Relent Tablet एक कांबिनेशन दवा है । इस दवा के अंतर्गत Cetirizine (5 mg) + Ambroxol (60 mg) शामिल है। यह दवा डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवा है। Relent Tablet का उपयोग मुख्य रूप से बलगम वाली खांसी के इलाज के लिए किया जाता है। इसके अलावा छींक आना, बहती नाक, खांसी, नाक बंद होना, आंखों से पानी आना व खुजली जैसे लक्षणों को समाप्त करने में भी उपयोगी है।
Relent Tablet का सेवन हमेशा डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार ही करना चाहिए। इस दवा को रोगी के उम्र, लिंग वजन व उसकी समस्याओं को ध्यान में रखकर ही दिया जाता है। Relent Tablet के इलाज को हमेशा कोर्स के रूप में ही देना चाहिए। इस दवा के इलाज को ना तो बीच में छोड़ना चाहिए और ना ही डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि से अधिक मात्रा में करना चाहिए। यदि दवा को बीच में ही बंद कर दिया गया तो इलाज असफल हो सकता है तथा मरीज की समस्या दोबारा पलट सकती है,और यह शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।
Relent Tablet का ओवरडोज लेने या अधिक समय तक सेवन करने से भी शरीर पर कई प्रकार के साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि साइड इफेक्ट की कोई स्थिति बन जाए तो तत्काल डॉक्टर से मशवरा करें और दवा का सेवन बंद कर दें।
गर्भावस्था तथा बच्चों के दूध पिलाने वाली अवस्था में इस दवा को लेना आपके लिए सुरक्षित नहीं है। इससे आपके बच्चे तथा आपको कई प्रकार के दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि बिना डॉक्टर की सलाह के Relent Tablet का सेवन न किया जाए। यदि आपका डॉक्टर उसे समझ तो आप ले सकते हैं। Relent Tablet शराब के साथ भी इंटरेक्ट कर सकता है।
इस दवा का प्रयोग करने से पहले ध्यान रहे की शराब का सेवन ना करें। इससे गंभीर दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। तथा अन्य गंभीर बीमारियों में ग्रस्त रोगी जो अन्य बीमारियों के कारण अन्य दवाई का सेवन करते हैं, ऐसे लोगों को भी इस दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। इसके परिणाम स्वरुप आपको अनेक साइड इफेक्ट तथा दवाइयों के रिएक्शन हो सकते हैं।
आज हम इस लेख में आपको Relent Tablet से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें आपको इस दवा से मिलने वाले फायदे, नुकसान, इसको लेने का तरीका तथा सावधानियां व निर्देश बताए गए हैं । जिससे आपको पता चल सके कि आप इस दवा को कब, कैसे और किस तरह ले सकते है। और यह दवा आपके लिए कितनी सुरक्षित है और कितना असुरक्षित है ।
Read More: I-Pill Tablet || Zincovit Tablet || Taxim-O 200 mg Tablet || Himalaya Liv-52 Tablet
Relent Tablet की सामान्य जानकारी:
दवा का प्रकार: Tablet
घटक: Cetirizine (5 mg) + Ambroxol (60 mg)
विक्रेता: Apollo Pharmacy Limited.
मुख्य इस्तेमाल: Treatment of Cough
साइड इफेक्ट: गले में सूखापन, जी मितलाना, उल्टी, दस्त, पेट में दर्द
स्टोरेज: 25°C से नीचे स्टोर करें
नोट: इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
Relent Tablet कैसे कार्य करती है?
