चेस्टोन कोल्ड टैबलेट (Cheston Cold Tablet) कई दवाओं का संयोजन है, जिसका उपयोग सामान्य सर्दी के लक्षणों जैसे बहती नाक, बंद नाक, छींक आने, आंखों से पानी आने और घुटन होने की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग बुखार और दर्द के इलाज के लिए भी किया जाता है। हालांकि कभी भी इसका उपयोग डॉक्टर से राय लिए बिना नहीं करना चाहिए। चूंकि इससे कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। हमने इसकी जानकारी आगे अपने इस ब्लॉग में बारीकी से दी है। साथ ही साथ इसके उपयोग और फायदे के बारे में भी अच्छे से बताया है।
मगर उससे पहले यह जान लीजिए कि इसका निर्माण सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) द्वारा किया जाता है और इसमें एक दो नहीं बल्कि 3 साल्ट होते हैं। इसमें सेट्रीज़ीन, फिनाइलेफ्रीन और पैरासिटामोल होता है। इस दवा में सेट्रीज़ीन की मात्रा 5mg, फिनाइलेफ्रीन की मात्रा 10mg और पैरासिटामोल की मात्रा 325mg होती है। ज्ञात हो कि सेट्रीज़ीन का इस्तेमाल एलर्जी के लक्षणों जैसे छींक आना, नाक बहना या बंद होना आदि के लिए किया जाता है। फिनाइलेफ्रीन सर्दी, एलर्जी या हे फीवर के कारण होने वाली नाक की परेशानी को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहीं पैरासिटामोल एक दर्द निवारक दवा है, जिसे दर्द और बुखार को भगाने के लिए यूज किया जाता है।
चेस्टोन कोल्ड टैबलेट का उपयोग – Cheston Cold Tablet Uses in Hindi
इस टैबलट का इस्तेमाल मुख्य रूप से इन-इन बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है।
1) सर्दी-जुकाम के लक्षणों को दूर करने के लिए
चेस्टोन कोल्ड टैबलेट (Cheston Cold Tablet) का उपयोग सर्दी-जुकाम के लक्षणों जैसे छींक आने, नाक बहने, बंद नाक और आंखों से पानी आने की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।
2) परागज ज्वर के इलाज के लिए
इस दवा का उपयोग परागज ज्वर के इलाज के लिए भी किया जाता है। दरअसल, जब एलर्जी के कारण नाक के वायुमार्गों में काफी जलन या उत्तेजन होती है तो यह परागज ज्वर या एलर्जिक राइनाइटिस कहलाता है, जिसे हे फीवर भी कहा जाता है। यह तब होता है, जब किसी जानवर की रुई एवं पराग या फिर धुल के कर्ण नाक में चले जाते हैं। इसके अलावा किसी अन्य चीज के सांस के जरिए शरीर में जाने या उसके संपर्क में आने से होता है, जिससे व्यक्ति हो एलर्जी होती है। इस सिचुएशन में हमेशा डॉक्टर से राय लेनी चाहिए, क्योंकि यह गंभीर भी हो सकता है।
3) सिरदर्द, दर्द और बुखार के इलाज के लिए
इस टैबलेट में पैरासिटामोल होता है, जिस वजह से इसका उपयोग सामान्य दर्द, सिरदर्द और बुखार के इलाज के लिए भी किया जाता है। हालांकि, खुराक के संबंध में हमेशा डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ही इसका उपयोग किया जाना चाहिए।
Read Also: अल्कासोल सिरप के उपयोग | नीरी सिरप के उपयोग | एमोक्सिसिलिन टैबलेट के उपयोग
चेस्टोन कोल्ड टैबलेट के फायदे – Cheston Cold Tablet Benefits in Hindi
चेस्टोन कोल्ड टैबलेट (Cheston Cold Tablet) का उपयोग करने से कई तरह के फायदे होते हैं। इस दवा को लेने से सर्दी-जुकाम के लक्षणों को दूर करने में काफी मदद मिलती है। इसका उपयोग करने से सर्दी-जुकाम के लक्षण जैसे छींक आना, नाक बहना, बंद नाक और आंखों से पानी आना आदि सही होता है। यह बंद नाक को खोलता है। जबकि बहती नाक को रोकने का काम करता है। इसके अलावा इससे परागज ज्वर या एलर्जिक राइनाइटिस के लक्षण भी दूर होते हैं। इस टैबलेट को लेने से सामान्य दर्द, सिरदर्द और बुखार से भी राहत मिलता है।
