CapsuleinfoMedicineChymoral Forte Tablet Uses in Hindi: दवा के क्या हैं फायदे, नुकसान,...

Chymoral Forte Tablet Uses in Hindi: दवा के क्या हैं फायदे, नुकसान, सावधानियां, और इस्तेमाल का तरीका

Chymoral Forte Tablet एक एंटीइंफ्लेमेटरी (anti-inflammatory) और एंटीऑक्सीडेंट(Antioxidant) दवा है. कई बार टिश्यू में ब्लड क्लॉट हो जाता है और उसकी वजह से सूजन और दर्द बढ़ जाता है, ऐसे में Chymoral Forte काफी कारगर साबित होती है. इसमें काम्प्लेक्स ट्रिप्सिन और कीमोट्रिप्सिन एंजाइम होते हैं. ये दवा आपका पाचन भी ठीक रखती है क्योंकि इसकी मदद से शरीर में प्रोटीन और बाकि तत्व अच्छे से अब्सोर्ब हो जाते हैं.

इसके अलावा सर्जरी के बाद होने वाली सूजन, दर्द, नेक्रोटिक टिश्यू , मांसपेशियों की सूजन या चोट या फिर रेस्पिरेटरी डिसऑर्डर में यह दवा डॉक्टर द्वारा लेने की सलाह दी जाती है.साधारण शब्दों में बताया जाए तो दर्द और इन्फ्लमेशन में यह इस्तेमाल की जाती है.

मैन्युफैक्चररTorrent Pharmaceuticals Ltd
साल्ट कम्पोजीशनTrypsin Chymotrypsin (100000AU)
स्टोरेज30 डिग्री से कम तापमान में स्टोरेज करें

काइमोरल फोर्ट के उपयोग?  Uses of Chymoral Forte Tablet in Hindi?

Chymoral Forte आसानी से प्रोटीन को अब्सोर्ब करने  में मदद करता है क्योंकि यह उन्हें छोटे छोटे टुकड़ों में बांट देता है. ऐसा करने से शरीर में आसानी से खून का फ्लो होने लगता है और सूजन वाले हिस्से में आराम मिलता है. यह आपके पाचन तंत्र को भी ठीक रखता है. इसके अलावा कुछ मेडिकल कंडीशन जिसमें इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है वो है;

  • सर्जरी के बाद होने वाले दर्द में आराम के लिए
  • मांसपेशियों में चोट के कारण हुई सूजन ठीक करने के लिए
  • नेक्रोटिक टिश्यू  के लिए
  • क्रोनिक रेस्पिरेटरी डिसऑर्डर
  • इंटरमीडिएट कैप्सुलर कैटरेक्ट रिमूवल से होने वाले ट्रॉमा के इलाज के लिए
  • इंफ्लेमेटरी डिजीज को ठीक करने के लिए.

Also Read:- विकोरील टैबलेट के उपयोग | बेटनेसोल टैबलेट के उपयोग | ओम्नाकोर्टिल टैबलेट के उपयोग

काइमोरल फोर्ट कब और कैसे लें? When and how to take Chymorol Forte?

Chymoral Forte हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही लेनी चाहिए. बीमारी, उम्र और रोग की ज़रूरत के हिसाब से इस बीमारी की डोज को कम या ज्यादा किया जा सकता है. ज्यादातर मामलों में डॉक्टर दिन में इसे 3 बार लेने की सलाह देते हैं.साथ ही इसे लगातार 10 दिन तक दिया जा सकता है. क्योंकि जरुरी है कि सूजन पूरी तरह से उतर जाने के बाद ही यह दवा बंद की जाए.इस दवा का ज्यादतर खाली पेट लिया जाता है. खाना खाने के 1-2 घंटा पहले आप यह ले सकते हैं. अगर आपको ओएडेमा के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत यह दवा शुरू करें.इस दवा को पूरा का पूरा पानी के साथ लें, इसे तोड़े या चबाएं नहीं वरना इसका असर कम हो सकता है.