Relent Tablet एक संयोजक दवा है यह दवा Cetirizine (5 mg) + Ambroxol (60 mg) के मिश्रण से बनी है। यह दवा बहुत ही प्रभावी व सुरक्षित दवा है। इस दवा की सहायता से रोगी को कई लाभ प्राप्त होते हैं। रोगी की समस्याओं को राहत देने के लिए यह दवा बहुत अच्छे प्रकार से अपना कार्य अंजाम देती है।
इस दवा के अंतर्गत शामिल दोनों घटक खांसी कंजेशन में राहत दिलाने के महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एलर्जिक लक्षणों को समाप्त करने के लिए हिस्टामाइन के रिलीज़ को रोक कर काम करते हैं। म्यूकस को ढीली करके बलगम को साफ करने, पतला करने तथा कम करने में सहायक है। तथा नाक बहना, एलर्जी के लक्षण, आंखों से पानी आना जैसी स्थितियों में राहत देने का कार्य भी करती हैं।
इसके अलावा ब्रोंकाइटिस, अस्थमा, न्यूमोकोनॉयोसिस व फुफ्फुसीय रोग की स्थितियों में भी बहुत भली प्रकार से कार्य करती है । Relent Tablet विशेष रूप से पेट और आंतों में होने वाली रक्त वाहिकाओं तथा फेफड़ों की ओर जाने वाले वायु मार्ग पर भी कार्य करती है ।
Relent Tablet की खुराक
Relent Tablet की खुराक लेने के लिए इसको लेने के तरीके का जानना आपके लिए बहुत आवश्यक है। तथा इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अति आवश्यक है । डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें तभी सकारात्मक प्रभाव पड़ सकेंगे। Relent Tablet की खुराक हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होती है। क्योंकि डॉक्टर इस दवा की खुराक रोगी के उम्र, लिंग व उसकी समस्याओं पर उसके चिकित्सक इतिहास के अनुसार तय करता है।
दवा को लेने से पहले यदि आप गर्भवती हैं या गर्भधारण करना चाहती हैं या फिर बच्चों को दूध पिलाती हैं, तो डॉक्टर की देखरेख में ही इस दवा का सेवन करें अन्यथा यह आपके लिए असुरक्षित हो सकती है। यदि आप किसी गंभीर बीमारी के चलते अन्य दवाइयां लेते हैं, तो भी चिकित्सक इतिहास डॉक्टर को जरूर बताएं । इस दवा की खुराक इन सब स्थितियों को देखकर तय की जाती है। तथा डॉक्टर द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि यह दवा आपके लिए सुरक्षित भी है या नहीं।
Relent Tablet का प्रभाव खुराक लेने के कुछ मिनट में ही स्टार्ट हो जाता है। और कई घंटो तक बना रहता है। डॉक्टर द्वारा दि सलाह के अनुसार ही इसका सेवन करें।
मिस डोज- यदि आपने इसकी खुराक छोड़ दी है तो तुरंत ले ले। यदि भूल जाने के कारण समय अधिक हो जाए तो खुराक को छोड़ दें । और दूसरी खुराक को नियमित रूप से नियमित तय समय पर सिंगल खुराक में ही ले।
ओवरडोज- यदि आपने Relent Tablet की मात्रा अधिक ले ली है या ओवरडोज ले लिया है, तो आपको कई प्रकार के साइड इफेक्ट हो सकते हैं। जैसे चक्कर आना, सर दर्द, पेट दर्द, उल्टी, दस्त व मतली आदि । ऐसी स्थिति में आपको तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
Read More: Deriphyllin Tablet Dosage || Crocin Tablet Dosage || Wikoryl Tablet Dosage
Relent Tablet खुराक लेने का तरीका
- वयस्कों के लिए
दवा का नाम- Relent Tablet
दवा का प्रकार- टैबलेट
कब ले- प्रतिदिन (निश्चित तय समय पर)
कैसे लें- भोजन से पहले या बाद में
सेवन- पानी के साथ
