Cefixime tablet uses in hindi: सेफिक्साइम टैबलेट (Cefixime tablet) एक ऐसी टैबलेट है, जिसका उपयोग कई तरह के बैक्टीरियल संक्रमणों के इलाज के लिए किया जाता है। इस टैबलेट का उपयोग त्वचा, नरम ऊतकों, कान, हड्डियों, खून, पेट, फेफड़ों( निमोनिया) आदि में होने वाले संक्रमणों के इलाज के लिए किया जाता है। इसकी पूरी जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग में बारीकी से मिल जाएगी। साथ ही साथ आपको इसके फायदे और अन्य जरुरी चीजों के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।
बता दें कि सेफिक्साइम टैबलेट (Cefixime tablet) कोई टैबलेट ब्रांड नहीं है बल्कि यह एक साल्ट है, जिसका नाम ही सेफिक्साइम (Cefixime) है। आपको इस साल्ट का टैबलेट कई नाम से मिल सकता है। हालांकि उन सभी के कीमतों में अंतर देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में आइए इस टैबलेट के बारे में और अच्छे से जानते हैं।
सेफिक्साइम टैबलेट का उपयोग – Cefixime Tablet Uses in Hindi
सेफिक्साइम टैबलेट (Cefixime tablet) का उपयोग कई तरह के बैक्टीरियल संक्रमणों के इलाज के लिए किया जाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल डॉक्टर की राय के अनुसार करने की सलाह दी जाती है। ताकि किसी को किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट न हो। इसके उपयोग कुछ इस प्रकार हैं।
- यूरिन इन्फेक्शन – सेफिक्साइम टैबलेट (Cefixime tablet) का उपयोग यूरिन में होने वाले इन्फेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है। यह टैबलेट मूत्र मार्ग के संक्रमण को कम करने का काम करता है।
- कान में इन्फेक्शन – इस टैबलेट का उपयोग कान में होने वाले इन्फेक्शन के इलाज के लिए भी किया जाता है। इससे कान से जुड़े कई संक्रमणों का इलाज होता है।
- टॉन्सिलाइटिस – टॉन्सिलाइटिस के इलाज के लिए भी इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। मालूम हो कि टॉन्सिलाइटिस, गले के पीछे स्थित टॉन्सिल में होने वाले इन्फेक्शन को कहते हैं।
- ब्रोंकाइटिस – इस टैबलेट का उपयोग ब्रोंकाइटिस के इलाज के लिए भी किया जाता है। बता दें कि ब्रोंकाइटिस, फेफड़ों में जाने वाले वायुमार्ग में होने वाली सूजन को कहा जाता है। कुछ लोग इसे सीने में हुई सर्दी भी कहते हैं। इस अवस्था में श्वासनली से फेफड़ों तक हवा ले जाने वाली नलियां सूज जाती हैं और उनमें बलगम भर जाता है।
- सूजाक – सेफिक्साइम टैबलेट (Cefixime tablet) का उपयोग सूजाक के इलाज के लिए भी किया जाता है। यह रोग एक संक्रामक यौन रोग (एसटीडी) है, जिसे गोनोरिया भी कहा जाता है। यह नीसेरिया गोनोरिआ नामक जीवाणु से होता है। ऐसा अक्सर असुरक्षित यौन संबंध के कारण होता है।
- अन्य उपयोग – इन मुख्य उपयोगों के अलावा भी सेफिक्साइम टैबलेट (Cefixime tablet) के कई सारे उपयोग हैं। इनमें ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण, न्यूट्रोपेनिया, पेरिटोनाइटिस, स्किन इन्फेक्शन, गुर्दे का संक्रमण, निमोनिया, गले में दर्द, साइनोसाइटिस, गले में इन्फेक्शन आदि शामिल हैं। मगर इसका उपयोग डॉक्टर की राय के अनुसार ही करना चाहिए। चूंकि रोग की गंभीरता के अनुसार डॉक्टर आपको इसे लेने का तरीके और इसके साथ बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में अच्छे से बता सकते हैं।
Also Read:- Meftal Spas Tablet Uses in Hindi | Aldigesic P Tablet Uses in Hindi | Aceclofenac 100 Mg Tablet Uses in Hindi
सेफिक्साइम टैबलेट के फायदे – Cefixime Tablet Benefits in Hindi
सेफिक्साइम टैबलेट (Cefixime tablet) का उपयोग करने से आपको कई रोगों में फायदा मिलता है। मगर कभी भी इसका इस्तेमाल डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद करने की सलाह दी जाती है। ताकि किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट देखने को न मिले। यह एक एंटीबायोटिक दवा है, जोकि जीवाणुओं की कोशिका भित्तिओं पर हमला करके उन्हें नष्ट करने का काम करता है। विशेष कर, यह कोशिका भित्ति में पेप्टाइडोग्लाइकन नामक पदार्थ के संश्लेषण को रोकता है, जिससे जीवाणुओं की मृत्यु होने लगती है।
इसका उपयोग करने से यूरिन इन्फेक्शन, कान में इन्फेक्शन, स्किन इन्फेक्शन, गुर्दे में इन्फेक्शन, गले में इन्फेक्शन, गले में दर्द, ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण, न्यूट्रोपेनिया, पेरिटोनाइटिस, साइनोसाइटिस, निमोनिया, सूजाक, ब्रोंकाइटिस और टॉन्सिलाइटिस आदि में फायदा मिलता है।
Must Read:- Himalaya Liv 52 Ds Tablet Benefits in Hindi | Menohelp Syrup Benefits in Hindi | Metronidazole 400 MG Tablet Benefits in Hindi
सेफिक्साइम टैबलेट को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs about Cefixime Tablet
प्रश्न: सेफिक्साइम टैबलेट का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?