काइमोरल फोर्ट के साइड इफेक्ट्स? Side effects of Chymoral Forte Tablet in Hindi

Chymoral Forte के भी काफी साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं अगर आप ध्यान से इसे नहीं लेते हैं. इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स कुछ इस तरह से है;

  • ब्लोटिंग हो जाना
  • अपच
  • पेट दर्द
  • डायरिया
  • स्किन पर रशेस होना
  • खुजली होना
  • सांस लेने में परेशानी होना
  • कॉर्नियल स्वेल्लिंग
  • आंखों में जलन होना
  • हाइपरसेंसिटिविटी रिएक्शन

आपको Chymoral Forte से यह साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं और अगर आपके यह लक्षण बढ़ जाते हैं और समय के साथ ना जाएं तो जरुरी है कि आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Also Read: लैक्टो कैलामाइन लोशन के साइड इफेक्ट | साइपोन सिरप के साइड इफेक्ट | ज़ेरोडोल-एसपी टैबलेट के साइड इफेक्ट

काइमोरल फोर्ट लेते समय क्या सावधानियां बरतें? What Precautions Should be Taken While Taking Chymoral Forte?

  1. प्रेगनेंसी में ना लें Chymoral Forte

Chymoral Forte प्रेगनेंसी में लेने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि यह आपके होने वाले बच्चे पर गलत असर डाल सकता है. इसका एक्सपेरिमेंट एनिमल्स पर किया गया है जिसका अजन्मे बच्चे कर असर गलत रहा है. इसलिए ही अगर आप प्रेगनेंट हैं तो खुद से यह दवा कभी भी ना लें. अगर बहुत जरुरी भी है तो डॉक्टर से पूछने के बाद ही विचार करें.

  1. स्तनपान करवाने वाली मां ना लें यह दवा

अगर आप स्तनपान करवाती हैं तो आपको कोई भी दवा बिना डॉक्टर से संपर्क किए नहीं लेनी चाहिए. दूध के साथ यह दवा नवजात बच्चे के शरीर तक पहुंच सकती है और इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. इसलिए स्तनपान करवाने वाली मां को यह लेने की सलाह नहीं दी जाती है.

  1. दिल के मरीज कंट्रोल में लें Chymoral Forte

दिल के मरीज को यह दवा बहुत ही सोच समझ कर लेनी चाहिए. अगर आपको दिल की बीमारी है तो डॉक्टर आपको Chymoral Forte की छोटी छोटी डोज लेने की सलाह देते हैं. साथ ही उन्हें इसकी टेबलेट ही दी जाती है. इसके अलावा हाइपरटेंशन के मरीज भी यह दवा लेने से परहेज करें. अगर आपकी हाइपरटेंशन कंट्रोल में नहीं रहती है तो यह दवा आपको डिहाइड्रेशन और ब्लीडिंग जैसे साइड इफेक्ट्स दे सकती है. अगर आपको यह दवा लेने के तुरंत बाद हाइपरटेंशन जैसा महसूस हो रहा है या दिल की गति बढ़ रही है तो तुरंत अपने दिल के डॉक्टर से संपर्क करें.

  1. लीवर और किडनी के रोगी ना लें Chymoral Forte

लीवर और किडनी के मरीजों को कोई भी दवा लेने से पहले उसके साल्ट के बारे मेंडॉक्टर से अच्छे से बात कर लेनी चाहिए. अगर आपको पहले से लीवर या किडनी का रोग है तो यह दवा ना लें. साथ ही क्लोटिंग का इशू है तो भी यह दवा नहीं लेनी चाहिए.

  1. भारी काम या ड्राइविंग करना

ड्राइविंग या एक्सरसाइज पर इस दवा का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं पड़ता है लेकिन फिर भी अगर दवा लेने के बाद आपको चक्कर आने जैसा महसूस हो तो इसे लेकर डॉक्टर से मिलें.

काइमोरल फोर्ट  की डोज मिस हो जाने पर क्या करें? What to do if you miss a dose of Chymoral Forte in Hindi?

Chymoral Forte मिस हो जाने का कोई बहुत बुरा असर नहीं है लेकिन अगर Chymoral Forte की डोज अगर आपसे मिस हो जाए तो इसका असर कम हो सकते है. अगर आप किसी कारण से इसकी डोज नहीं ले पाएं हैं या डोज लेना भूल गए हैं तो अगले समय पर निर्धारित डोज ले लें. इसके बाद रोजाना का रूटीन फॉलो करें और कभी भी मिस की गई डोज के लिए एक साथ २ गोलियां ना लें, इसका आपकी सेहद पर गलत असर पड़ सकता है.

काइमोरल फोर्ट की ऑवर डोज हो जाए तो क्या करें? What to do if you Overdose on Chymoral Forte in Hindi? 

