Pankreoflat Tablet एक कांबिनेशन दवा है। इसके अंतर्गत Pancreatin (170 mg) + Dimethicone (80 mg) तो महत्वपूर्ण घटक शामिल होते हैं जो शरीर को अनेक लाभ प्रदान करने में सहायक है तथा रोगी को राहत पहुंचाने में संपूर्ण कार्य करते हैं। Pankreoflat Tablet का उपयोग मुख्य रूप से अपच तथा पेट के फूलने के इलाज के लिए किया जाता है। पेट मे अपच तथा ब्लोटिंग के कारण पाचन संबंधी कई समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। पेट की पाचन क्रिया के बिगड़ने से कई प्रकार की पेट संबंधी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इन सभी समस्याओं का समाधान Pankreoflat Tablet के सेवन करने से कर सकते हैं।
यह दवा डॉक्टर की पर्चे से मिलने वाली दवा है। Pankreoflat Tablet बहुत ही आसानी से नजदीकी मेडिकल स्टोर से प्राप्त की जा सकती है । इस दवा का सेवन अपनी मर्जी से नहीं करना चाहिए, और ना ही अपनी मर्जी से छोड़ना चाहिए।
Pankreoflat Tablet की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है। रोगी के उम्र, लिंग व उसकी समस्याओं तथा चिकित्सक इतिहास के आधार पर ही तय की जाती है। गलत तरीके से खुराक लेने से या अवधि से पहले दवा को छोड़ने से समस्याएं दोबारा जन्म ले सकती हैं तथा दवा के प्रभाव में भी कमी आ सकती है । इसलिए जरूरी है कि डॉक्टर के द्वारा बताए गए कोर्स के आधार पर ही Pankreoflat Tablet का सेवन करें यह आपके लिए सुरक्षित रहेगा। अत्यधिक मात्रा व अवधि तक लेने से भी शरीर पर कई प्रकार के नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं।
गर्भावस्था और गर्भधारण करने की इच्छा रखने वाली महिलाओं को इस दवा को लेने में सावधानियां का पालन करना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए असुरक्षित हो सकती है । आपके लिए जरूरी है कि डॉक्टर उचित समझे तभी Pankreoflat Tablet का सेवन करें ।
स्तनपान करने वाली महिलाओं को भी डॉक्टर के संरक्षण में ही दवा का सेवन करना चाहिए। अपनी मर्जी से ली गई दवा से आपके बच्चे पर नकारात्मक प्रभाव कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप अन्य बीमारियों के कारण अन्य दवाइयों सप्लीमेंट, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व हर्बल का सेवन करते हैं तो डॉक्टर को जरूर बताएं । क्योंकि अन्य दवाइयों के साथ Pankreoflat Tablet के लेने से आपको गंभीर रिएक्शन भी हो सकते हैं।
इस लेख के अंतर्गत आपको बहुत सारी जानकारियां दी जा रही है जिनका जानना दवा लेने से पहले अति आवश्यक है जैसे की Pankreoflat Tablet से मिलने वाले लाभ व उपयोग, साइड इफेक्ट, खुराक लेने का तरीका, बरतने वाली सावधानियां व डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देश ।
Read More: I-Pill Tablet || Zincovit Tablet || Taxim-O Tablet || Himalaya Liv-52 Tablet
Pankreoflat Tablet की सामान्य जानकारीदवा का प्रकार:
साल्ट: Pancreatin (170 mg) + Dimethicone (80 mg)
उपभोग का प्रकार: मौखिक
विक्रेता: Apollo Pharmacy Limited
निर्मित : एबॉट इंडिया लिमिटेड (Abbott India Ltd)
मुख्य इस्तेमाल: अपच,पेट फूलना
साइड इफेक्ट: छींक आना, त्वचा पर चकत्ते, रक्त में यूरिक एसिड के स्तर में वृद्धि
भंडारण: दवा को 15 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर स्टोर न करें।
नोट: इसे छोटे बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।
Pankreoflat Tablet कैसे काम करती है?
