Megaclox tablet uses in hindi: मेगाक्लोक्स (Megaclox) कैप्सूल के फॉर्म में आता है। लेकिन अक्सर लोग इसे टैबलेट के नाम से ही खोजने की कोशिश करते हैं। इसे डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही लिया जाता है। मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) का उपयोग कई तरह के बैक्टीरयल संक्रणम के इलाज के लिए किया जाता है। इसके उपयोग से यूरिन इन्फेक्शन, स्किन इन्फेक्शन, साइनोसाइटिस, टॉन्सिलाइटिस आदि में राहत मिलती है। इसकी सारी जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग में मिल जाएगी।
लेकिन आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि मेगाक्लोक्स लेने पर कई तरह के साइड इफेक्ट होते हैं। इसके इस्तेमाल से पेट दर्द, जी मिचलाना, दस्त आदि की परेशानी होती है। यही कारण है कि इसका उपयोग करने से पहले आपको डॉक्टर की राय लेना जरूरी होता है। ऐसे में आइए इस ब्लॉग के जरिए मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) के लाभ, साइड इफ़ेक्ट और कीमत आदि के बारे में बारीकी से जानते हैं।
मेगाक्लोक्स टैबलेट की जानकारी – Megaclox tablet Information
दरअसल, मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) का निर्माण सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) द्वारा किया जा रहा है और इसमें दो साल्ट होते हैं, जोकि एम्पीसिलीन (250मिग्रा) और क्लोक्सासिलिन (250मिग्रा) है। इस टैबलेट का उपयोग कई तरह के बैक्टीरयल संक्रमणों के इलाज के लिए किया जाता है। जैसे साइनोसाइटिस, टॉन्सिलाइटिस, यूरिन इन्फेक्शन, स्किन इन्फेक्शन आदि। हालांकि इसका प्रयोग करने से पेट दर्द, जी मिचलाना, दस्त अदि प्रकार के साइड इफेक्ट्स होते हैं, जिस वजह से इसका उपयोग डॉक्टर के राय के अनुसार करने की सलाह दी जाती है।
Also Read: एन्टेरोजर्मिना की जानकारी | बेटनोवेट-एन क्रीम की जानकारी | टैक्सीम-ओ 200 टैबलेट की जानकारी
मेगाक्लोक्स टैबलेट का उपयोग – Megaclox tablet uses in hindi
मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) का उपयोग कई सारी बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। इसकी जानकारी नीचे दी गई है। लेकिन इसके इस्तेमाल से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट न हो इसके लिए डॉक्टर की राय लेना जरूरी है।
- साइनोसाइटिस
- टॉन्सिलाइटिस
- ब्रोंकाइटिस
- अन्तर्हृद्शोथ
- हड्डी का संक्रमण
- यूरिन इन्फेक्शन
- बैक्टीरियल संक्रमण
- स्किन इन्फेक्शन
- गले में इन्फेक्शन
- ब्लड इन्फेक्शन
- सेलुलाइटि
Also Read: साइपोन सिरप के उपयोग | लिब्रियम 10 टैबलेट के उपयोग | शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के उपयोग
मेगाक्लोक्स टैबलेट के फायदे – Megaclox tablet Benefits in Hindi
मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) के कई सारे फायदे हैं। इसका इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर की राय के अनुसार ही करने की सलाह दी जाती है। यह दो एंटीबायोटिक दवाइयों के मिश्रण से बनता है। इसके उपयोग से बैक्टीरयल संक्रमणों का इलाज किया जाता है। इसके उपयोग से साइनोसाइटिस, टॉन्सिलाइटिस, ब्रोंकाइटिस, यूरिन इन्फेक्शन, स्किन इन्फेक्शन, गले में इन्फेक्शन, ब्लड इन्फेक्शन और सेलुलाइटिस आदि में राहत मिलता है। यह दवा बैक्टीरिया को मारकर रोगी को रोग से छुटकारा दिलाता है।
Also Read: बेटनेसोल टैबलेट के लाभ | लिब्रियम 10 टैबलेट के फायदे | क्लैवैम 625 टैबलेट के फायदे
मेगाक्लोक्स टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान – Megaclox tablet Side Effects in Hindi
इसमें कोई दोराय नहीं है कि इसके काफी सारे फायदे और उपयोग हैं। लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि इसके साइड इफेक्ट एवं नुकसान भी काफी हैं। ऐसे में डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही इसका उपयोग करना चाहिए। हालांकि अगर आपको डॉक्टर के सलाह लेने के बाद ही परेशानी हो रही है तो आपको इसका सेवन रोक देना चाहिए। जिसके बाद डॉक्टर आपको बदलकर दवा दे सकता है। इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स कुछ इस प्रकार हैं।
