Alprax 0.25 Tablet एक बहुत ही प्रभावी दवा है। Alprax 0.25 Tablet Benzodiazepine दवाइयों की श्रेणी में आती है। यह बेहद कारगर दवा है। Alprax 0.25 Tablet में मुख्य तौर पर अल्प्राजोलम पाया जाता है, ये बेहद एक्टिव इंग्रीडिएंट है। इसके अंतर्गत लगभग 0.25 मिलीग्राम अल्प्राजोलम होता है। इसके अलावा Alprax 0.25 Tablet मे माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज,सोडियम बेंजोएट, सिलिका, डॉक्यूसेट सोडियम, लैक्टोज ऐनहाइड्रस,पोविडोन, निर्जल , सोडियम स्टार्च ग्लाइकोलेट, मैग्नीशियम स्टीयरेट, कोलाइडल,मेज स्टार्च आदि भी पाए जाते हैं।
मुख्य रूप से Alprax 0.25 Tablet का उपयोग टेंशन, स्ट्रेस, पैनिक डिसऑर्डर और एंजायटी डिसऑर्डर में किया जाता है। Alprax 0.25 Tablet असंतुलित रसायनों के स्तर को नियंत्रित करती है तथा डिप्रेशन से संबंधित समस्याओं में रोगी को राहत पहुंचाने का कार्य करती है। अथवा जीएबीए गतिविधि को बढ़ाती है। इस दवा के सेवन के बाद मांसपेशियों को आराम मिलता है तथा नींद आने में सहायता मिलती है। Alprax 0.25 Tablet चिंता को कम करने में मददगार है ।
नियमित रूप से Alprax 0.25 Tablet के सेवन से इलाज को सफल बनाया जा सकता है। इस दवा का सेवन कोर्स के आधार पर किया जाता है। अच्छे परिणाम के लिए दवा को नियमित तय समय पर ही ले। और दवा को बीच में छोड़ना नहीं चाहिए |
डॉक्टर से संपर्क करने के बाद इस दवा का सेवन कर सकते हैं। यह दवा डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ही लेना चाहिए क्योंकि इसकी खुराक डॉक्टर रोगी की समस्याओं, उम्र व लिंग के अनुसार ही तय करता है। इस दवा की खुराक कभी भी अपनी इच्छा से नहीं खाना चाहिए क्योंकि जहां इस दवा के कई फायदे हैं, उसी स्थान पर गलत तरीके से ली गई दवा के कुछ साइड इफेक्ट भी जरूर होते हैं। इसलिए इस दवा का लाभ उठाने के लिए डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा वह अवधि का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जरूर से ज्यादा सेवन करने से लत लगने की भी संभावना बनी रहती है जिसके कारण कई समस्याएं जन्म ले सकती हैं।
गर्भावस्था में है या गर्भ धारण करना चाहती हैं तो ऐसी अवस्था में डॉक्टर को जरूर बताएं। ऐसी स्थिति में Alprax 0.25 Tablet आपको नुकसान पहुंचा सकती है।
स्तनपान कराने की अवधि के अंतर्गत भी इस दवा का सेवन हानिकारक हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि डॉक्टर के संरक्षण में ही दवा का सेवन करें। इसके अलावा यदि आप लीवर, हृदय, किडनी या किसी और प्रकार की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं तो अपना चिकित्सक इतिहास डॉक्टर क्यों जरूर बताएं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर बताएगा कि यह दवा आपके लिए सुरक्षित है या नहीं। क्योंकि इन बीमारियों के चलते अन्य दवाइयों, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व सप्लीमेंट के साथ Alprax 0.25 Tablet लेने से आपको गंभीर रिएक्शन भी हो सकते हैं।
आईए इस लेख में हम आपको इस दवा से संबंधित दवा से मिलने वाले लाभ, नुकसान, खुराक, सावधानियां आदि जानकारी से अवगत कराते हैं जो इस प्रकार हैं।