किसी भी दवाई को एक निर्धारित डोसज से ज्यादा नहीं लेना चाहिए लेकिन कभी गलती से या भूल में ऐसा हो जाए तो जरुरी है आप तुरंत इसपर काम करें. Chymoral Forte की तय की गई मात्रा से ज्यादा डोज लेने पर इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. इसलिए अगर आपने या किसी ने इसकी ज़रूरत से ज्यादा डोज ले ली है तो नीचे दिए गए लक्षण जरुर देखें

  1. चक्कर आना
  2. जी मचलाना
  3. उल्टी आना
  4. सिरदर्द

साथ ही अगर यह लक्षण ठीक नहीं हो रहे हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

क्या काइमोरल फोर्ट को बाकि दवाओं के साथ लिया जा सकता है? Can Chymoral Forte be taken with other medicines in Hindi?

अलग अलग दवा के साथ  Chymoral Forte का इंटरेक्शन इफ़ेक्ट अलग अलग हो सकता है. इसे हम इस तरह से जान सकते हैं;

पैनकिलर के साथ काइमोरल फोर्ट – Chymoral Forte with Painkiller in Hindi?

Chymoral Forte को पैनकिलर के साथ ले सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि अप एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही ऐसा करें. 

एंटीकॉयगुलांट दवा के साथ काइमोरल फोर्ट का सेवन – Taking Chymoral Tablet with anticoagulant medicine in Hindi

अगर आप Chymoral Forte को बाकि दवा जैसे Warfarin, Heparin, Clopidogrel, या एंटीकॉयगुलांट दवा के साथ लेते हैं तो ब्लीडिंग का खतरा बढ़ जाता है. 

एंटीबायोटिक्स के साथ काइमोरल फोर्ट – Chymoral Forte with antibiotics in Hindi?

Penicillin, chloramphenicol आदि के साथ Chymoral Forte दवा लेने के बहुत ज्यादा साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. इसको एंटीबायोटिक्स के साथ लेने से उल्टी, डायरिया, पेट में दर्द जैसा साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल सकता है.

अगर आप किसी कारण से ऊपर बताई गई दवा लेते हैं और किसी कारण से डॉक्टर आपको Chymoral Forte लेने की सलाह दे रहे हैं तो आप डॉक्टर को अपनी पहली दवा के बारे में जरुर बताएं.

काइमोरल फोर्ट कितनी देर में असर करना शुरू करती है? How long does it take for Chymoral Forte to Start Working? 

इसके बारे में कोई बहुत सटीक टाइम की जानकारी  नहीं है की यह दवा कितनी देर में असर करना शुरू करती है लेकिन इस्तेमाल के हिसाब से यह 4 से 8 घंटे में असर शुरू कर देती है.  इस दवा के असर में मरीज का मेटाबोइलिस्म भी बहुत असर करता है. जिसका मेटाबोइलिस्म अच्छा रहता है उसपर इसका असर जल्दी से शुरू हो जाता है. इसका असर अच्छे से हो इसके लिए आप कोशिश करें कि अप खाने के 1 घंटे पहले यह दवा लें.

Chymoral Forte Vs Ibuprofen:-

Chymoral Forte और  Ibuprofen में मुख्य अंतर इस प्रकार से है;

Chymoral ForteIbuprofen
Chymoral Forte एक एंटीइंफ्लेमेटरी(anti-inflammatory) और एंटीऑक्सीडेंट(Antioxidant) दवा है. सूजन और दर्द कम करने के लिए यह दी जाती है.Ibuprofen एक दर्द निवारक दवा है जो बुखार और इन्फ्लमेशन को कम करने के लिए दी जाती है. 
इसमें काम्प्लेक्स ट्रिप्सिन और कीमोट्रिप्सिन एंजाइम होते हैं. ये दवा आपका पाचन भी ठीक रखती है क्योंकि इसकी मदद से शरीर में प्रोटीन और बाकि तत्व अच्छे से अब्सोर्ब हो जाते हैं.Ibuprofen एक एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग है जो स्टेरॉयड (NSAID)नहीं है. 
Chymoral Forte के साइड इफेक्ट्स:पेट दर्दडायरियाखुजलीरशेससांस लेने में परेशानीibuprofen के साइड इफेक्ट्स:डायरियाचक्कर आनापेट का अलसरउल्टीसिर दर्द

काइमोरल फोर्ट से जुड़े कुछ फैक्ट्स – Facts related to Chymoral Forte:-

Chymoral Forte से जुड़े कुछ फैक्ट्स इस प्रकार से हैं;

Chemical ClassProtease Digestive Enzymes
Habit FormingNo
Therapeutic ClassPAIN ANALGESICS

इस तरह से हम जान सकते हैं की यह दवा लेने की आदत नहीं पड़ती है. 