कितनी बार-चिकित्सक के निर्देशानुसार
अवधि- चिकित्सक के निर्देशानुसार
- बुजुर्गों के लिए
दवा का नाम- Relent Tablet
दवा का प्रकार- टैबलेट
कब ले- प्रतिदिन (निश्चित तय समय पर)
कैसे लें- भोजन से पहले या बाद में
सेवन- पानी के साथ
कितनी बार-चिकित्सक के निर्देशानुसार
अवधि- चिकित्सक के निर्देशानुसार
- किशोरावस्था मे
दवा का नाम- Relent Tablet
दवा का प्रकार- टैबलेट
कब ले- प्रतिदिन (निश्चित तय समय पर)
कैसे लें- भोजन से पहले या बाद में
सेवन- पानी के साथ
कितनी बार-चिकित्सक के निर्देशानुसार
अवधि- चिकित्सक के निर्देशानुसार
निर्देश:
- 6 साल से छोटे बच्चों को देने के मामले में उपयोगी नहीं है ।
- Relent Tablet डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए ।
- दवा को पानी के साथ बिना तोड़े, कुचले, चबाएं सीधा निगल ले ।
- Relent Tablet खरीदते समय एक्सपायरी डेट हमेशा चेक करें।
Relent Tablet के लाभ और उपयोग
निम्नलिखित बीमारियों में Relent Tablet का उपयोग कर सकते हैं। जिससे हमें अनेक लाभ प्राप्त होते हैं।
- परागज ज्वर
- कफ
- ब्रोंकाइटिस
- खांसी
- एलर्जी
Read More: Betnesol Tablet Benefit & Uses || Omnacortil Tablet Benefit & Uses || Tryptomer Tablet Benefit & Uses
Relent Tablet के साइड इफेक्ट
Relent Tablet के लेने के कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं होते परंतु कुछ सामान्य साइड इफेक्ट होते हैं जिनकी सूची निम्नलिखित है । यदि यह साइड इफेक्ट लंबे समय तक बन रहे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- पेट ख़राब होना
- थकान
- मुंह में सूखापन
- नींद आना
- एलर्जिक रिएक्शन
- चक्कर आना
- दस्त
- उल्टी
- मतली
- सर दर्द
- पेट दर्द
Read More: Side Effect of Cetirizine Tablet || Side of Nicip Plus Tablet || Side of Disprin Tablet
किन बिमारियों में Relent Tablet का सेवन न करें?
यदि आप नीचे दी गई किसी भी बीमारी में ग्रस्त है तो इसके साथ Relent Tablet लेना आपके लिए असुरक्षित हो सकता है। इस दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें।
- गुर्दे की बीमारी
- लिवर रोग
- जठरांत्र में रक्तस्राव
- गंभीर गैस्ट्रिक
- अल्सर
- किडनी रोग
- फेफड़े का इन्फेक्शन
- अस्थमा
Relent Tablet के साथ Drug Interactions सूची:
नीचे दी गई दवाइयों की सूची में किसी भी दवा के साथ Relent Tablet का सेवन करने से रिएक्शन हो सकते हैं। यदि आपके डॉक्टर उचित समझे तो आप ले सकते हैं।
- APREPITANT
- LORAZEPAM
- DIPHENHYDRAMINE
- WARFARIN
- ALPRAZOLAM
- DIAZEPAM
Relent Tablet के विकल्प
Relent Tablet के स्थान पर हम निम्नलिखित विकल्पों का भी उपयोग कर सकते हैं परंतु इसके लिए डॉक्टर का सलाह लेना बहुत आवश्यक है ।
- Cetrila-M 5mg/60mg Tablet by Hamax Pharmaceuticals
- Alerpin A 5mg/60mg Tablet by Pinarc Life Sciences
- Ulcet A 5mg/60mg Tablet by Ultra Chiron Pharmaceuticalsy Pvt Ltd
- Sneez Bye Cold NF 5mg/60mg Tablet by Zydus Cadila
- Brox-CZ Tablet by Rax Health Care Pvt Ltd
- Leecet AM 5mg/60mg Tablet by Leeford Healthcare Ltd
- Celent A 5mg/60mg Tablet by Welcure Pharma
- Throcet 5mg/60mg Tablet by Alred Health Care Ltd