Read More: I-Pill Tablet || Zincovit Tablet || Taxim-O 200 mg Tablet || Himalaya Liv-52 Tablet
Alprax 0.25 Tablet की सामान्य जानकारी:
दवा का प्रकार: Tablet
घटक : Alprazolam (0.25mg)
विक्रेता: Apollo Pharmacy Limited
Torrent Pharmaceuticals Ltd
मुख्य प्रयोग : Treatment of Anxiety, Treatment of Panic disorder
Side Effect: चक्कर, बेहोशी, उलझन, घबराहट, पसीना आना
स्टोरेज: Store below 30°C
नोट: इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
Alprax 0.25 Tablet के लाभ व उपयोग
निम्नलिखित रोगों के इलाज के लिए Alprax 0.25 Tablet का उपयोग किया जाता है:
- Anxiety
- डिप्रेशन
- चिंता
- पैनिक डिसऑर्डर्स
- पैनिक अटैक
- बैचेनी
- थकान
- एकाग्रता में कठिनाई
- चिड़चिड़ेपन
Read More: Benefit & Uses of Deriphyllin Tablet || Benefit & Uses of Crocin Tablet || Benefit & Useso of Wikoryl Tablet
Alprax 0.25 Tablet कैसे काम करती है?
Alprax 0.25 Tablet एक फास्ट एक्टिंग दवा के रूप में कार्य करता है। Alprax 0.25 Tablet Benzodiazepine नमक मेडिसिनल ग्रुप के अंतर्गत आता है। यह दवा बहुत ही प्रभावशाली तथा सुरक्षित दवा है। नियमित रूप से सेवन करने से यह अपने कार्यों को बहुत अच्छे प्रकार से करती है, और इलाज को सफल बनाने में सहायता करती है। उसके परिणाम स्वरुप रोगी को बहुत कम समय में अधिक राहत मिलती है |
डिप्रैशन, एंजायटी व स्ट्रेस आजकल आम समस्या बनी हुई है। Alprax 0.25 Tablet मे कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिसकी सहायता से यह दवा मस्तिष्क और नर्वस सिस्टम को शांत करने का कार्य करती है। जिससे पैनिक अटैक की संभावना नहीं रहती। यह बेहद कारगर दवा है, यह दवा चिंता को दूर करने में भी अहम भूमिका निभाती है और स्ट्रेस व टेंशन से भी मुक्ति दिलाती है। मांसपेशियों की बेचैनी और थकान को कम करने का कार्य करती है। रोगी के कंसंट्रेशन पावर में वृद्धि करती है । दिमाग को शांत करके आराम का एहसास दिलाती है। यदि आप इन समस्याओं में से किसी भी समस्या के शिकार है तो आप Alprax 0.25 Tablet का सेवन डॉक्टर की प्रिसक्रिप्शन के आधार पर कर सकते हैं।
Alprax 0.25 Tablet की खुराक
Alprax 0.25 Tablet की खुराक लेने से पहले आपको डॉक्टर से संपर्क करना अति आवश्यक है। क्योंकि डॉक्टर इस दवा की खुराक रोगी की समस्याओं उम्र व लिंग के अनुसार तय करता है। अलग-अलग लोगों के लिए इसकी खुराक, अवधि व मात्रा भी भिन्न हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना न करें। इस दवा में कई लाभ तो मिलते ही है परंतु दवा के गलत प्रकार से सेवन करने से कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं यह दवा आपको अपनी मर्जी से बीच में नहीं छोड़ना चाहिए।
Alprax 0.25 Tablet दवा से होने वाले साइड इफेक्ट जैसे की घबराहट, मतली फ्लू, पसीना आना, उलझन जैसे लक्षण पैदा हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और दवा के खुराक नियमित तय समय पर नियमित रूप से डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि और मात्रा के अनुसार ही लेनी चाहिए। यह आपके लिए सुरक्षित रहेगा।