मगर कभी भी इसका उपयोग डॉक्टर से राय लेने के बाद करना चाहिए। ताकि कोई साइड इफेक्ट न हों। अगर आप बिना डॉक्टर से राय लिए और अनियमित तरीके से इसका उपयोग करते हैं तो इससे मिचली आना, उल्टी होना, सिर दर्द, थकान, चक्कर आना, मुंह में सूखापन, नींद आना और एलर्जिक रिएक्शन की समस्या हो सकती है।
Read Also: मेफ्टाल स्पास टैबलेट के फायदे | एल्डिजेसिक पी टैबलेट के फायदे | एसिक्लोफेनाक 100 एमजी टैबलेट के फायदे
चेस्टोन कोल्ड टैबलेट को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs about Cheston Cold Tablet
उत्तर: इस टैबलेट का उपयोग सर्दी-जुकाम के लक्षणों जैसे छींक, बहती नाक, बंद नाक और आंखों से पानी आने आदि के लिए किया जाता है। इसके अलावा इस टैबलेट का उपयोग सामान्य दर्द, सिरदर्द, बुखार और परागज ज्वर के लक्षण को भी दूर करने के लिए किया जाता है।
उत्तर: अगर आप डॉक्टर से राय लेने के बाद चेस्टोन कोल्ड टैबलेट का उपयोग करते हैं तो यह सुरक्षित है।
उत्तर: जी नहीं, चेस्टोन कोल्ड टैबलेट का उपयोग करने से इसकी लत नहीं लगती है। मगर बिना डॉक्टर की राय लिए इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।
उत्तर: अगर आप बिना डॉक्टर से राय लिए और अनियमित तरीके से चेस्टोन कोल्ड टैबलेट का उपयोग कर रहे हैं तो उससे कई तरह के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इससे मिचली आना, उल्टी होना, सिर दर्द, थकान, चक्कर आना, मुंह में सूखापन, नींद आना और एलर्जिक रिएक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से राय लेना जरूरी है।
उत्तर: गर्भवती महिलाओं को बिना डॉक्टर से राय लिए चेस्टोन कोल्ड टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे उनके शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं। गर्भावस्था के दौरान किसी भी दवा का उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह लिए नहीं करना चाहिए।
उत्तर: स्तनपान कराने वाली महिलाओं द्वारा इस दवा का उपयोग किया जा सकता है। मगर सुरक्षा के नजरिए से डॉक्टर से राय लेना जरूरी है।
उत्तर: चेस्टोन कोल्ड टैबलेट लेने के बाद अक्सर नींद आने, उल्टी होने और मिचली आने की समस्या होती है, जिस वजह से इसका उपयोग करने के बाद ड्राइविंग करने से बचना चाहिए। लेकिन अगर आपको इसका उपयोग करने के बाद किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो रही है तो आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं।
उत्तर: जी नहीं, शराब के साथ चेस्टोन कोल्ड टैबलेट का उपयोग करना काफी हानिकारक हो सकता है और इससे शरीर पर कई तरह के दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं। अपने स्वास्थ्य को सही रखने के लिए आपको ऐसा करने से बचना चाहिए।
उत्तर: जी हां, चेस्टोन कोल्ड टैबलेट लेने से किडनी पर असर पड़ता है। इस वजह से किडनी के रोगी को डॉक्टर से राय लेने के बाद ही इसका उपयोग करना चाहिए।
उत्तर: चेस्टोन कोल्ड टैबलेट लेने को लेने से जिगर पर काफी कम असर पड़ता है। मगर जिगर के रोगियों को गलती से भी बिना डॉक्टर की राय लिए इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।
Read Also: मैट्रोनिडाज़ोल 200 एमजी टैबलेट की जानकारी | मैट्रोनिडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट की जानकारी | अल्ट्रासेट टैबलेट की जानकारी