- Cetriver AM 5mg/60mg Tablet by Leeford Healthcare Ltd
- Airway 5mg/60mg Tablet by Zoic Lifesciences
- Oricet A 5mg/60mg Tablet by Orison Pharmaceuticals
- Allercet AX 5mg/60mg Tablet by Micro Labs Ltdg
- Amcold AX 5mg/60mg Tablet by Cipla Ltd
- Hicet-AX 5mg/60mg Tablet by Micro Labs Ltd
- ZyrCold Tablet by Dr Reddy’s Laboratories Ltd
- ZyrCold Tablet by Dr Reddy’s Laboratories Ltd
- Cetzine A Tablet by Glaxo SmithKline Pharmaceuticals Ltd
- Ambcet 5mg/60mg Tablet by Fourrts India Laboratories Pvt Ltd
- Alday AM 5 mg/60 mg Tablet by S H Pharmaceuticals Ltd
- Alertac-A Tablet by Seagull Pharmaceutical Pvt Ltd
- Levolyte A 5mg/60mg Tablet by Entod Pharmaceuticals Ltd
- Amcold 5 mg/60 mg Tablet by Cipla Ltd
- Alfree Plus 5mg/60mg Tablet by Stallion Laboratories Pvt Ltd
- Intazin AM 5 mg/60 mg Tablet by Intas Pharmaceuticals Ltd
- Amcet Cold 5 mg/60 mg Tablet by Lupin Ltd
- Ambcet Cold 5 mg/60 mg Tablet by Fourrts India Laboratories Pvt Ltd
- Taurcet A 5 mg/60 mg Tablet by Taurus Laboratories Pvt Ltd
- Zirlon AH 5 mg/60 mg Tablet by Waves Bio-Tech Pvt Ltd
- Act 5 mg/60 mg Tablet by Caplet India Pvt Ltd
- Sovicet AM 5mg/60mg Tablet by Sovia Altis
- Trilert-AX 5mg/60mg Tablet by Trigenesis Life Sciences Pvt Ltd
- Ambzine 5mg/60mg Tablet by Lazarus Healthcare
- Murox C 5mg/60mg Tablet by Admac Pharma Ltd
- Brocet 5mg/60mg Tablet by Captab Biotec
- Cetip-A 5mg/60mg Tablet by Pax Healt
- Cetaxol 5mg/60mg Tablet by Gnosis Pharmaceuticals Pvt Ltd
- Covel AX 5mg/60mg Tablet by Jabs Biotech Pvt Ltd
- Conit-A 5mg/60mg Tablet by Aden Healthcare
- Arcet M 5mg/60mg Tablet by Ardor Drugs Pvt Ltdh
- Alday-AM 5mg/60mg Tablet by Pharmasynth Formulations Ltd
- Instazin AM 5mg/60mg Tablet by Intas Pharmaceuticals Ltd
- Ciszine A 5mg/60mg Tablet by Cyno Pharmaceuticals Ltd
- Ceton A 5mg/60mg Tablet by Techyon Biotech Pvt Ltd
- G Cet Plus 5mg/60mg Tablet by Gopal Lifesciences
- Citi A 5mg/60mg Tablet by Delwis Healthcare Pvt Ltd
- Cexole 5mg/60mg Tablet by Modgal Pharmaceuticals Pvt Ltd
- Cetzvar AM 5mg/60mg Tablet by Inavars Biologicals Inc
- Ambrocet 5mg/60mg Tablet by Vermilion Healthcare Pvt Ltd
- Cetzvar AM 5mg/60mg Tablet by Inavars Biologicals Inc
- Cet-A 5mg/60mg Tablet by Medisys Biotech Pvt Ltd
Relent Tablet से संबंधित बरतने वाली सावधानियां व निर्देश:
Relent Tablet का उपयोग करने से पहले हमें कई ध्यान देने योग्य बातों का जानना बहुत आवश्यक है क्योंकि एक स्थान पर जहां इस दवा के कई लाभ होते हैं । दूसरे स्थान पर दवा का गलत तरीके से प्रयोग करने से कुछ नकारात्मक प्रभाव की पड़ सकते हैं और गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं ।
आईए जानते हैं Relent Tablet से संबंधित बरतने वाली कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां और निर्देश, जिनका पालन करने से हम इलाज को सफल बना सकते हैं। शरीर को कई प्रकार की शारीरिक हानियों से बचा सकते हैं ।