Pankreoflat Tablet दो महत्वपूर्ण घटकों से बनी संयोजन दवा है- Pancreatin (170 mg) + Dimethicone (80 mg)। पेट संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए यह बहुत ही प्रभावशाली तथा सुरक्षित दवा है। इसका दवा के इस्तेमाल से पेट से संबंधित कई परेशानियों का निवारण किया जाता है । Pankreoflat Tablet बहुत ही कुशल तरीके से अपने कार्य करती है, और इससे रोगी को कई लाभ प्राप्त होते हैं। Pankreoflat Tablet पानी की कमी को पूरा कर त्वचा पर हाइड्रेटिंग बैरिकेड का निर्माण करने के बाद कार्य करती है। साथ ही साथ पेट दर्द, अपच, सीने में जलन व सूजन आदि के निवारण के लिए भी कार्य करती है।
Pankreoflat Tablet का composition
Pancreatin – यह पाचन एंजाइमों का एक समूह है। इसके अंतर्गत प्रोटीज, Amylase और Lipase पाचन एंजाइम शामिल होते हैं । Pankreoflat Tablet इन एंजाइमों का उपयोग करके वसा, स्टार्च, पेप्टाइड्स ब्रेकडाउन को गति देता है जिससे पाचन क्रिया में सुधार होता है।
Dimethicone- यह एक एंटीफोमिंग दवा है जो की एक सतह एक्टिव एजेंट के रूप में कार्य करती है। यह गैस के बबल को अलग करने का कार्य करती है। गैस को कम करने के बाद गैस को बाहर निकालने की अनुमति देती है।
Pankreoflat Tablet के लाभ और उपयोग
Pankreoflat Tablet की सहायता से कई प्रकार के रोगों का निवारण किया जाता है। यह दवा निम्नलिखित बीमारियों में उपयोगी है:
- पैंक्रियास में सूजन
- सिस्टिक फाइब्रोसिस
- पेट में गैस
- अपच
Read More: Deriphyllin Tablet Benefits & Uses || Crocin Tablet Benefits & Uses || Wikoryl Tablet Benefits & Uses
Pankreoflat Tablet के साइड इफेक्ट
Pankreoflat Tablet लेने के पश्चात कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं होते परंतु कुछ सामान्य साइड इफेक्ट हो सकते हैं जो कि नियमित रूप से दवा का सेवन करने से अपने आप खत्म हो जाते हैं। Pankreoflat Tablet यह साइड इफेक्ट निम्नलिखित है:
- मिचली आना
- दस्त
- उल्टी
- कब्ज
- पेट में फैलाव
- पेट में दर्द
Pankreoflat Tablet का निम्न दवाइयों के साथ Interaction
नीचे दी गई दवाइयों की सूची में यदि किसी भी दवा को Pankreoflat Tablet के साथ लिया गया तो गंभीर रिएक्शन हो सकते हैं और परिणाम गंभीर हो सकते हैं।
- Quinapril
Q Press 10 Tablet
Q Press 5 Tablet
Quinapril Tablet
- Acarbose
Glucobay M 50 Tablet
Glucobay 25 Mg Tablet
Glucobay 50 Mg Tablet
Glucobay M 25 Tablet
- Calcium Carbonate
Shelcal HD 12 Tablet (15)
Shelcal HD Tablet (15)
- Calcimax Forte Tablet
Alfacal Plus Capsule (10)
- Folic Acid
Pregastar Plus SR 75 Tablet (10)
Livogen Adult Tonic 200ml
Pregastar Plus Capsule (15)
Orofer XT Tablet (10)
इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो Pankreoflat Tablet न लें
यदि आप निम्नलिखित बीमारियों से ग्रस्त हैं तो Pankreoflat Tablet का सेवन न करें। इससे स्थिति गंभीर हो सकती है । यदि डॉक्टर उचित समझे तो ले सकते हैं।
- पैंक्रियास में सूजन
- एलर्जी
- गुर्दे की बीमारी
Pankreoflat Tablet के सारे विकल्प देखें
नीचे दि गई सभी दवाइयों का उपयोग Pankreoflat Tablet के विकल्प के रूप में कर सकते हैं। परंतु डॉक्टर की सलाह अवश्य लें:
- Encarmin Tablet
- Barozyme Tablet
- B Zyme Tablet
- Debul Tablet
- Diozyme Tablet
- Hiact P Tablet
- Gesdyp Tablet
- Pankreoflat Tablet (10)
- Krease Tablet
- Diapepsin P 170 Mg/80 Mg Tablet
- Hiact P Tablet
- Dimethicone + Pancreatin Tablet
- Endyze Tablet
Pankreoflat Tablet की खुराक
Pankreoflat Tablet की खुराक को लेने से पहले खुराक को लेने के तरीके को जानना अति आवश्यक है क्योंकि सही प्रकार से ली गई खुराक से इलाज को सफल बनाया जा सकता है। गलत तरीके से ली गई खुराक हमारे शरीर को फायदे की जगह कई प्रकार के साइड इफेक्ट प्रदान करती है। तथा इससे दवा के प्रभाव में कमी भी आ सकती है और दवा के इलाज को बीच में छोड़ने से समस्या वापस भी पलट सकती है तथा गंभीर रूप ले सकती है।
इसलिए जरूरी है कि Pankreoflat Tablet की खुराक हमेशा डॉक्टर के द्वारा बताइए अवधि व मात्रा के आधार पर ही नियमित रूप से नियमित तय समय पर ही ले। Pankreoflat Tablet की खुराक अलग-अलग लोगों के लिए एक समान नहीं होती । यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए भिन्न हो सकती है।
Pankreoflat Tablet की खुराक हमेशा रोगी के उम्र, लिंग, वजन व उसके समस्याओं तथा पिछली समस्याओं पर आधारित होती है। यदि आप अन्य बीमारियों के चलते अन्य दवाइयों का सेवन करते हैं ,तो इस स्थिति में डॉक्टर तय करता है कि यह दवा आपके लिए सुरक्षित है या नहीं क्योंकि अन्य दवाइयों के साथ Pankreoflat Tablet का सेवन करने से रिएक्शन भी हो सकते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर एक योग्य डॉक्टर खुराक तय करता है। तथा एक कोर्स के रूप में प्रदान करता है । जो हमारे लिए काफी लाभदायक सिद्ध होती है।
मिस डोज- यदि आप Pankreoflat Tablet की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो तुरंत याद आते ही ले लेना चाहिए। यदि समय अधिक हो जाए तो खुराक को छोड़ दें और दूसरी खुराक को नियमित समय पर ले। ध्यान रहे की एक समय में दोहरी खुराक ना हो।
ओवरडोज- दवा के ओवरडोज होने के मामले में तथा अधिक मात्रा में लेने से कई प्रकार के साइड इफेक्ट हो सकते हैं जिसके कारण वश शरीर पर कई प्रकार के नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं । साइड इफेक्ट के लक्षण यदि लंबे समय तक बन रहे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और दवा का सेवन बंद कर दें।
Read More: Betnesol Tablet Dosage || Omnacortil Tablet Dosage || Tryptomer Tablet Dosage
Pankreoflat Tablet खुराक लेने का तरीका
वयस्कों के लिए
दवा का नाम- Pankreoflat Tablet
दवा का प्रकार- टैबलेट
कब ले- प्रतिदिन (निश्चित तय समय पर)
कैसे लें- भोजन के साथ
सेवन- पानी के साथ
कितनी बार-चिकित्सक के निर्देशानुसार
अवधि- चिकित्सक के निर्देशानुसार
बुजुर्गों के लिए
दवा का नाम- Pankreoflat Tablet
दवा का प्रकार- टैबलेट
कब ले- प्रतिदिन (निश्चित तय समय पर)
कैसे लें- भोजन के साथ
सेवन- पानी के साथ
कितनी बार-चिकित्सक के निर्देशानुसार
अवधि- चिकित्सक के निर्देशानुसार
निर्देश:
- डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए ।
- दवा को पानी के साथ बिना तोड़े, कुचले, चबाएं सीधा निगल ले ।