- एलर्जी की प्रतिक्रिया
- खरोंच
- पेट दर्द
- जी मिचलाना
- दस्त
Also Read: बीकासूल कैप्सूल के साइड इफेक्ट | सेक्स पावर कैप्सूल के साइड इफेक्ट | एटोरिकॉक्सीब 90 मिलीग्राम टैबलेट के साइड इफेक्ट
मेगाक्लोक्स टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Megaclox tablet in Hindi
मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) के इस्तेमाल को लेकर कोई जानकारी मौजूद नहीं है। ऐसे में डॉक्टर से राय लेना जरूरी है। साथ ही रोगी के रोग, वजन और लिंग आदि के आधार पर भी इसकी खुराक बदल सकती है, जिस वजह से डॉक्टर से राय लेना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है।
खुराक मिस होने पर क्या करना चाहिए
उदाहरण के तौर पर अगर आप एक समय पर इसकी 1 टैबलेट खाते हैं तो आपको खुराक मिस होने के बाद अगले समय पर भी इसकी एक ही गोली लेनी है। यानी खुराक मिस होने पर आपको डोज नहीं बढ़ाना है। खुराक की मात्रा को हमेशा एक समान रखना चाहिए ताकि रोगी की स्थिति में गिरावट न आए।
ज्यादा खुराक लेने पर क्या करें
सबसे पहली बात आपको मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) की ज्यादा खुराक लेने से बचना चाहिए। चूंकि इससे कई नई परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। लेकिन अगर आपने गलती से या किसी भी वजह से इसकी ज्यादा खुराक ले ली है तो आपको बिना देरी किए डॉक्टर के पास जाना चाहिए। ताकि आपके शरीर को कई अन्य तरह के रोगों से बचाया जा सके।
मेगाक्लोक्स टैबलेट की कीमत – Megaclox tablet Price
Cipla Ltd द्वारा बनाई जा रही मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) की कीमत 115.55 रुपये है। लेकिन आपको कई मेडिकल स्टोर्स पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा। कुछ जगह आपको यह टैबलेट 100 रुपये जबकि कुछ जगह 90 व 80 रुपये में मिल सकती है।
मेगाक्लोक्स टैबलेट के विकल्प – Megaclox Tablet Substitute in Hindi
मौजूदा समय में मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) के करीब 78 विकल्प मौजूद हैं। लेकिन इनमें से किसी का भी इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर से राय लेना जरूरी है। इसके कुछ विकल्पों में CLOMENTIN, Megapen Capsule, Mediclox Plus Capsule, Cilclox 250mg/250mg Capsule, Allclox 250mg/250mg Capsule, Dynacil Plus 250mg/250mg Capsule, Megabact 250 mg/250 mg Capsule आदि शामिल हैं।
मेगाक्लोक्स टैबलेट की रासायनिक संरचना – Chemical Composition of Megaclox tablet in Hindi
- मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) वास्तव में टैबलेट नहीं बल्कि कैप्सूल के फॉर्म में आती है।
- मेगाक्लोक्स कैप्सूल में दो साल्ट होते हैं, जोकि एम्पीसिलीन (250मिग्रा) + क्लोक्सासिलिन (250मिग्रा) है।
- इसे 30°C से कम तापमान में रखने की जरूरत होती है। ताकि यह सही तरीके से काम करे। हालांकि थोड़े समय के लिए तापमान ऊपर नीचे होने से कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ता है।
मेगाक्लोक्स टैबलेट को लेकर सावधानियां – Precautions regarding Megaclox tablet
अब तक आपने मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) के इस्तेमाल, उपयोग फायदे और नुकसान आदि सभी चीजों के बारे में जान लिया है। लेकिन आइए अब इसकी सावधानियों के बारे में जानते हैं। यानी इसका इस्तेमाल करने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
गर्भावस्था
मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) के इस्तेमाल से गर्भवती महिलाओं को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है, जिस वजह से वह इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं। मगर खुराक की जानकारी के लिए डॉक्टर की राय लेना जरूरी है।
स्तनपान