- Relent Tablet का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। क्योंकि उसकी खुराक अलग-अलग लोगों में भिन्न हो सकती है। इस दवा की खुराक रोगी की समस्याओं, चिकित्सक इतिहास,उम्र व लिंग के अनुसार ही तय की जाती है । अपनी मर्जी से इलाज को ना तो शुरू करें और ना ही बीच में छोड़े यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है ।
- डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा व अवधि के अनुसार ही Relent Tablet का कोर्स लेना चाहिए। जरूर से ज्यादा मात्रा व लंबे समय तक सेवन करने से आपको गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। डॉक्टर के बताए गए निर्देशों का पालन करें।
- ध्यान रहे की कोर्स की अवधि के दौरान ना तो कोई खुराक बीच में छोड़े और ना ही ओवरडोज होना चाहिए। तभी इलाज को सफल बनाया जा सकता है।
- यदि आप किसी भी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी में ग्रस्त है तो दवा को लेने से पहले डॉक्टर को जरूर बताएं। यह आपके लिए आवश्यक है, क्योंकि कुछ गंभीर बीमारियों में Relent Tablet का सेवन सुरक्षित नहीं होता।
- यदि आप अन्य बीमारियों के कारण अन्य दवाइयों, सप्लीमेंट, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक दवाइयों का सेवन पहले से ही करते हैं, तो Relent Tablet लेने से पहले डॉक्टर को जरूर बताएं। क्योंकि अन्य दवाइयों के साथ Relent Tablet लेने से गंभीर रिएक्शन भी हो सकते हैं।
- गर्भावस्था, स्तनपान कराने की अवस्था या आप गर्भधारण करना चाहती है, तो Relent Tablet आपके लिए असुरक्षित हो सकती है। इसका उपयोग डॉक्टर के संरक्षण में ही करना चाहिए । इससे आपके बच्चे को नुकसान पहुंचने की संभावना है।
- Relent Tablet के सेवन के साथ शराब लेने से बचे। इससे आपको बेहोशी व अत्यधिक चक्कर आ सकते हैं। कोई भी ऐसा काम करने से बचे, जिसमें मानसिक एकाग्रता की आवश्यकता हो। दवा को लेने के बाद नींद भी आ सकती है।
- Relent Tablet के कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं है, परंतु सामान्य साइड इफेक्ट जरूर होते हैं। यदि आपको कोई भी लक्षण दस्त, उल्टी, मतली, चक्कर आना, सर दर्द व पेट दर्द आदि का अनुभव हो और लंबे समय तक बना रहे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और दवा को बंद कर दें।
- Relent Tablet का उपयोग 6 साल से कम के बच्चों के लिए उपयोगी नहीं है। यह दवा बच्चों के लिए असुरक्षित है। छोटे बच्चों के मामलों में डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
- एलर्जी टेस्ट से 3 दिन पहले Relent Tablet को लेना बंद कर दें इससे आपके परिणाम पर प्रभाव पड़ सकता है।
- यदि आपको गंभीर गैस्ट्रिक, अल्सर, किडनी, लीवर, फेफड़े का इन्फेक्शन व अस्थमा संबंधी समस्याएं हैं तो इस दवा का सेवन न करें। और डॉक्टर को अपना चिकित्सक इतिहास जरूर बताएं।
- यदि आपको Relent Tablet में शामिल किसी भी तत्व से एलर्जी है तो आपके लिए यह सुरक्षित नहीं है। आप Relent Tablet का सेवन न करें |
Relent Tablet से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर:
प्रश्न:Relent Tablet क्या होता है?