मिस डोज- यदि आप किसी कारण Alprax 0.25 Tablet की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आते ही तुरंत ले लेना चाहिए। समय अधिक हो जाए तो छोड़ दें। बस इस बात का ध्यान रहे कि एक समय में डबल खुराक नहीं होना चाहिए और अगली खुराक के समय पर ही सिंगल खुराक ले ।
ओवरडोज- Alprax 0.25 Tablet के ओवरडोज होने या अधिक मात्रा में लेने की वजह से आपको अधिक नींद आना, चक्कर जैसे लक्षण तथा गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं । इसलिए जरूरी है कि दवा की मात्रा डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा के अनुसार ही लें। यह आपके लिए सुरक्षित रहेगा।
Read More: Dosage of Betnesol Tablet || Dosage of Omnacortil Tablet || Dosage of Tryptomer Tablet
Alprax 0.25 Tablet खुराक लेने का तरीका
वयस्कों के लिए
दवा का नाम- Alprax 0.25 Tablet
दवा का प्रकार- टैबलेट
कब ले- प्रतिदिन (निश्चित तय समय पर)
कैसे लें- भोजन से पहले या बाद में
सेवन- पानी के साथ
कितनी बार-चिकित्सक के निर्देशानुसार
अवधि- चिकित्सक के निर्देशानुसार
बुजुर्गों के लिए
दवा का नाम- Alprax 0.25 Tablet
दवा का प्रकार- टैबलेट
कब ले- प्रतिदिन (निश्चित तय समय पर)
कैसे लें- भोजन से पहले या बाद में
सेवन- पानी के साथ
कितनी बार-चिकित्सक के निर्देशानुसार
अवधि- चिकित्सक के निर्देशानुसार
निर्देश:
- Alprax 0.25 Tablet को तोड़े, कुचले व चबाए नहीं, सीधा पानी से निगल लें |
- Alprax 0.25 Tablet डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए ।
- Alprax 0.25 Tablet खरीदते समय एक्सपायरी डेट हमेशा चेक करें।
Read More: How to take Cetirizine Tablet || How to take Nicip Plus Tablet || How to take Disprin Tablet
Alprax 0.25 Tablet के Side Effects
Alprax 0.25 Tablet के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट होते हैं जो नियमित रूप से दवा का सेवन करने से अपने आप खत्म हो जाते हैं। परंतु यह लक्षण अधिक समय तक बन रहे तो डॉक्टर से संपर्क करें ।
- अनिद्रा
- चक्कर आना
- -सिर दर्द
- कब्ज़
- शुष्क मुंह
- थकान
- चिड़चिड़ापन
- भूख में कमी
- धुंधली दृष्टि
- भ्रम और भटकाव
- अवसाद
- झटकेदार असंयमित हरकतें
- घबराहट
- चिंतित महसूस करना
- संतुलन की समस्या
- अस्थिरता
- वजन में बदलाव
- एकाग्रता की कमी
- सुस्ती
- कंपकंपी
- याद रखने में असमर्थता
Read More: Side Effect of Okacet tablet || Side Effect of Meftal P Tablet || Side Effect of Bifilac Capsule
Alprax 0.25 Tablet के अन्य दवाओं के साथ दुष्प्रभाव
Alprax 0.25 Tablet को निम्नलिखित में से किसी भी दवा के साथ लेने पर आपको रिएक्शन भी हो सकता है या प्रभाव बदल सकता है, दवा लेने से पहले डॉक्टर को चिकित्सा इतिहास जरूर बताएं |
Drug-Drug Interactions सूची
- NEFAZODONE
- MORPHINE
- FLUVOXAMINE
- BUPRENORPHINE
- FLUOXETINE
- CHLORPHENIRAMINE
- PROMETHAZINE
- CODEINE
- FLUCONAZOLE
- ERYTHROMYCIN
- DIGOXIN
- DILTIAZEM
- DIPHENHYDRAMINE
- CIMETIDINE
- RITONAVIR
इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो Alprax 0.25 Tablet न लें