FAQ/अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: काइमोरल फोर्ट टेबलेट का क्या उपयोग है?

उत्तर: Chymoral Forte Tablet एक एंजाइम है जो आमतौर पर ऑपरेशन के बाद के घाव, अचानक आई चोट, सर्जरी आदि के बाद आई सूजन को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाती है.

प्रश्न: काइमोरल फोर्ट के साथ क्या शराब का सेवन किया जा सकता है?

उत्तर: नहीं, आपको शराब के साथ Chymoral Forte Tablet का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, ऐसा करने से आपको पाचन संबंधी समस्या हो सकती है. 

प्रश्न: क्या मैं गर्भावस्था में काइमोरल फोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है?

उत्तर: गर्भावस्था में Chymoral Forte Tablet का उपयोग तब तक नहीं करना चाहिए जब तक कि डॉक्टर इसे लेने की सलाह ना दें.

प्रश्न: दिन भर में काइमोरल फोर्ट की कितनी डोज लेनी चाहिए?

उत्तर: डॉक्टर आपकी उम्र और बीमारी के हिसाब से इसकी डोज अलग अलग रख सकता है. दिन में इसकी 3 डोज दी जा सकती है.

प्रश्न: क्या काइमोरल फोर्ट को रिप्रोडक्टिव ऑर्गन  की सूजन तथा दर्द को कम करने में कारगर हैं?

उत्तर: यह दवा NSAIDs वर्ग से जुड़ी है, जो शरीर के हर अंग में सूजन और उससे जुड़े दर्द से राहत दिलाने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है.

प्रश्न: काइमोरल फोर्ट की दवा लेते समय आपको दो दवा की डोसज के बीच कितना अंतर रखना चाहिए?

उत्तर: दो निरंतर खुराकों के बीच कम से कम 4-6 घंटो का समय अंतराल सुरक्षित होता है, क्योंकि इससे ओवरडोज़ का खतरा नहीं रहता है।

प्रश्न: क्या काइमोरल फोर्ट  टेबलेट मानसिक सूजन को कम करने में सहयोगी है?

उत्तर: इस विषय में Neurologist से व्यक्तिगत संपर्क करने की आवश्यकता हैं, क्योंकि मस्तिष्क सबसे संवेदनशील अंग है।

प्रश्न: क्या काइमोरल फोर्ट  टेबलेट मासिक धर्म चक्र पर कोई नकारात्मक प्रभाव डालती है?

उत्तर: इस संदर्भ में अपने निजी मासिक धर्म चक्र से जुड़े डॉक्टर से व्यक्तिगत सम्पर्क करने की आवश्यकता है।

प्रश्न: Chymoral Forte Tablet असर दिखाने में कितना समय लेती है?

उत्तर: दवा का कॉर्स शुरू करने के बाद एक से दो दिन के भीतर इसका असर दिखना शुरू हो जाता है।

प्रश्न: क्या Chymoral Forte Tablet को एंटीबायोटिक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?

उत्तर: इस दवा के मुख्य घटक Trypsin और Chymotrypsin दोनों Anti-inflammatory है। इसी कारण इस दवा का उपयोग Antibiotic के रूप में बैक्टीरिया मारने के लिए नहीं किया जा सकता है।

प्रश्न: क्या Chymoral Forte Tablet एक Steroid है?

उत्तर: नहीं, इस दवा में स्टेरोइड की भाति काम करने वाला कोई भी घटक नहीं है।

प्रश्न: क्या Chymoral Forte Tablet  भारत में लीगल है?

उत्तर: हाँ, यह दवा भारत में पूरी तरह से  लीगल है आप डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बाद इसे किसी भी फार्मेसी से ले सकते हैं.

Disclaimer

Capsuleinfo.com does not intend the content of this website to substitute for professional medical advice, diagnosis, treatment, or prevention of diseases and medical conditions. If you have any disease or medical condition, visit a doctor as soon as possible for treatment and/or management.

All informational articles are written according to our editorial research policy and researched and reviewed by a group of doctors & authors to get published on the website.

Found an error ? Notify us

If you find anything irrelevant and wrong information, We request user to notify us on our our mail with subject : Content Issues and URL @ support@capsuleinfo.com

Popular Doctors

0 out of 5

Dr. Sonal Jain

Diabetologist
Hyderabad
₹600
Dr. Anil Vaidya
0 out of 5

Dr. Anil Vaidya

Chennai
₹1500
Dr. Sundararaman P G
0 out of 5

Dr. Sundararaman P G

Chennai
₹900

Related Articles