उत्तर: सेफिक्साइम टैबलेट का उपयोग कई तरह के बैक्टीरियल संक्रमणों के इलाज के लिए किया जाता है। इनमें यूरिन इन्फेक्शन, कान में इन्फेक्शन, स्किन इन्फेक्शन, गले में दर्द, ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण, गुर्दे में इन्फेक्शन, गले में इन्फेक्शन, न्यूट्रोपेनिया, पेरिटोनाइटिस, साइनोसाइटिस, निमोनिया, सूजाक आदि शामिल हैं।
प्रश्न: क्या सेफिक्साइम टैबलेट की लत लग सकती है?
उत्तर: जी नहीं, सेफिक्साइम टैबलेट को लेने से इसकी लत नहीं लगती है। मगर इसकी खुराक डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा के अनुसार ही लेनी चाहिए।
प्रश्न: क्या सेफिक्साइम टैबलेट का उपयोग शराब के साथ किया जा सकता है?
उत्तर: इसको लेकर पर्याप्त रिसर्च मौजूद नहीं है। लेकिन अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए आपको ऐसा करने से बचना चाहिए।
प्रश्न: क्या सेफिक्साइम टैबलेट लेना सुरक्षित है?
उत्तर: जी हां, सेफिक्साइम टैबलेट (Cefixime tablet) लेना सुरक्षित है। लेकिन आपको इसका इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर के अनुसार ही करना चाहिए ताकि किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट न हो।
प्रश्न: सेफिक्साइम टैबलेट के साइड इफेक्ट क्या हैं?
उत्तर: सेफिक्साइम टैबलेट (Cefixime tablet) का उपयोग करने से काफी सामान्य साइड इफेक्ट होते हैं। इनमें मतली, दस्त, उल्टी, पतला मल, पेट फूलना, पेट दर्द, अपच आदि शामिल हैं। ऐसे में आपको इनसे बचने के लिए डॉक्टर से राय लेना जरूरी है।
प्रश्न: क्या सेफिक्साइम टैबलेट खाने के बाद ड्राइविंग करनी चाहिए?
उत्तर: अगर सेफिक्साइम टैबलेट (Cefixime tablet) का उपयोग करने के बाद आपको चक्कर आ रहे हैं या किसी अन्य तरह की परेशानी हो रही है तो आपको ड्राइविंग करने से बचना चाहिए। चूंकि यह हानिकारक हो सकता है। लेकिन अगर आप इस टैबलेट का उपयोग करने के बाद भी फिट एंड फाइन हैं तो ड्राइव कर सकते हैं।
प्रश्न: क्या सेफिक्साइम टैबलेट से जिगर पर असर पड़ता है?
उत्तर: सेफिक्साइम टैबलेट का उपयोग करने से जिगर पर कोई असर नहीं पड़ता है। लेकिन अगर कोई जिगर का रोगी है तो उसे बिना डॉक्टर से सलाह लिए इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
प्रश्न: क्या सेफिक्साइम टैबलेट का किडनी पर असर पड़ता है?
उत्तर: सेफिक्साइम टैबलेट का उपयोग करने से किडनी पर हल्का असर पड़ता है। ऐसे में किडनी के रोगियों को इसका उपयोग डॉक्टर की राय के अनुसार करना चाहिए। हालांकि इसके उपयोग से किडनी का इन्फेक्शन भी सही होता है। मगर किडनी की स्थिति के अनुसार ही इसे लेना चाहिए।
प्रश्न: क्या गर्भवती महिलाएं सेफिक्साइम टैबलेट का उपयोग कर सकती हैं?
उत्तर: सेफिक्साइम टैबलेट का उपयोग गर्भवती महिलाओं द्वारा किया जा सकता है। मगर उससे पहले डॉक्टर की राय लेना जरूरी है। ताकि आपके बच्चे के स्वास्थ्य पर कोई असर न पड़े। चूंकि इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं।
प्रश्न: क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं सेफिक्साइम टैबलेट का उपयोग कर सकती हैं?
उत्तर: जी हां, स्तनपान कराने वाली महिलाओं द्वारा सेफिक्साइम टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है। मगर डॉक्टर की राय लेना बेहतर विकल्प है। चूंकि रोगी के रोग की स्थिति के अनुसार इसकी खुराक बदल सकती है।
प्रश्न: सेफिक्साइम कौनसी दवा है?
उत्तर: सेफिक्साइम एक एंटीबायोटिक है, जोकि कई तरह के बैक्टीरियल संक्रमणों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है।
प्रश्न: क्या सेफिक्साइम टैबलेट का उपयोग दिल के रोगी कर सकते हैं?
उत्तर: जी हां, दिल के रोगी भी सेफिक्साइम टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं। मगर इसका उपयोग दिल के रोग के लिए नहीं किया जाता है। ऐसे में उन्हें डॉक्टर से राय लेना जरूरी है।
Latest Post:- Levocetirizine Tablet Uses in Hindi | Zerodol-SP Tablet Uses in Hindi | Unwanted 72 Uses in Hindi