उत्तर:Relent Tablet एक संयोजन दवा है जो Cetirizine (5 mg) + Ambroxol (60 mg) के मिश्रण से बनी है। यह दवा बहुत ही प्रभावी तथा सुरक्षित है । इसका मुख्य उपयोग कफ के इलाज के लिए किया जाता है । Relent Tablet का उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ।
प्रश्न: शराब के साथ Relent Tablet ले सकते हैं:
उत्तर: जी नहीं, Relent Tablet के साथ शराब का सेवन असुरक्षित है। ऐसा करने से बेहोशी तथा चक्कर आने की समस्या बढ़ सकती है । आपके शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं ।
प्रश्न:Relent Tablet का क्या कार्य है?
उत्तर: Relent Tablet एलर्जी के लक्षणों जैसे नाक बहना, गले में खरिश आना, आंखों से पानी आना से राहत प्रदान करने का कार्य करती है। जिससे गाढे म्यूकस को पतला करने में भी मदद करती है, और खांसी से राहत मिलती है।
प्रश्न: Relent Tablet का प्रभाव कब शुरू होता है?
उत्तर: Relent Tablet का प्रभाव दवा लेने के आधे घंटे बाद से ही शुरू हो जाता है। इस दवा का प्रभाव औसतन 24 घंटे तक बना रहता है। अलग-अलग लोगों में भिन्न भी हो सकता है ।
प्रश्न:Relent Tablet लेने के बाद ड्राइविंग कर सकते हैं?
उत्तर:Relent Tablet लेने के बाद अत्यधिक नींद आना तथा चक्कर आने की संभावना होती है । ऐसी अवस्था में ड्राइविंग नहीं करना चाहिए। यह आपके लिए सुरक्षित रहेगा।
प्रश्न:Relent Tablet गर्भावस्था व स्तनपान की अवस्था में सुरक्षित है?
उत्तर: गर्भावस्था तथा स्तनपान की अवस्था में Relent Tablet का सेवन डॉक्टर की देख-रेख में ही किया जाना चाहिए। क्योंकि इस दवा का सेवन आपके बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकता है। यदि डॉक्टर उचित समझे तभी ले।
प्रश्न:Relent Tablet के साइड इफेक्ट क्या है?
उत्तर:Relent Tablet के कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं है, परंतु कुछ सामान्य साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे पेट में जलन, दस्त, दाने, चक्कर महसूस होना, मुंह सूखना, थकान, सर दर्द, उल्टी, सूजन पेट में दर्द व मतली । यदि यह साइड इफेक्ट लंबे समय तक बन रहे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
प्रश्न:Relent Tablet का सेवन कैसे करें?
उत्तर:Relent Tablet का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। इसकी मात्रा और अवधि डॉक्टर द्वारा सुझाई जाती है । नियमित समय के अनुसार खाने से पहले या बाद में, दवा को पानी के साथ बिना तोड़े, कुचले, चबाएं सीधा निगल ले ।
प्रश्न: किन समस्याओं में Relent Tablet उपयोगी नहीं है?
उत्तर: यदि आपको पेट में अल्सर, गंभीर गैस्ट्रिक, सीओपीडी, फेफड़े का इन्फेक्शन लीवर व किडनी से संबंधित समस्याएं है, तो इस दवा सेवन आपके लिए हानिकारक हो सकता है । इसके अलावा यदि आपको Relent Tablet के किसी तत्व से एलर्जी है या आप अन्य दवाइयों का सेवन करते हैं तो आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए । डॉक्टर कहे तभी ले सकते हैं।
Read More: Enterogermina in Hindi || Betnovate-N in Hindi || Lacto Calamine Lotion in Hindi
References:
1) Relent Tablet Uses & Side Effects: Click Here
2) Simultaneous Analysis of Relent Tablet: Click Here