- Pankreoflat Tablet खरीदते समय एक्सपायरी डेट हमेशा चेक करें।
Pankreoflat Tablet लेने से पहले ध्यान देने योग्य सावधानियां और निर्देश
Pankreoflat Tablet लेने से पहले हमें इस दवा के बारे में संपूर्ण जानकारी का होना अति आवश्यक है क्योंकि जहां एक तरफ इसकी सहायता से कई बीमारियों का इलाज किया जाता है, वहीं दूसरी ओर Pankreoflat Tablet की खुराक के सही प्रकार से न लेने व अन्य बीमारियों में अन्य दवाइयों के साथ सेवन करने से गलत प्रभाव भी पड़ सकते हैं । इस दवा की खुराक को शुरू करने से पहले डॉक्टर द्वारा दिए निर्देशों के अनुसार इसका सेवन करना चाहिए। तथा कुछ सावधानियां और महत्वपूर्ण ध्यान देने योग्य बातों पर गौर करना चाहिए।
ऐसा करने से हम कई प्रकार की समस्याओं तथा साइड इफेक्ट से बचाव कर सकते हैं। Pankreoflat Tablet लेने से संबंधित ध्यान देने योग्य बात तथा निर्देशों के बारे में नीचे बताया गया है, जो इस प्रकार है।
- Pankreoflat Tablet लेने के मामले में सबसे पहले आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। क्योंकि इस दवा के खुराक डॉक्टर रोगी के उम्र, लिंग, वजन व उसकी समस्या और चिकित्सक इतिहास के अनुसार तय करता है।
- Pankreoflat Tablet की खुराक की अवधि और मात्रा जो डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई है, इसी प्रकार से दवा का सेवन करें। समय से पहले ना तो दवा को छोड़े और ना ही समय से अधिक सेवन करें। Pankreoflat Tablet को डॉक्टर द्वारा बताए कोर्स के अनुसार ही लें। यह आपके लिए सुरक्षित रहेगा और इलाज को सफल बनाया जा सकेगा।
- यदि आप गर्भावस्था में हैं या गर्भधारण करना चाहती हैं तो Pankreoflat Tablet आपको नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए जरूरी है कि डॉक्टर कहे तभी इस दवा का सेवन करें।
- स्तनपान कराने की अवस्था में भी इस बात का ध्यान रखें कि अपनी इच्छा से दवा को शुरू व बंद ना करें। Pankreoflat Tablet के सेवन से आपके बच्चे को भी क्षति पहुंच सकती है। यदि डॉक्टर उचित समझे तो डॉक्टर की देखरेख में ही दवा ले।
- यदि आप अन्य बीमारियों के कारण अन्य दवाइयों, हर्बल, सप्लीमेंट आदि पहले से ही ले रहे हैं तो ऐसी स्थिति में Pankreoflat Tablet लेने से पहले डॉक्टर को जरूर बताएं। यह चिकित्सक इतिहास पर निर्भर करता है,की Pankreoflat Tablet आपके लिए सुरक्षित है या नहीं।
- Pankreoflat Tablet के सेवन के साथ शराब का सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें। यह आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है और आपके इलाज के प्रभाव को बदल भी सकती है।
- यदि Pankreoflat Tablet लेने के बाद आपको कब्ज की समस्या अधिक हो जाए तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए तथा अपने खाने में फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए।
- Pankreoflat Tablet के लेने से मुंह में जलन हो सकती है। दवा को मुंह में नहीं रखना चाहिए । सीधा पानी के साथ निगल जाएं, दवा को तोड़े, कुचले, मसले व चबाए नहीं ।
- Pankreoflat Tablet लेने के बाद यदि आपको पेट दर्द की समस्या हो जाए और लंबे समय तक बनी रहे तो ऐसी अवस्था में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- यदि आपको Pankreoflat Tablet के किसी भी तत्व या घटक से एलर्जी है तो इस दवा का सेवन न करें।