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इस टैबलेट के उपयोग से कोई नुकसान नहीं होता है, जिस वजह से वह आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इसकी खुराक का पता डॉक्टर की राय के अनुसार ही चल सकता है।
एलर्जी
मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) के उपयोग से एलर्जी की समस्या होती है। ऐसे में अगर किसी को पहले से किसी प्रकार की एलर्जी है, तो उसे इसका उपयोग करने पहले डॉक्टर की राय जरूर लेनी चाहिए। ताकि वह अपने आप को साइड इफेट्स से बचा सके।
गुर्दे की बीमारी
मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) के इस्तेमाल से गुर्दे पर हल्का असर पड़ता है, जिस वजह से गुर्दे के रोगी को इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की राय जरूर लेनी चाहिए।
जिगर की कमजोरी
गुर्दे के तरह ही इसके उपयोग से जिगर पर भी हल्का असर पड़ता है। ऐसे में जिगर के रोगियों को भी बिना डॉक्टर की सलाह इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।
जरूरत से ज्यादा उपयोग
यह एक काफी कारगर दवा है। लेकिन अगर कोई इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा करता है तो वह अपने शरीर को पूरी तरह से खराब कर सकता है। चूंकि इसके ओवरडोज से कई अन्य बीमारियां पैदा हो सकती हैं।
जीर्ण कुपोषण
कुपोषण के रोगियों को भी मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) का उपयोग डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। चूंकि उनका शरीर पहले से काफी कमजोर रहता है।
बच्चों में उपयोग
बच्चों द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं इसको लेकर कोई जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन अगर आप डॉक्टर से राय लेंगे तो आपको इसकी जानकारी मिल सकती है। साथ ही खुराक का भी पता चल जाएगा।
मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न: मेगाक्लोक्स टैबलेट का उपयोग किस लिए किया जाता है?
उत्तर: मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) या कैप्सूल का उपयोग बैक्टीरियल संक्रमण से राहत दिलाने के लिए किया जाता है। इसके उपयोग से साइनोसाइटिस, ब्रोंकाइटिस, टॉन्सिलाइटिस, स्किन इन्फेक्शन, गले में इन्फेक्शन, खून में इन्फेक्शन आदि का इलाज किया जाता है।
प्रश्न: क्या मेगाक्लोक्स टैबलेट की लत लग सकती है?
उत्तर: जी नहीं, मेगाक्लोक्स टैबलेट (Megaclox tablet) की लत नहीं लगती है। मगर इसके बावजूद डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा के अनुसार ही इसका उपयोग करना चाहिए।
प्रश्न: क्या मेगाक्लोक्स टैबलेट खाने के बाद ड्राइविंग करनी चाहिए?
उत्तर: इस टैबलट को लेने के बाद अगर आप पूरी तरह से सही हैं। यानी आपको नींद नहीं आ रही या सुस्ती नहीं छा रही है तो आप इसके बाद ड्राइविंग कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको किसी तरह की कोई समस्या हो रही है तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। चूंकि कुछ मामलों में इसे सेफ नहीं माना जाता है।
प्रश्न: क्या मेगाक्लोक्स टैबलेट का उपयोग शराब के साथ करना चाहिए?
उत्तर: शराब के साथ मेगाक्लोक्स टैबलेट का उपयोग आपको परेशानी में डाल सकता है, जिस वजह से ऐसा करने से बचना चाहिए।
प्रश्न: क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं मेगाक्लोक्स टैबलेट उपयोग कर सकती हैं?
उत्तर: स्तनपान कराने वाली महिलाएं बिना किसी परेशानी मेगाक्लोक्स टैबलेट का उपयोग कर सकती हैं। लेकिन खुराक का पता लगाने के लिए डॉक्टर से राय लेना जरूरी है।
प्रश्न: क्या गर्भवती महिलाएं मेगाक्लोक्स टैबलेट का इस्तेमाल कर सकती हैं?
उत्तर: गर्भावस्था के दौरान मेगाक्लोक्स टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है। मगर खुराक की जानकारी लेने के लिए डॉक्टर से सलाह लेने जरूरी है।
प्रश्न: मेगाक्लोक्स टैबलेट की अधिक मात्रा लेने पर क्या होता है?
उत्तर: अगर कोई मेगाक्लोक्स टैबलेट का अधिक मात्रा में उपयोग कर लेता है तो उसे कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए इसकी निर्धारित मात्रा का ही सेवन करना चाहिए।