यदि आपको निम्नलिखित में से कोई भी रोग है तो आप इस दवा का सेवन न करें यदि आपका डॉक्टर उचित समझे तो ले सकते हैं |
- मायस्थेनिया ग्रेविस
- स्लीप एपनिया
- वातस्फीति
- लिवर रोग
Alprax 0.25 Tablet के विकल्प
नीचे दी गई दवाइयों की सूची में आप Alprax 0.25 Tablet के विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। परंतु डॉक्टर की सलाह से लें ।
- ऐन्क्सीकैल्म 0.25 एमजी टैबलेट
- ज़ोकैम 0.25 एमजी टैबलेट
- एन्क्सिट 0.25 एमजी टैबलेट
- ट्रिका 0.25 एमजी टैबलेट
- निंदरा 0.25 एमजी टैबलेट
Alprax 0.25 Tablet से संबंधित ध्यान रखने योग्य सावधानियां व निर्देश
Alprax 0.25 Tablet का सेवन करने से पहले इस दवा के बारे में संपूर्ण जानकारी का होना बहुत आवश्यक है क्योंकि इस दवा से एक तरफ जहां अनेक लाभ मिलते हैं वहीं दूसरी तरफ दवा के सही प्रकार से सेवन न करने से कई प्रकार के दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। जिससे समस्याएं और अधिक बढ़ सकती हैं और यह दवा हमारे लिए असुरक्षित हो सकती है।
इस दवा के सेवन के साथ-साथ शारीरिक तथा मानसिक सुरक्षा के लिए यह जानना बहुत आवश्यक है कि Alprax 0.25 Tablet को लेने से पहले हमें किन सावधानियां तथा डॉक्टर के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए ।
निम्नलिखित ध्यान देने योग्य बातों पर गौर करें:
1. Alprax 0.25 Tablet का सेवन करने से पहले आपको हमेशा डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए क्योंकि डॉक्टर आपकी समस्या, उम्र व लिंग के आधार पर ही Alprax 0.25 Tablet लेने का सुझाव देगा।
2. यदि आप Alprax 0.25 Tablet के साथ शराब का सेवन करते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। इस दवा के साथ शराब लेने से अत्यधिक चक्कर वह बेहोशी जैसी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।
3. यदि आप अन्य गंभीर बीमारियों में ग्रस्त है तो भी इस दवा का सेवन तब तक ना करें जब तक आपको डॉक्टर ना कहे। कुछ बीमारियों के चलते Alprax 0.25 Tablet के सेवन से गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
4. अन्य गंभीर बीमारियों के कारण अन्य दवाइयों के सेवन के साथ Alprax 0.25 Tablet के लेने से आपके लिए नुकसान भी हो सकता है। इससे आपको कहीं प्रकार के गंभीर रिएक्शन भी हो सकते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए अपना चिकित्सक इतिहास डॉक्टर को जरूर बताएं । बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा को ना लें ।
5. यदि आप गर्भवती हैं या गर्भधारण करना चाहती हैं तो ऐसी अवस्था में Alprax 0.25 Tablet का सेवन न करें इससे आपके बच्चे को क्षति पहुंच सकती है।
6. यदि आप अपने बच्चे को दूध पिलाती हैं तो ऐसी अवस्था में भी बिना डॉक्टर के सलाह के Alprax 0.25 Tablet का सेवन बिलकुल भी न करें।
7. Alprax 0.25 Tablet के अधिक सेवन के बाद लत लगने की क्षमता अधिक है। इसलिए जरूरी है कि डॉक्टर द्वारा बताई मात्रा व अवधि तक ही सेवन करें अधिक समय तक ना लें ।
8. यदि Alprax 0.25 Tablet के किसी भी तत्व से आपको एलर्जी है तो इस दवा का सेवन न करें।