- यदि आपको Glucose and galactose असहिष्णुता या फिर अग्न्याशयी में संक्रमण है, तो Pankreoflat Tablet का सेवन न करें ।
Pankreoflat Tablet लेने से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर :
उत्तर:Pankreoflat Tablet एक संयोजन दवा है जो Pancreatin (170 mg) + Dimethicone (80 mg) दो सक्रिय तत्वों के मिश्रण से बनाई गई है । इस दवा का उपयोग पेट से संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है ।
उत्तर:Pankreoflat Tablet एक प्रभावी दवा है । यह दावा मुख्य रूप से भोजन पचाने में सहायक है और इसके अलावा सूजन,पेट दर्द , ब्लोटिंग और गैस बनने जैसी समस्याओं तथा डाइजेस्टिव सिस्टम से संबंधित परेशानियों को कम करने के लिए उपयोग की जाती है। यह ब्लोटिंग में राहत प्रदान करती है तथा गैस को आसानी से पास करने के लिए अनुमति देती है ।mएंजाइमों के कारण होने वाली अपच की समस्या के समाधान में भी लाभदायक है।
उत्तर:Pankreoflat Tablet के कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं है परंतु कुछ सामान्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे पेट में गड़बड़. सूजन, दस्त, चिंता । यदि यह साइड इफेक्ट लंबे समय तक बन रहे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
उत्तर: जी नहीं, Pankreoflat Tablet एक सुरक्षित दवा है । इस दवा के सेवन से लत लगने की संभावना नहीं होती।
उत्तर:Pankreoflat Tablet को सुरक्षित रखने के लिए कमरे के तापमान पर, गर्मी और सीधे प्रकाश से दूर रखना चाहिए । छोटे बच्चों तथा पालतू जानवरों से दूर रखें ।
उत्तर: यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान कराती हैं, को ऐसी अवस्था में Pankreoflat Tablet लेना आपके लिए असुरक्षित हो सकता है। सही होगा कि डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही ले। इससे आपके बच्चे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं।
उत्तर:Pankreoflat Tablet की खुराक डॉक्टर के निर्देश अनुसार खाने के साथ, पानी के साथ ले सकते हैं। दवा को चबएं तोड़े, मसले या कुचले नहीं, सीधा निगल ले । एक समय में एक ही खुराक ले डबल डोज नहीं होना चाहिए।
उत्तर: जी हां,Pankreoflat Tablet एक सुरक्षित दवा है । दवा लेने के बाद मानसिक संतुलन बना रहता है । ड्राइविंग या मशीन चलाना आपके लिए सुरक्षित है । इसके अलावा आप कोई भी ध्यान केंद्रित करने वाला कार्य कर सकते हैं।
उत्तर:Pankreoflat Tablet का प्रभाव दवा लेने के 15 से 20 मिनट के भीतर शुरू हो जाता है । अलग-अलग व्यक्तियों में यह भिन्न भी हो सकता है।
उत्तर:Pankreoflat Tablet एक स्वस्थ लिवर, किडनी व हृदय के लिए सुरक्षित दवा है। यदि आपको लिवर किडनी या हृदय से संबंधित कोई समस्या है तो डॉक्टर की सलाह से ही ले
Read More: Lacto Calamine Lotion in Hindi || Betnovate-N in Hindi || Cypon syrup in Hindi
References:
1) Pankreoflat Tablet Uses & Side Effects in Benign Diseases of the Oesophagus: Click Here
2) Pankreoflat Tablet Exploring Therapeutic Digestive Enzyme Landscape in India: Click Here
3) Pankreoflat Tablet Medical uses: Click Here