव पड़ सकते हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Also Read: ओकासेट टैबलेट की खुराक | मेफ्टल पी टैबलेट की खुराक | ओफ़्लॉक्सासिन टेबलेट की खुराक

ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट खुराक लेने का तरीका | Orofer XT Tablet Dosage:- 

वयस्कों के लिए

 दवा का प्रकार-   टैबलेट

 कब ले- प्रतिदिन ( नियमित तय समय पर)

 कैसे लें-   खाली पेट या भोजन के बाद

 सेवन-  पानी के साथ 

 कितनी बार- 1 बार

 अवधि-  चिकित्सक के निर्देशानुसार

 बुजुर्गों के लिए

 दवा का प्रकार-   टैबलेट

 कब ले- प्रतिदिन ( नियमित तय समय पर)

 कैसे लें-   खाली पेट या भोजन के बाद

 सेवन-  पानी के साथ 

 कितनी बार- 1 बार

 अवधि-  चिकित्सक के निर्देशानुसार

किशोरावस्था व बच्चों के लिए

दवा का प्रकार-   टैबलेट

कब ले- प्रतिदिन ( नियमित तय समय पर)

कैसे लें-   खाली पेट या भोजन के बाद

सेवन-  पानी के साथ 

कितनी मात्रा- चिकित्सक के निर्देशानुसार

अवधि-  चिकित्सक के निर्देशानुसार

ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट से सम्बंधित कुछ निर्देश | Some Instructions Related to Orofer XT Tablet:- 

इस टेबलेट के प्रयोग से पहले निम्न निर्देशों का पालन करें: 

  • Orofer XT Tablet डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए ।
  • दवा को पानी के साथ ले । दवा को चबाएं, तोड़े व कुचले नहीं।
  • Orofer XT Tablet खरीदते समय एक्सपायरी डेट हमेशा चेक करें।
  •  Orofer XT Tablet के सेवन के साथ चाय या कॉफी नहीं लेना चाहिए ।

ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट के अन्य विकल्प | Other alternatives to Orofer XT Tablet:- 

 Orofer XT Tablet के स्थान पर आप निम्नलिखित विकल्प का भी उपयोग कर सकते हैं। परंतु डॉक्टर की सलाह अवश्य लें|

  • Richar CR 100 Tablet 
  • Imax XT Tablet 
  • HB Set Tablet 
  • Irozorb Tablet (15) 
  • Richar CR 75 Tablet 
  • Feronia XT Tablet 
  • Richar XT Tablet
  • Ferox-XT Tablet 
  • Orofer XT Tablet
  • Grandred XT Tablet 
  • Fuller HB Tablet 
  •  Daily Iron Tablet 
  • Feris 100 Tablet
  • Huntred Tablet 
  • Zuvifer Tablet
  • Cpink 100 Mg Tablet 
  • Fur Xt Tablet 
  • Firmus  Tablet 

ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट लेने से पहले ध्यान देने योग्य सावधानियां | Precautions to take before taking Orofer XT Tablet:- 

Orofer XT Tablet  एक एलोपैथिक दवा है| इस दवा का सेवन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां व निर्देशों का जानना बहुत आवश्यक है क्योंकि हमें Orofer XT Tablet से कई लाभो की प्राप्ति होती है परंतु इस दवा के गलत प्रकार से उपयोग करने से कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। जिनसे बचने के लिए हमें निम्नलिखित ध्यान देने योग्य बातों पर गौर करना चाहिए।

  1. सबसे पहले तो हमें Orofer XT Tablet के उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत आवश्यक है। डॉक्टर कहे तभी इस दवा का सेवन करें क्योंकि इस दवा की खुराक रोगी की समस्याओं पर आधारित होती है और चिकित्सक इतिहास पर निर्भर करती है।
  1. यदि किसी व्यक्ति को Orofer XT Tablet के किसी भी घटक से एलर्जी है तो दवा को नहीं लेना चाहिए।
  1. यदि आप उच्च रक्तचाप, मधुमेह या लीवर की गंभीर बीमारी से ग्रस्त है तो इस दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श के बिना ना करें।
  1. यदि आप किसी अन्य सप्लीमेंट, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक दवा का सेवन कर रहे हैं तो डॉक्टर को चिकित्सक इतिहास जरूर बताएं। यह आपके लिए सुरक्षित रहेगा।
  1. आपको दैनिक खुराक से अधिक खनिज व विटामिन का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं ।
  1. ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट के साथ चाय और कॉफी ना लें।  इससे आयरन के अवशोषण में हस्तक्षेप हो सकता है।
  1. ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट को लेने के साथ कुछ खाद्य पदार्थ जैसे संतरे का जूस, नींबू पानी ले । इससे आयरन के अवशोषण में सहायता मिलती है।
  1. ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट को लेने के बाद कुछ साइड इफेक्ट का अनुभव भी हो सकता है जैसे निंद्रा, चक्कर आना, निम्न रक्तचाप, और सर दर्द । ऐसी गंभीर स्थिति में डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
  1. ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट के लेने के बाद यदि कब्ज या त्वचा पर किसी प्रकार का एलर्जिक रिएक्शन हो तो दवा को बंद कर दें। और डॉक्टर से संपर्क करें ।

ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर | FAQs about Orofer XT Tablet:- 

प्रश्न: ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट क्या है?

उत्तर: ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट एक एलोपैथिक दवा है और संयोजन दवा भी कहलाती है। यह दो घटकों के मिश्रण से बनी है आयरन और फोलिक एसिड ।

 प्रश्न: ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट का उपयोग क्यों किया जाता है?

 उत्तर: ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट का उपयोग मुख्य तौर पर प्रेगनेंसी में पोषण तत्वों की कमी की पूर्ति तथा एनीमिया के इलाज के लिए किया जाता है। यह दवा शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करती है और शरीर के ऊर्जा स्तर को भी बढ़ाती है। शरीर के तापमान को नियंत्रित करती है तथा शरीर को स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

 प्रश्न: ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट के साइड इफेक्ट क्या है?

 उत्तर: ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट एक सुरक्षित दवा है । इसके कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं है परंतु कुछ सामान्य साइड इफेक्ट हो सकते हैं जो खुद समय के साथ खत्म हो जाते हैं। यदि दवा का सेवन गलत प्रकार से किया जाए तो गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं, जैसे नींद आना, चक्कर, सर दर्द, निम्न रक्तचाप ऐसी स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें।

 प्रश्न: ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट कब नहीं लेना चाहिए?

उत्तर: यदि आप किसी गंभीर बीमारी का शिकार है तो इससे संबंधित ली जाने वाली अन्य दवाइयों के साथ Orofer XT Tablet के सेवन से परिणाम गंभीर हो सकते हैं। ऐसी अवस्था में आप इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही ले ।

प्रश्न: क्या ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट गर्भावस्था तथा स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है।

उत्तर: जी हां, यह दवा गर्भावस्था व स्तनपान की अवस्था में सुरक्षित दवा है। परंतु इसकी खुराक हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए।

प्रश्न: ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट लेने के बाद ड्राइविंग या मशीन चला सकते हैं?

उत्तर: जी नहीं, ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट लेने के बाद चक्कर आना, नींद, सर दर्द जैसे दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि इस दवा को लेने के बाद ड्राइविंग या कोई मशीन चलाने का कार्य न करें।

प्रश्न: ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट लीवर, किडनी और हृदय के लिए सुरक्षित है?

उत्तर: जी हां, एक स्वस्थ लिवर, किडनी और हृदय पर इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। यह एक सुरक्षित दवा है । इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार ले सकते हैं।

प्रश्न:ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट की खुराक कैसे लें?

उत्तर: ओरोफ़र एक्सटी टैबलेट की खुराक हमेशा डॉक्टर के द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार ही लेना चाहिए। क्योंकि इसकी खुराक रोगी के उम्र, लिंग व उसकी समस्याओं पर आधारित होती है । दवा का सेवन नियमित रूप से नियमित तय समय पर ही लें। ओवरडोज या मिस डोज़ की अवस्था से बचें। इससे परिणाम में कमी या गंभीर परिणाम हो सकते हैं

Read More:- I-Pill Tablet in Hindi | Zincovit Tablet in Hindi | Cetirizine Tablet in Hindi

Disclaimer

Capsuleinfo.com does not intend the content of this website to substitute for professional medical advice, diagnosis, treatment, or prevention of diseases and medical conditions. If you have any disease or medical condition, visit a doctor as soon as possible for treatment and/or management.

All informational articles are written according to our editorial research policy and researched and reviewed by a group of doctors & authors to get published on the website.

Found an error ? Notify us

If you find anything irrelevant and wrong information, We request user to notify us on our our mail with subject : Content Issues and URL @ support@capsuleinfo.com

Popular Doctors

0 out of 5

Dr. Abhishek Hajela

Endocronologists
jaipur
₹500
Dr. Preeti Parakh
0 out of 5

Dr. Preeti Parakh

kolkata
₹1600
dr. kaushik pandit
0 out of 5

Dr Kaushik Pandit

kolkata
₹1000

Related Articles