9. Alprax 0.25 Tablet लेने के बाद यदि आपको चक्कर आना, घबराहट, बेचैनी, मतली पसीना आना जैसे लक्षण लंबे समय तक बन रहे तो तुरंत डॉक्टर को संपर्क करें ।
10. यदि आप Alprax 0.25 Tablet की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आते ही तुरंत लें । एक समय में डबल खुराक ना लें । इलाज का पूरा कोर्स करें।
11. Alprax 0.25 Tablet के सेवन से आपका वजन बढ़ सकता है। इसके लिए डाइटिशियन से परामर्श करके वजन को घटाया जा सकता है।
12. लंबे समय तक Alprax 0.25 Tablet के सेवन के साथ ब्लड और लिवर फंक्शन पर निगरानी रखना आवश्यक है।
Alprax 0.25 Tablet से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर:
उत्तर: Alprax 0.25 Tablet एक प्रभावी दवा है । यह दवा Benzodiazepine होती है। यह दवा केमिकल मैसेंजर के एक्शन को तेज करती है और मस्तिष्क तंत्रिका कोशिकाओं की असामान्य और अत्यधिक गतिविधियों पर रोक लगाती है ।
उत्तर: Alprax 0.25 Tablet का उपयोग मुख्य तौर पर स्ट्रेस, टेंशन, एंजायटी व डिप्रैशन के इलाज के लिए किया जाता है। इसके सेवन के बाद थकान, बेचैनी, एकाग्रता में कठिनाई और चिड़चिड़ाहट पन से भी राहत मिलती है ।
उत्तर: Alprax 0.25 Tablet के गलत प्रकार से सेवन करने के बाद कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। जैसे कि चक्कर, मचली, घबराहट, उलझन व पसीना आना । ऐसी स्थिति में तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।
उत्तर: Alprax 0.25 Tablet की खुराक हमेशा खाने के बाद या खाली पेट ले सकते हैं । दवा को तोड़े, कुचले व चबाए नहीं, सीधा पानी के साथ निगल जाए, और डॉक्टर के द्वारा बताई गई निर्देशों के अनुसार नियमित समय पर ही लें।
उत्तर: जी नहीं, Alprax 0.25 Tablet के साथ शराब का सेवन हानिकारक हो सकता है। ऐसा करने से चक्कर आना और बेहोशी भी हो सकती है।
उत्तर: यदि आपको Alprax 0.25 Tablet के किसी भी तत्व से एलर्जी है या आप किसी गंभीर बीमारी में ग्रस्त हैं और अन्य दवाइयों का सेवन करते हैं, तो इस अवस्था में आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए । इससे आपके शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं।
उत्तर: जी नहीं, गर्भावस्था व स्तनपान की अवस्था में Alprax 0.25 Tablet का लेना सुरक्षित नहीं है । यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। डॉक्टर की सलाह के बगैर Alprax 0.25 Tablet का सेवन न करें ।
उत्तर: Alprax 0.25 Tablet लेने के बाद आपको चक्कर आ सकते हैं इसलिए आप ड्राइविंग या कोई भी ध्यान केंद्रित करने वाला कार्य न करें।
उत्तर: यदि आपको लिवर, किडनी या हृदय से संबंधित कोई गंभीर समस्या नहीं है तो,Alprax 0.25 Tablet आपके लिए सुरक्षित दवा है । यदि डॉक्टर उचित समझे तो आप ले सकते हैं।
Read More: Betnovate-C Cream in Hindi || Cypon syrup in Hindi || Mucaine Gel in Hindi
References:
1) Alprax 0.25 Tablet Uses & Benefits: Click Here
2) ALPRAX is available in 4 strengths of tablets and Alprazolam tablets is one of these: Click Here
3) Comparison of Alprax 0.25 Tablet & Alprazolam 0.5 Mg: Click Here